World Human Rights Day 2020’s grand celebration was held in Mumbai. The Programme Of National Convention On Create Health Awareness How to Avoid Covid-19, Amongst Human Beings was successfully organised by Progressive Foundation Of Human Right. The Conference was well attended by many Bollywood Celebrities and Politicians who came together to grace this occasion. Many invitees gave formal speech and suggested their awareness on Covid19. Guest Speakers’ opinion was highly appreciated by all the invitees.
Progressive Foundation Of Human Rights is the organisation working in India for last several years under the leadership of President Shri Rakesh Pandey, who also made the inaugural speech on this popular occasion. He is the brain and bank behind this powerful organisation, which is working non-stop for our country.
The theme of Human Rights Day 2020 is to “Recover Better – Stand Up for Human Rights”. This chosen theme is in sync with the Covid pandemic. It focuses on creating equal opportunities for everyone and addressing the failures and disappointments we all were exposed to due to Covid -19. The agenda is to use the day as an opportunity to reaffirm the importance of human rights so as to be able to rebuild the world that we seek, for achieving global solidarity, thus advocating shared humanity across communities.
The COVID-19 pandemic will change the way we celebrate, but it doesn’t mean we can’t celebrate. The changes you make will depend on where you live. Always follow your local or national guidelines.
The prestigious guest who honoured the occasion with their presence include Dr. Umakantanand Saraswati Ji Maharaj Parampujya Mahamandaleshwar, Shri. Mukesh Pandey (Guest of Honour) Chairman,Human Rights Violations Control Cell, Shri. Gautam Rama Balwante (Guest of Honour) Shiv Sena Vibhag Pramukh -Navi Mumbai, Shri.Lawrence D’Souza Renowned Film Director, Nitin Waigankar (LIC), Ms. Kiran Acharya Famous Film Actress, Shri. Nirmal Singh Business Icon, Shri. Dilip Sen Renowned Music Director, Shri.Sunil Pal Renowned Comedian, Shri.Dev Pagli Renowned Singer,
Others prestigious team include Pankaj Jairath Co-ordinator, Ali Khan (Film Actor) President PFHR Mumbai, Lalji Yadav In- charge Mumbai, Jigna Sheth Coordinator Women’s Wing, Dilip Sen Senior Member Executive Council PFHR, Darshan Singh President Malad, Rajesh Mittal Coordinator Mumbai, Murli Lalwani Member, Manoj NathwaniMumbai,, Umar Khan Org. Secy .Mumbai, Gopal Raghav Dy. Coordinator, Ashwin Thakkar Associate Coordinator, Taresh Sabharwal-Event Coordinator & R.S. Kushwaha.
फीचर फिल्म “नेटुआ” का पोस्ट प्रोडक्शन संपन्न
बहुभाषीय फीचर फिल्म “नेटुआ” का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुआ उक्त जानकारी फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि फिल्म हमारी परिकल्पना से भी बहुत अच्छी बनी है,निश्चित रूप से फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी ।
फिल्म की शूटिंग दिल्ली के विभिन्न लोकेशन पर की गई है निर्देशक सागर सिंह ने दावा किया कि लोकनर्तको के इस पहलू को शायद ही बॉलीवुड के कोई भी फिल्मकार ने पहले दिखाने का प्रयास किया हो
फिल्म के निर्देशक ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी जमाने में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेई जी भी “नेटुआ” नाटक के माध्यम से लोकनर्तको की समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है जिसके लिए उन्हें जनमानस का अपार प्यार व प्रशंसा मिल चुका हैं ।
फिल्म के निर्माता बीएन तिवारी ने बताया कि फिल्म बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी, फिल्म से जुड़ी लगभग 95{61307dbfb632870ba326f6322853bd3ffea5b163e9c789324eea2723926c15c1} कार्य संपन्न हो गया है और फिल्म रिलीज को लेकर हमारी किसी बड़ी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ समझौता भी हो गया है जिसके बारे में बहुत जल्द आप सबों को जानकारी दूंगा ।
बड़े ओटीटी के साथ आने से फिल्म व्यापक पैमाने पर रिलीज होने जा रही है,उन्होंने यह विश्वास दिलाया की फिल्म का निर्माण काफी अच्छा हुआ है जिससे हर तरह के दर्शक वर्ग को फिल्म पसंद आएगी और वो कहानी से जुड़ पाएंगे उन्होंने बताया कि हमने रंगमंच के प्रतिभावान कलाकारों को लेकर फिल्म बनाया है और सबो ने अपना 100{61307dbfb632870ba326f6322853bd3ffea5b163e9c789324eea2723926c15c1} दिया है फिल्म के गीत व संगीत भी काफी कर्णप्रिय हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी ।
फिल्म में मुख्य भूमिका टीवी अभिनेता सौमित्र वर्मा , कुलदीप मेहता,अंजलि सिंह,नीतू चौहान, प्रतीक गोयल, आर्यन आर्या,अक्षित राजपूत, गौरव वर्मा योगेश है अन्य भूमिका में सोनम तिवारी, लवकांत सिंह,रामानंद पासवान,भीम सिंह ,अखिलेश पांडेय ,पार्वती है।
फिल्म के डीओपी अनंत झा कैमरा सचिन व मेकअप मैन दीपक सिंह है
From producing traditional music to working with the biggest artists in the industry, Sufiscore has maintained its flagship position as the platform for music and heritage.
With their exemplary vision, Sufiscore is a name to reckon with in the music industry. With their impeccable taste for music, quality and determination, Sufiscore continues to foster a strong community of music lovers.
Their latest track “Muraliya” is sung impeccably by Shreya Ghoshal. Told through beautfiul lyrics from Shradha Pandit and sophisticated electronic production from Salim-Sulaiman and Raj Pandit, it is a unique experience. The track maintains its soul through the ‘jugalbandi’ provided by flautist Paras Nath and tabla player Ojas Adhiya.
The album Bhoomi 2020 continues to provide hit after hit and we cannot wait for the next release. Sufiscore’s emphasis on quality music is upheld by the calibre of the artists involved in this project. Both the music and visuals are electrifying and with continued collaborations, Sufiscore will continue to cement its place in the music industry.
प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा शशि थरूर की नयी पुस्तक “द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग” को किया गया लॉन्च
23 नवंबर 2020, कोलकाता: शशि थरूर की नयी पुस्तक “द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग” को ‘‘प्रभा खेतान फाउंडेशन’’ की तरफ से ऑनलाइन सत्र ‘किताब’ के समारोह में लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हामिद अंसारी (देश के पूर्व उपराष्ट्रपति), फारूक अब्दुल्ला (अध्यक्ष, जेएंडके नेशनल कॉन्फ्रेंस), डेविड डेविडर (उपन्यासकार और प्रकाशक), पवन के वर्मा (पूर्व राज्यसभा सांसद और राजनयिक), मकरंद परांजपे (निर्देशक), लेखक शशि थरूर ने इस समारोह में “द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग” लिखने के लिए अपनी प्रेरणा को विस्तृत रूप से समारोह में शामिल सम्मानीय अतिथियों के समक्ष साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने इस गहन शोध कार्य को पढ़ने के लिए किताब से जुड़ी कई अहम जानकारी दी।
एलेफ बुक कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में एहसास की तरफ से महिला सुश्री अप्रा कुच्छल ने इसे लांन्च किया और पत्रकार करण थापर द्वारा पूरे कार्यक्रम को संचालित किया गया। इस वेब इवेंट में भारत के वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रकाश डालती शशि थरूर की 22 वीं पुस्तक के बारे में चर्चा और आलोचनात्मक मूल्यांकन के लिए देश -विदेश से बड़ी संख्या में अतिथि शामिल हुए।
सभी मेहमानों ने शशि थरूर की नवीनतम पुस्तक और भारत से संबंधित कई मुद्दों पर गंभीर बहस को गति देने को लेकर इस पुस्तक की काफी सराहना की, क्यों कि इस पुस्तक के जरिये वे कुछ मूल अवधारणाओं जैसे राष्ट्रवाद, देशभक्ति, नागरिक राष्ट्रवाद, भारत के विचार और अन्य लोगों के बारे में विस्तार से बताने से वे नहीं कतराए।
श्री हामिद अंसारी ने जीवंत चर्चाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा: इसमें एकग्र भारत के विचार के लिए एक भावुक दलील को शामिल किया गया है, इसमें पहले की उन विचारधाराओं जो अब लुप्तप्राय है इसके जरिये कल्पनाशील मानदंडों पर प्रकाश डालने की कोशिश की गयी हैं। शशि थरूर ने इस पुस्तक में स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय गणतंत्र के बाद के सात दशकों में समझे गए भारतीयता के आवश्यक तत्वों पर पाठकों का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की है। मुझे इसमें देशभक्ति पर निबंध विशेष रूप से ज्ञानवर्धक लगे। पुस्तक का विश्लेषण व्यापक है।
किताब के प्रकाशक एलेफ बुक कंपनी के डेविड डेविडर ने कहा: मुझे उम्मीद है कि हर भारतीय इस किताब को अवश्य पढ़ेगा। इसमें एक उल्लेखनीय रूप से सीखा भी दी गयी है, यहां तक कि इसमें मूलभूत विचारों और अवधारणाओं के साथ राष्ट्रीय मूल्यों के अध्ययन को शामिल किया गया है। यह पुस्तक दुर्लभतम-दुर्लभ ‘अपरिहार्य’ श्रेणी में आती है – ऐसी पुस्तकें जिनके बिना आप काम नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है कि लोग इस पुस्तक को पढ़ने के बाद अब से “पचास साल की लड़ाई” पर चर्चा अवश्य करेंगे।
शशि थरूर ने इस पुस्तक को कलमबद्ध करने से जुड़े कारणों के बारे में बताते हुए कहा: इस पुस्तक में राष्ट्रवाद और देशभक्ति के मुद्दों पर जीवनभर के विचारों, पठन और तर्कों की पराकाष्ठा को शामिल किया गया है जो केवल सैद्धांतिक या अकादमिक नहीं हैं, बल्कि गहन रूप से व्यक्तिगत भी हैं। पुस्तक को भारतीय राष्ट्रवाद के मूल तत्व के लिए एक बुनियादी चुनौती के उदय से प्रेरित किया गया था। यह पुस्तक आज के भारत में विशिष्टता के खिलाफ दुनिया में राष्ट्रीयता की समझ की ओर एक पर्यवेक्षक का नोट प्रस्तुत करती है। भारत के अपने उपनिवेशवाद-विरोधी राष्ट्रवाद ने एक लोकतांत्रिक संविधान में खुद को `नागरिक राष्ट्रवाद ‘ में बदल दिया और फिर इसे अब धार्मिक-सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में बदलने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। इस पुस्तक में प्रमुख विषय भारत से संबंधित होने और भारत का आपके साथ होने की लड़ाई को बनाया गया है।
लेखक अपनी लेखनी के जरिये यह बताने की कोशिश किये हैं कि आज भारत में जिस राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, वह एक ऐसी समग्र दृष्टि है। नागरिक राष्ट्रवाद एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक समाज में भाग लेने के लिए नागरिकों की सहमति से उत्पन्न होता है और लोगों के व्यक्तिगत अधिकारों को सुरक्षित रखता है और इसलिए इसे सभी के ऊपर प्रचारित और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए।
थरूर अपनी किताब में कहते हैं कि देशभक्ति और राष्ट्रवाद अलग हैं। एक देशभक्त अपने देश के लिए मरने को तैयार है जबकि एक राष्ट्रवादी अपने देश के लिए मारने को तैयार है। किताब वेब कार्यक्रम में शामिल कुछ लाइव पैनलिस्ट इस अंतर से सहमत नहीं थे, वे इसे “बौद्धिक उत्थान” कहते रहे हैं।
करण थापर के एक सवाल के जवाब में, फारूक अब्दुल्ला ने कहा: आज हम धर्म, जाति, पंथ और भाषा पर विभाजित हो रहे हैं। क्या हम एक मजबूत भारत बना रहे हैं या इसके बहुत सार को मार रहे हैं! शशि ने इस किताब को लिखने में बहुत अच्छा काम किया है। मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं, अत्याचारी आ सकते हैं और जा सकते हैं लेकिन राष्ट्र जीवित रहते हैं। हमें ऐसी ताकतों से लड़ना होगा जो हमें धर्म, जाति पंथ और भाषा के आधार पर विभाजित करने का प्रयास करते हैं।
कवि और उपन्यासकार परांजपे मारकंड ने कई विषयों पर लेखक से असहमति जताते हुए कहा: आज बहुत ही गर्मजोशी से नये भारत के लिए लड़ा जा रहा है। वहीं काफी पहले से चली आ रही नेहरूवादी आम सहमति जिसके साथ हम में से कई बड़े हुए हैं, अब शायद धूल से भर गए हैं, यह शशि की अन्य किताबों में अलग है और इस पर गंभीर बहस होनी चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत एक ऐसा देश है जो `नागरिक राष्ट्रवाद ‘का पालन करता है। मुझे लगता है कि यह हमारा सभ्यतावादी राष्ट्रवाद ’है और यह हमेशा बहुवचन है। शशि ने भारतीय संविधान को लगभग एक पवित्र ग्रंथ की तरह माना है, जिसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे 103 बार बदला गया है। 42 वां संशोधन, आपातकाल के दौरान धकेल दिया गया, भारत का संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य अचानक एक समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष बन गया। जो आम संपत्ति में विश्वास करता है। हम समाजवादी नहीं हैं। हम अभी एक झूठ, एक पाखंड को जी रहे हैं। आइए हम खुद को किन्नर न बनाएं क्योंकि हमारी सारी राजनीति जातिगत गणना, भाषाई गणना, धर्म और जाति पर आधारित है।
पवन के वर्मा ने इसे एक महत्वपूर्ण पुस्तक पर कहा: शशि ने अपनी मस्तिष्क ऊर्जा को को इस किताब में निवेश किया और इसके जरिये एक दृष्टिकोण पेश किया, जो बहुत प्रासंगिक है। हमारा मानना है कि सभी धार्मिक चरम बुरे हैं, जिनमें इस्लामिक कट्टरवाद भी शामिल है, मैं वास्तव में यह नहीं समझ सकता कि एक देश के लिए एक ‘नागरिक राष्ट्रवाद’ क्या है जो समय की सुबह तक वापस चला जाता है और जिसकी सभ्यता की विरासत कुछ ऐसी है जिसे हमें अनदेखा करना और भारत के किसी भी विचार के लिए योगदान करना बहुत मुश्किल है जिसे हमने हाल ही में बनाया है। हमे किसी भी गैर-सांस्कृतिक बदलाव के खिलाफ विरोध के लिए हमेशा प्रस्तुत रहना चाहिए । श्री पवन के वर्मा ने भारत में धर्मनिरपेक्षता की विकृतियों और बैकलैश पर प्रकाश डाला। हेसैड ने कहा, आज कई भारतीय हैं जो भारत के विचार का निर्माण करने और उन्हें फिर से जांचने की बात सोच रहे हैं – महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया? नेहरू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में भाग लेने के लिए क्यों नहीं लिखा? केवल हिंदुओं के व्यक्तिगत कानूनों को क्यों बदला गया? अध्यादेश द्वारा शाह बानो केस का फैसला क्यों सुनाया गया। ये ऐसे प्रश्न हैं जिनसे हम परिचित हैं। हम आज के समय में वैमनस्य पैदा करने के लिए अतीत को खंगाल नहीं कर रहे हैं। लंबे समय तक ये सवाल कभी नहीं उठाये गये और इसलिए भारत का विचार निर्विरोध रहा। उन्हें अभी उठाया जा रहा है और हमें उनका जवाब देने की जरूरत है। हमारा मानना है कि हमे यह भी सोचना चाहिये कि महात्मा गांधी के इरादे हमेशा अच्छे थे लेकिन हमें यह देखने की जरूरत है कि इसके परिणाम क्या थे।
‘किताब’ कोलकाता के प्रभा खेतान फाउंडेशन का एक ऑनलाइन सत्र कार्यक्रम है, जिसे कोलकाता के सुप्रसिद्ध समाजसेवी संदीप भूतोरिया द्वारा परिकल्पित किया गया है, जो लेखकों, कवियों, बुद्धिजीवियों और विचारकों को अपनी पुस्तकों को लॉन्च करने और विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को साझा करने और इसपर बौद्धिक सुझाव को प्रोत्साहित करने के लिए एक चर्चा मंच प्रदान करता है।
Unified Brainz Celebrated the Success of Men leading by example with Glitz, Glamour & Glory on the occasion of International Men’s Day 2020.
Today on this auspicious day of International Men’s Day which is an opportunity for people everywhere of goodwill to appreciate and celebrate the men in their lives and the contribution made in the society for the greater good of all.
Men often surrender at work and with his family roles for their communities and society. We need to do away with the notion that men don’t cry and rather should encourage them to express their emotions freely being vocal. We need to build a space where men can talk about what they are suffering from, without being judged for being sensitive.
On this Great occasion, the world witnessed the most awaited event “Men Leaders to look Upto in 2020”. A glorious ceremony saw the presence of some most sought after lineup of men leaders who were featured from different walks of life sharing passion journey, which made them men of substance based on nomination and selection through a rigorous evaluation process. The event witnessed the online presence of friends from Bollywood & television industry, international supermodels, diplomats, socialites, business owners, entrepreneurs, media icons & industry leaders along with global subscriber base of Passion Vista. The event had seen wonderful engagement from over 26 countries across the globe as a platform where men leaders joined hands to network and share their opinions about the importance of better health for men and boys.
The Unveiling of this Special Collector’s Edition Magazine “Men leaders to Look Up to in 2020” was organized during an online event through Facebook & YouTube live addressing to the global audience. The magazine was unveiled by Dr GD Singh, Founder & President of Unified Brainz Group & Editor in Chief for Passion Vista Magazine along with the presence of Guest Editor Mr Mahendrasinh Jadeja from London who is an International Business Entrepreneur & Philanthropist.
The Editorial Board of Passion Vista & Unified Brainz Group in association with our Evaluation Partner – CIAC Global & International Chamber partner Asian African Chamber of Commerce & Industry, announced the inclusion of these 25 magnificent men, Aakash Goswami, Adel Singh, Bhavin Patel, Dr Achyut Dani, Dr Anil Kumar Misra, Dr Mustafa Saasa, Dr Sandeep Sekhri, Dr D Panduranga Rao, Dr Patrick Businge, Dr. Ricardo Saavedra Hidalgo, Freddy Daruwala, Gaurav Bargujar, H.E. Fabrice Houmard, Hemen Joshi, Jagdish Shekhar Naik, James Pulham, Lion Dr Kiron, Lord Rami Ranger CBE, Mangesh Amale, Mohammad Ismail Ghazanfar, Peter Cox, Pratik Gandhi, Rachit Agrawal, Rannvijay Singh, Rohan Mehta from various domains in this Special Collector’s Edition.
The editorial board along with our evaluation partner had observed and marked the profiles of men leaders as a brand of high repute and congratulated all men leaders for this achievement to be recommended for this special featured advertorial brand story coverage with the cover page.
This event was conceptualized and produced by Unified Brainz Group, a leading media & publishing house powered by Passion Vista –a Luxury, Lifestyle & Business Magazine in association with International Chamber partner Asian-African Chamber of Commerce & Industry (AACCI). Jointly with CIAC Global as Evaluation Partner, Future Billionaire Network International (FBNI) as supported by partner & World Peace & Diplomacy Organisation (WPDO) as Philanthropic partner along with Gift Hamper Partner – Whiskers (Luxury Men’s Grooming Brand) & Digital media partner Ten News (India), Online Media partner Awesome TV (USA), and PR Partner FAME Media and TVM Communication.