‘टॉकीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म की दिल्ली में शानदार लॉन्चिंग
दिल्ली। कोरोना काल में लोगों से दूर हो चुका सिनेमा अब धीरे धीरे ही सही, दर्शकों के करीब आता दिख रहा है। इसकी वजह थियेटरों का खुलना है। हालांकि, कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफार्म पर कई फिल्में रिलीज हुईं और लोगों का भरपूर प्यार पाने में कामयाब भी रहीं। डिजिटल प्लेटफार्म पर फिल्मों एवं दर्शकों की बढ़ती संख्या से उत्साहित होकर पिछले 15 वर्षों से फिल्म वितरण की दुनिया की अग्रणी कंपनी बिग कर्टेन इन्फो मिडिया प्राइवेट लिमिटेड भी हाईब्रेड ओटीटी प्लेटफॉर्म टॉकीज लेकर आ रही है। इसका लान्च कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के होटल ललित में आयोजित किया गया!
जिसमें ‘टॉकीज’ से जुड़े कई कलाकार एवं डायरेक्टर शामिल हुए। लान्च कार्यक्रम में एक्टर आर्यन विकल एवं करण मान, ‘मकबूल’ एवं ‘मिर्जापुर’ फेम शाजी चौधरी, अभिनेत्री सुप्रीति बत्रा, निर्देशक अनिल शर्मा एवं निर्देशक हनी रावत मौजूद थे।
पिछले डेढ़ दशक से निर्माता, एग्रीगेटर और वितरक के रूप में भरपूर उपलब्धियां बटोर चुके उद्योग स्टीवर्ट शकील हाशमी कहते हैं कि हमारा उद्देश्य न केवल दर्शकों के साथ आकर्षक सामग्री साझा करना है, बल्कि देशभर के दो तिहाई शहरों तक पहुंचना है, ताकि हम मनोरंजन उद्योग में व्याप्त अंतर को भर सकें।
टॉकीज को मंच प्रदान करने में कई प्रमुख हस्तियों का योगदान रहा है। इनमें वित्तीय स्टार्ट-अप के साथ 20 से अधिक वर्षों का व्यावहारिक अनुभव रखने वाले मुंबई विश्वविद्यालय से एमबीए बायजू सी नायर जैसे दूरदर्शी और रचनात्मक व्याक्ति शामिल हैं, वहीं पिछले 15 वर्षों से आईटी गीक और स्टॉक मार्केट पेशेवरों के लिए धन सृजन विचारों के लिए पहचाने जाने वाले तरुण संगतानी भी हैं जो आईटी, मीडिया और स्टॉक के लिए एक वित्त और लेखा स्नातक हैं। मोतीलाल ओसवाल, कोटक सेक्टर, शेयर और रेलिगेयर जैसे शीर्ष कॉर्पोरेट के साथ एक लंबा व्यवसाय विकास कैरियर रखने वाले पेशेवर व्यापारी यतिन राव शामिल हैं, तो पोस्ट-प्रोडक्शन तकनीकी पहलुओं में विशेषज्ञ और फिल्म को प्रचार और रिलीज के लिए तैयार करने में महारत रखने वाले एवं पोस्ट प्रोडक्शन में एडवांस डिप्लोमा प्राप्त लाइक अहमद हाशमी का भी साथ मिला है।
सवाल यह है कि बाजार में पहले से ही विभिन्न ओटीटी खिलाड़ी मौजूद हैं, तो फिर टॉकीज के साथ क्यों जाना है? इस संबंध में शकील हाशमी कहते हैं कि इसलिए क्योंकि हम न केवल खुद को टियर 2/3 शहरों तक सीमित कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्रीय भाषा में भी बना रहे हैं। साथ ही इच्छुक अभिनेताओं और निर्माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी के साथ नए क्षेत्रों की खोज कर रहे हैं। कह सकते हैं कि आकर्षक कहानी कहने के रूपों को लॉन्च करने से लेकर कई डिजिटल रूप से सभी वर्टिकल में एलईडी इनोवेशन हमें दूसरों से अलग बनाता है। यही वजह है कि टॉकीज अब प्ले स्टोर और IOS पर लाइव है।
शकील हाशमी कहते हैं कि बॉलीवुड का आकर्षण कभी नहीं मिटेगा और इसलिए हमें बिना किसी गड़बड़ के सभी ब्लॉक-बस्टर फिल्में अपने प्लेटफॉर्म पर मिल गईं। वैसे, टॉकीज ने दर्शकों की जेब पर अपनी सदस्यता दर को हल्का रखने की योजना बनाई है। कह सकते हैं कि ओटीटी प्लेटफार्म पर हम बड़ा विस्फोट करने जा रहे हैं, चाहे वह टाई-अप हो, टीवी प्रचार हो, सोशल मीडिया प्रचार हो, प्रत्यक्ष बिक्री हो, हमारी 360 डिग्री प्रचार रणनीति एक भी कसर नहीं छोड़ेगी।
बता दें कि टॉकीज का लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक कम से कम 15 लाख मोबाइल फोन पर लाइव होना है और अगले पांच वर्षों (2025 तक) में 50 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा देने का लक्ष्य है।
——-Fame Media – Wasim Siddique
SVMT Music presents “Ek Raah” in association with Creative Khayal
Song unveiled by Raghav Juyal & Madhurima Tuli
Cast – Tabish Pasha & Palak Shah, Singer – Tabish Pasha, Music &, Lyrics – Sumit Sharma, Directed and shot by Dhruwal Patel
“Ek Raah” is high on its musical richness, its subtlety and its uncanny ability to reach deep within hearts of the audience. The song will make the listeners embark into a blissful world of tranquil music & magnificent ambiance. This heart-melting dark romantic song is touted to be the “love anthem” of the year.
Unveiled by Raghav Juyal & Madhurima Tuli.
It is a blend of melody and romance. The song will help you explore the enchanting world of thoughts and emotions.
Shrikant Tuli, Founder/ CEO of SVMT Music says “Ek Raah is a testament of our hardwork and our will to present something unique to our audience. We have tried to explore emotions of love in different ways. Hope the audience likes it”
Tushar Shah, Founder/ CEO of Creative Khayal says “Ek Raah is unique, It’s a first in India in terms of the shooting of a music video. Yes it’s dark trippy, trance & you are going to fall in love with it”
Music composer and lyricist Sumit Sharma quotes saying “It took us a while to finalize the music and lyrics. We wanted to give our audience something they have never seen and heard before yet make it acceptable. Ek Raah is a testimony of our hard work”
Directed and shot by Dhruwal Patel says “Today the audience is more open to viewing more experimental content. The mood of the video is dark and trippy. When attempting such a genre, it is paramount to keep it dark and trippy enough for people to like it”
Tabish Pasha who has sung the song while featuring in it as well says “Ek Raah is my best work so far. As an artist, I crave to experiment more and challenge myself. Ek Raah was certainly a challenge that got the best out of me”
Featuring in the song Palak Shah says “I had a great experience working with everyone. So focused, creative, and hardworking. I hope the audience loves it as much as we do”
अक्षय भोसले के प्रोडक्शन हाउस ‘विले मीडिया’ ने अपने पहले प्रोडक्शन के साथ सफलता हासिल की
अंकित तिवारी और बंदना शर्मा द्वारा गाया गया विले मीडिया का पहला प्रोजेक्ट, “एक मोहब्बत” लॉन्च होने के बाद एक दिन में 1,000,000 बार देखा गया। इस परियोजना में पंड्यास्टोर के प्रसिद्धि अक्षय खरोदिया, एमटीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की प्रसिद्धि सनाया पिठावाला और अभिनेता अनमोल वर्मा ने अभिनय किया। सफलता को देखते हुए, विले मीडिया के निर्माता, अक्षय भोसले ने महामारी के कारण चल रही स्थिति में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मित्रों, बांद्रा में एक पार्टी का आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें से कुछ का नाम: अभिनेता करण कुंद्रा, अभिनेत्री योगिता बिहानी, ऑल्ट बालाजी क्रिएटिव हेड अंकुर दुवेदी, अभिनेता भूषण प्रधान और कई अन्य थे। केक काटने के साथ पार्टी को शुरू किया गया। निर्माता अक्षय भोंसले ने मुख्य कलाकारों के साथ एक मिलियन हिट की पहुंच को चिह्नित करते हुए बहुत बड़ा तीन स्तरीय केक काटा।
यह स्वादिष्ट स्नैक्स, लाइव संगीत और स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ एक यादगार कार्यक्रम बन गया। मशहूर हस्तियों को लाइव संगीत के सूर पे डांस करते हुए देख गया, मुख्य कलाकारों ने मिठाइयों को एन्जॉय करते हुए भी देखा, जिससे यह याद रखने का दिन बन गया, साथ ही कुछ ही समय में मशहूर हस्तियों की तस्वीरें और वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गए। ये एक धूमधाम और एक यादगार आयोजन साबित हुआ।
विवादित बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीसा खान ने टीवी पत्रकार से रचाई शादी, इमरान हाशमी संग कर चुकी हैं काम
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘आईना’ की एक्ट्रेस अलीसा खान ने टीवी पत्रकार वसीम अख्तर से हाल ही में निकाह किया है।
अभिनेत्री अलीसा खान की मानें तो वसीम अख्तर से उनकी मुलाकात वर्ष 2011 में एक फिल्म इंटरव्यू के दौरान हुई थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा। दोस्ती होने के कुछ सालों के दौरान यह प्यार में तब्दील हो गई। कुछ समय पहले ही अलीसा खान और वसीम अख्तर ने निकाह का फैेसला लिया।
अलीसा खान ने बताया कि ‘माय हजबैंड्स वाइफ’ वर्ष 2011 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड ड्रामा थी, जिसका निर्देशन विनोद छाबरा ने किया है। इस फिल्म में रति अग्निहोत्री, शक्ति कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जबकि उन्होंने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान वसीम अख्तर ने अलीसा खान का पहला बड़ा इंटव्यू लिया था। यही से प्यार का बीज दोनों के दिलों में पड़ा था। यह प्यार अब शादी में बदल गया है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीसा खान कुछ महीने पहले बड़े बुरे दौर से गुजर रही थीं। उन्हें दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में चिलचिलाती धूप में सड़कों पर घूमता देखा गया था। जानकारी सामने आई थी कि उनके घरवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया था।
खबर यह भी आई थी कि प्रेमी द्वारा निजी वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करने के बाद घरवालों ने बदनामी की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
हुआ यूं कि अलीसा खान के प्रेमी ने उनका निजी वीडियो बना कर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया था। यह बात जब अलीसा को पता चली तो वह गुस्से से बौखला गईं। इसके बाद वह उन्होंने प्रेमी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ठानीं। अलीशा का कहना था कि वह न्याय लेकर रहेंगी।इस पर उनके मां और भाई ने बदनामी का हवाला देते हुए उन्हें चुप रहने की सलाह दी थी, लेकिन अलीसा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई। उन्होंने घरवालों की मर्जी के बगैर पुलिस में शिकायत कर दी थी। अलीशा के इस कदम के बाद घरवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया था। जिससे अब एक्ट्रेस या तो सड़कों पर फिर किसी धर्मशाला में रही थीं।
गौर करने वाली बात यह है कि अलीशा खान कोई छोटी-मोटी हस्ती नहीं हैं। वह गाजियाबाद शहर बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की पोती हैं। वह दक्षिण भारत की कई फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, इनमें से एक इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘आईना’ भी है।
भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह दुर्लभ बीमारी के शिकार मासूम अयांश से मिले, किये आर्थिक मदद
16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के लिए लोगों से भी मदद करने की गुहार लगाई गुंजन सिंह ने
पटना : सिर्फ 10 महीने का मासूम बच्चा अयांश एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गया है। स्पाइनल मस्कुलर स्ट्राफी बीमारी से पीड़ित है। अयांश को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन एक डोज की जरूरत है। यह खबर सुनकर भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह अयांश से मिलने पहुंचे, आर्थिक मदद किये और लोगों से अपील किया कि जिससे जितना संभव हो बच्चे के इलाज के लिए मदद करे ताकि 16 करोड़ की व्यवस्था हो जाए और उस बालक को वह इंजेक्शन लगाया जा सके, जिससे उस मासूम की जान बच सके।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये भी लोगों से गुहार लगाई है कि लोग मदद करें। उन्होंने लिखा है “जीवन मांगे अयांश। इस बच्चे को 16 करोड़ के इंजेक्शन की ज़रुरत है। आप लोग य़था शक्ति मदद करें।”
गुंजन सिंह ने बच्चे को गोद मे लेकर खेलाया और सभी से गुजारिश करते हुए कहा कि मेरी तरफ से एक निवेदन है। अयांश मात्र 10 महीने का है वो एक दुर्लभ बिमारी से जुझ रहा है। इस बिमारी मे शरीर का अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है। अयांश 10 माह का तो हो गया है पर अभी भी नवजात की तरह है। इसका सिर्फ एक इलाज है 16 करोड रुपए का एक इंजेक्शन है। इतनी बड़ी रकम जुटाना बहुत मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। यह रकम आप लोग की मदद और सहयोग से सम्भव हो सकती है। बच्चे की जान बचाई जा सकती है। बच्चे की जिंदगी अब आप लोग के हाथो में है। जितनी राशि से सम्भव हो आप उतनी रकम से मदद करे। इस मासूम बच्चे के इलाज के लिए गुंजन सिंह लोगों से मदद मांग रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये भी वह लोगों से मदद करने की अपील कर रहे हैं।
जो भी अयांश को बचाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं, वे अयांश के पिता द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अयांश सिंह के नाम से खुलवाया गया
खाता में सहयोग राशि जमा करें।
उसकी जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर मदद कर जो भी राशि चाहें वह भेज सकते हैं. –
नाम- Aayansh singh
खाता संख्या- 5121176175
IFSC – CBIN0282384
बैंक का नाम – Central Bank of India
Google Pay No. 9431089721