Dr Shyam Kolvekar Exclusive Interview About Story Of Boy Who Never Took Is Shirt Off

Dr Shyam Kolvekar Exclusive Interview About Story Of Boy Who Never Took  Is Shirt Off

Chest wall deformities and corrective procedures: A closer look at Funnel Chest(pectus excavatum) and Pigeon Chest (pectus carinatum)

Shyam Kolvekar

MBBS, MS, MCh, FRCPS, FRCS, FRCSCTh

Funnel Chest

One afternoon during a busy clinic, I saw a young 18-year-old man with his mother. He was tall and slim and appeared extremely shy. His mother, who looked very worried, handed me a letter from his GP which described him as having pectus excavatum. I asked him to remove his shirt so that I could examine his chest, but he was extremely reluctant to do so. His mum said that she would leave the room and told me that he had never removed his shirt in front of any of his family members. When she left the room, I examined him and found him to have quite a deep depression of the sternum. He told me that this made him feel like a ‘freak’ and that he would remain covered up during the summer on the beach and even when he went swimming. His mother later told me that he had few friends and was also surprised that he had not yet had a girlfriend.

What is pectus excavatum and how is it treated?

Pectus excavatum is an anterior chest wall structural deformity characterised by sternal (breast bone) depression. The condition is developed after birth due to an unequal growth of cartilage supporting the sternum. This presses the sternum inwards onto the cardiopulmonary system, creating a classical defect.

Initially, pectus excavatum was treated in the form of the Ravitch procedure, an extensive surgery involving the removal of cartilage, breaking of the sternum and re-joining it together. Following this procedure, the patient would remain in hospital for up to seven days with a recovery period lasting up to six weeks.

The new approach (the Nuss procedure), introduced by Dr Donald Nuss from the USA for children adopts a keyhole technique. We currently offer treatment in the form of the minimally invasive Nuss procedure at our centre. During this procedure, a metal bar, which is pre-designed for a patient’s particular defect, is passed under the sternum through a tiny incision of half a centimetre. It is fixed on the other side with a stabiliser and the sternum is instantly pushed forward to correct the defect. The bar stays in place for up to three years. Following this three-year period, the bar is typically removed during another short procedure. The Nuss procedure is performed under general anaesthesia and takes approximately half an hour from start to finish. The patient will then stay in hospital for one night and can usually return to an office job within a week. Pain control is sometimes needed for patients in the post-operative period. In hospital, we would offer patient controlled analgesia.

This surgery has revolutionised the outlook and recovery time for patients and we are receiving an increased number of referrals from all over the UK and abroad.  We set up our unit in collaboration with Professor Pilegaard from Denmark who has extensive experience in minimally invasive pectus correction surgery. We can offer this surgery to anybody from 16 to 40 years of age.  From 40 years upwards, the cartilage become calcified and the bar may not correct the defect sufficiently.

Below are pictures of the patient described in the above case study.  He is now a confident 19-year-old who is happy to go swimming and now has his first girlfriend!

After: The depression from pectus excavatum after correction by the Nuss procedure (described above).

Before: An image showing the extent of the chest wall depression from pectus excavatum.

Before ———after braces

Before ———after braces

T-Joe Braces

Pigeon Chest

Pectus carinatum (or pigeon chest) is a deformity of the chest wall caused by abnormal growth, and subsequent protrusion, of the sternum (breast bone) and adjacent ribs. Traditionally, pectus carinatum has been treated surgically. In many centres, the modified Ravitch procedure has been adopted for surgical correction. This involves a vertical incision at the area of most severe deformity. This incision allows surgeons access to the sternum and adjacent ribs. Multiple rib cartilage resections are made to shorten the length of deformity and a wedge osteotomy of the sternum is performed. The newly created space at the osteotomy line is filled and the sternum is stabilised with a titanium bar (Scarci, M et al., 2016).

 

Alternatively, pectus carinatum can be treated with the use of orthotic braces. Compressive orthotic places offer a non-invasive solution. These braces take advantage of the malleable nature of the chest wall in adolescents and, therefore, younger patients are typically more amenable to successful correction with orthotics.

Our centre uses a T-Joe bracing system for all pectus deformities. This is a flat-profile brace that can be used during physical activities as it allows unrestricted arm motion. The T-Joe brace can also be worn overnight in bed. Each brace is custom-fit for each patient (Pectus Services, 2019).

Ambadas Pawar And Angelina Pair In Hindi Film Banjaraa

Ambadas Pawar And Angelina Pair In Hindi Film Banjaraa

फिल्म “बंजारा” में अंबादास पवार और एंजिलिना की जोड़ी

फिल्मों के टाइटल इन दिनों काफी आकर्षक रखे जा रहे हैं, अब जल्द ही एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है “बंजारा”. अंबादास पवार और एंजिलिना के अभिनय से सजी इस फिल्म  की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अंधेरी मुंबई में किया गया जहां फिल्म के तमाम कलाकार और टेक्नीशियन मौजूद थे। मीडिया की भारी भीड़ के बीच यहां बंजारा फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई।

हिंदी मूवी बंजारा के प्रोड्यूसर हैं अंबादास पवार जबकि इसे चंद्रमा प्रोडकशन के बैनर तले बनाया गया है। राजेश रामदेव राम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर हैं भीमा जी बी कदम जबकि कास्टिंग में अंबादास पवार और एंजिलिना के अलावा नीलम पांडेय, रामपाल सिंह, रूपाली पवार, साजी खान, चंदन सिंह का नाम उललेखनीय है।

  

फिल्म के निर्माता और मेन लीड अंबादास पवार ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर साधन है। कहानी, इमोशन, एक्शन और म्यूज़िक के साथ साथ इसमें फ्रेश लोकेशन्स भी देखने को मिलेगी। फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ एक बेहतरीन मैसेज भी है। 11 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में संगीतकार गूफी हैं जबकि जावेद अली, मंदाकिनी बोरा जैसे सिंगर्स ने इसमें अपनी आवाज़ दी है। इसके गीत फुरकान वारसी, अभिराज और शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। इसको ऑर्गन एंटरटेनमेंट (राजू कांबले) द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

Saurav Kumar – My film Will Be Based On Lalu Sarkar’s Jungle Raj

Saurav Kumar – My film Will Be Based On Lalu Sarkar’s Jungle Raj

लालू सरकार काल के जंगलराज पर आधारित होगी मेरी फिल्म:सौरभ कुमार

जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है बस कुछ करने का जज्बा होना चाहिए यह कहना है मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले फिल्म निर्माता सौरव कुमार का,एक मध्यवर्गीय परिवार से तालुकात रखने वाले सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंजीनियर और बाद में एस & एस डिस्काउंट मार्केट में प्रबंधक के रूप में किया l

लेकिन यह अपने इस संतुलित जीवन से खुश नहीं थे और वहीं से बतौर उधमी और निर्माता इन की नई शुरुआत हुई,  इनकी कंपनी आयुनो सेल्यूजीन प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में टेलीकॉम, एडवरटाइजिंग एजेंसी और आयूनो प्रोडक्शन टीवी रियल्टी शो और फिल्म निर्माण के लिए कार्य कर रही है l

 

सौरभ ने आयूनो प्रोडक्शन के तहत पहले भी क्षेत्रीय टीवी रियलिटी शो का निर्माण किया है और अब वो हिंदी फिल्म से बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैंl जिसकी घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी फिल्म के निर्माता सौरभ कुमार व उनकी पत्नी आइटम क्वीन व अभिनेत्री सीमा सिंह हैं फिल्म के लेखक सागर झा  फिल्म के लिए अभिनेता दीपराज राणा, मुकेश तिवारी,मुस्ताक खान,पंकज झा राजेश जैश,अनुपम श्याम को अनुबंधित कर लिया गया है और मुख्य भूमिका के लिए  अभिनेता रितेश देशमुख ,आर माधवन, सनी देओल  से बातचीत  अंतिम पड़ाव पर है l संभवत: अक्टूबर माह से झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगीl

सौरभ ने बताया कि यह फिल्म का मुख्य आधार बिहार हैl 1990 के दशक के बिहार का स्वरूप दर्शकों को हमारे फिल्में में देखने को मिलेगा, चुकि मैं भी मूल रूप से बिहार से हूं तो मैं उस वक्त के बिहार से अच्छी तरह वाकिफ हूंl हमारी फिल्म में दर्शकों का संदेश के साथ-साथ  मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है, मूलत: यह एक थ्रिलर फिल्म होगीl चुकि बिहार में उस वक्त लोगों के दर्द को मैंने काफी करीब से देखा है इसलिए मुझे विश्वास है कि  मैं एक अच्छी फिल्म का निर्माण कर पाऊंगा जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगीl

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

If you are looking to add some tadka and thumkas to your mid-week, we suggest you pay a visit to Tap, Royal Plaza, New Link Road, Andheri Lokhandwala, Andheri West on 18th September, 2019  & groove to the tunes of globally renowned DJ, DJ Sheizwood. 
DJ Sheizwood, who has worked with some of the best record labels likes Universal, T-series, Tips, Venus, HMV worldwide etc has stormed the music scenario with his blockbuster singles “Something Something” with Mika Singh, “Tu Dis Da”, “Party Punjabi Style”, “Mere piya gaye Rangoon”, “Haadsa”, “Sutta Mix”, “Supergirl”, “Budha Mil Gaya”,  “Barish Ke Bahane”, “Kya Hua Tera Wada & many more. 
The spacious dance floor comes to life at around 9 pm when patrons hit the dance floor and enjoy the coolest Bollywood tracks. From throwback 90s hits to today’s pataka music, DJ Sheizwood will spin them all at Tap, Andheri.

 

Although it is a great place to hang out all through the week, we suggest you drop in for their Bollywood Nights.
Infact if you are not a fan of dancing, you can still enjoy yourself by just relaxing in your chair, watching the fun and gorging on the Tap’s delicious food & cocktails.

Event details-
Date- 18th September, 2019
Venue- Tap, Royal Plaza, New Link Road, Andheri Lokhandwala, Andheri West
About- Bollywood Retro Night ft DJ Sheizwood.

Aarti Nagpal Launches Vedant Nagpal’s First Music Video album Elephant Head

Aarti Nagpal Launches Vedant  Nagpal’s First Music Video album Elephant Head

आरती नागपाल ने किया वेदांत नागपाल के पहले म्यूज़िक विडियो एलबम ” एलिफैंट हेड ” को लॉन्च
आरती नागपाल ने किया वेदांत नागपाल के पहले म्यूज़िक विडियो एलबम ” एलिफैंट हेड ” को लॉन्च किया, वेदांत इसमें एक्टर, संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर भी हैं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आरती नागपाल ने समाज में बढते अत्याचार और औरतों के साथ हो रही बदतमीज़ी पर एक प्रभावी शॉर्ट फिल्म ‘ एब्यूज ’ बनाई थी। जींस फिल्म को हाल ही में दादासाहेब फाल्के गोल्डन केमेरा अवार्ड से नवाजा गया हैं ,ऊन्हेाने न केवल इस लघु फिल्म में एक्टिंग की थी बल्कि कहानी भी लिखी और निर्देशन भी किया था। अब आरती नागपाल का बेटा वेदांत नागपाल भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है लेकिन सिर्फ बतौर एक्टर हि नहीं बल्कि संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर के रूप में वेदांत ने अपना पहला म्यूज़िक विडिओ लॉन्च किया। वो अपने पर नाना श्री विठट्लदास जी जिन्होंने १९२२ से लगभग ४० फ़िल्मों मे एक कलाकार के अलावा दिगदर्शन और प्रोड्यूस की जीन में से कई फ़िल्मों में उन्होंने संगीत दिया, गीत लिखें, एक्टिंग भी की हैं। वेदांत फ़िल्म इंडस्ट्री में चौथी जनरेशन हैं ।

              

अक्स स्टूडियो प्रस्तुत सिंगल ‘ एलिफैंट हेड ‘ से वेदांत नागपाल इंट्रोड्यूस हो रहे हैं वह इस एलबम के संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर, डायरेक्टर हैं साथ ही वीएफएक्स, प्रोडकशन भी किया। इसके म्यूज़िक विडिओ में आरती नागपाल, वेदांत नागपाल और अनन्या शर्मा नजर आ रही हैं। इसके डिओपी यश जयसवाल, म्यूज़िक कम्पोज़िशन ऋषि सिंह, आरती नागपाल कि बेटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल, सिंगर तिशिका जैन, पेंटिंग विजय लक्ष्मी, प्रोडकशन डिजाइनर प्रिंसी नगडा, कोरिॉग्राफर रुचि शर्मा काकडे, मेकअप जयवंत ठाकरे, हेयर प्रिया जविया और ग्राफिक डिजाइनर त्रीश ठाकुर हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल स्टूडेंट है लेकिन भाई को सपोर्ट करना है तो प्रियांशी ने प्यार से स्टाईलिंग, ड्रेस डिजाइन से सजाया.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित इल्युमिनाटी में इस एलबम की भव्य लॉचिंग पार्टी रखी गई जहां इस एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी. भारी बारिश के बावजूद यहां मेहमानों और मीडियाकर्मियों की काफी संख्या थी। लॉचिंग पार्टी मे शामिल हुए मेहमान राम मिरचंदानी (इरॉस नॉव), विशाल सुदर्शनवार संग पत्नी एल्सा निलाज, गिरीश वानखेड़े, इस्माईल जी, हॅरी वर्मा, ऊसके अलावा उनके ख़ास अहमदाबाद से आये हूए द्वारकेश डिवाईन के पार्टनर केतन शेठ जिसकी आरती ब्रांड ऐबेसेडर हैं वो भी आये हूये थे. सब ने वेदांत की इस पहली कोशिश की खूब सराहना की।

अपने पहले म्यूज़िक विडिओ को लेकर बेहद उत्साहित वेदांत नागपाल ने कहा कि एक बार गणपति विसर्जन की वजह से ट्रैफिक में वह घंटो फंसे थे, उससे प्रभावित होकर उन्होंने एक रात में यह गीत लिखा। इस गीत का थॉट यह है कि अगर गणपति जी आज यहां होते तो क्या सोचते?’
अपनी माता के साथ पीछले दो साल से वो धर में ही मीट्टी के गणपति बाप्पा बनाकर धर में ही विसर्जन करते हैं ।
हिंदी के बजाय अंग्रेजी में इस एलबम को जारी करने की वजह बताते हुए वेदांत ने कहा कि मैं दिल से लिखता और सोचता हूं। यह गाना भी मैंने दिल से लिखा है। मै अंग्रेजी में अपने जज्बात को एक्सप्रेस ठीक से कर सकता हूं।”

अपनी माँ आरती नागपाल के बारे में वेदांत ने कहा कि वही मेरी मां हैं और मेरे पिता भी। उनके सपोर्ट के बिना मै कुछ भी नहीं कर सकता।”
अपने पुत्र के इस पहले कदम से बेहद उत्साहित और इमोशनल आरती नागपाल ने कहा कि अभी तक वेदांत की इंजिनीयरिंग का रिजल्ट भी नहीं आया है, लेकिन फिल्म के तकनीकी क्षेत्र में इसकी रुचि बेहद गहरी है। मेरी शॉर्ट फिल्म अब्यूज में इन्होंने प्रोडकशन का काम किया था। आज दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, विसर्जन की वजह से नेचर के साथ गड़बड़ ना हो,किसी इंसान को कोई परेशानी ना हो। इस विडिओ में यह मैसेज दिया गया है। मै सबसे अपील करूंगी कि ईको फ्रेंडली चीजों को बढ़ावा दें।”
आरती नागपाल इस विडिओ में कत्थक करती हुई भी नज़र आ रही है। इस बारे में इन्होंने कहा “मैंने बचपन में भरतनाट्यम सीखा हुआ है। इस वीडियो में मैने कथक नृत्य पहली बार कुछ ही घंटों की रिहर्सल के बाद किया है।”

वेदांत ने यहां कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी है कि यहाँ कई मेहमान शामिल हुए और सब ने मेरी इस छोटी सी कोशिश को सराहा। सारे मेहमानों ने मुझे इसके लिए ढेर सारी बधाई दी, और मेरा हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विवान उनके कज़ीन भाई का बर्थ डे होने के कारण एक स्पेशल केक काटकर इसका जश्न सब लोगों ने मनाया, विघिका नागपाल भी अपने भाई के सपोर्ट के लिये मौजूद थी।”  इस एलबम के मीडिया प्रचारक हैं मुंडे मीडिया.

….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes