“बाहुबली” जैसी मेगा बजट मूवी “द लीजेंड किंग ललितादित्य” का ऐलान
बॉलीवुड में इस समय ऐतिहासिक फिल्मों का दौर है। दर्शक भी बायोपिक और पीरियड मूवीज को पसन्द कर रहे हैं ऐसे में एक और पीरियड फिल्म का ऐलान हुआ है जो “बाहुबली” जैसी बड़े स्केल की फिल्म बनेगी। इस फिल्म का नाम होगा “द लीजेंड किंग ललितादित्य”। इस फिल्म का कनेक्शन “बाहुबली” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से इसलिए भी जुड़ा हुआ है क्योंकि इसे लिख रहे हैं खुद बाहुबली जैसी मेगा मूवी के लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद, जो मुंबई में हुए इस फिल्म के नाम के घोषणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मुंबई के फाईव स्टार होटल सन एंड सैंड में इस ऐतहासिक अपकमिंग फिल्म का टाइटल लॉन्च किया गया। जो अष्टदश भुजा सिनेमा प्रोडकशन के बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर जयंत सी परंजी ,निर्माता सुरिंदर सिंह ठाकुर, को प्रोड्यूसर ओमकार नाथ शर्मा ,अमित कुमार भारद्वाज,संतोष कुमार सिंह हेड ऑफ प्रोडक्शन हैं और मीडिया पार्टनर और इंडियन ब्रदर्स है। दीप जला कर इस प्रोग्राम की शुरुआत हुई। यहां बिमला राणा चीफ गेस्ट थीं।
फिल्म के डायरेक्टर जयंत सी परंजी तेलगु सिनेमा का बड़ा नाम है। इन्होंने प्रभास जैसे कई स्टार्स को इंट्रोड्यूस किया है। ललितादित्य महाराज पर बनने जा रही इस ऐतिहासिक फिल्म के जरिए दर्शकों को जाग्रत करने का काम किया जाएगा।
फिल्म के सह निर्माता ओमकारनाथ शर्मा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म हिट हो और युवाओं को इंस्पायर करे।
वहीं प्रोड्यूसर सुरेन्द्र सिंह ठाकुर और को प्रोड्यूसर अमित कुमार भारद्वाज भी इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित दिखे।
को प्रोड्यूसर अमित कुमार भारद्वाज ने यहां कहा कि ललितादित्य ने भारत का विस्तार किया। आज की जेनेरेशन तक वीर राजा के कार्यों को पहुंचाना मेकर्स की जिम्मेदारी है। यह फिल्म बाहुबली जैसी बनेगी और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसन्द करेंगे।”
डायरेक्टर जयंत सी परंजी ने यहां कहा कि मुगल ए आजम से लेकर जोधा अकबर तक बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक फिल्में बनी है मगर हैरत की बात है कि कश्मीर पर कोई पीरियड फिल्म नहीं बनी है इसलिए जब यह प्रोजेक्ट मुझे औफर किया गया तो मै इसे करने के लिए तुरंत तैयार हुआ।
हम इसे इंटरनेशनल मार्केट तक ले जाने का प्रयास करेंगे। बाहुबली ने मेगा बजट फिल्में बनाने और इनको अंतरराष्ट्रीय सतह तक ले जाने का रास्ता दिखाया है। हमे खुशी है कि बाहुबली जैसी मेगा मूवी के लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद हमारे साथ हैं।”
लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद ने यहां कहा कि वह किस्मत पर बेहद विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि वह जो भी काम करते हैं दिल से करते हैं।
इस फिल्म के संगीतकार सत्या कश्यप होंगे। फिलहाल इस की पटकथा लेखन का काम चल रहा है एक बार स्क्रिप्ट लिख ली गई तो फिर उसके बाद कास्टिंग होगी। यह काफी रिसर्च का विषय है इसलिए इस पीरियड फिल्म को बनाना अपने आप में एक चैलेंज होगा। मगर दर्शकों को बाहुबली और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों के लेखक से उसी तरह की एक सुपर हिट फिल्म की उम्मीद होगी।
जयहिंद याशी फिल्म्स की सबसे महंगी फ़िल्म है- अभय सिन्हा
आज जबकि भोजपुरी फिल्म बनाना पुरी तरह घाटे का सौदा है ऐसे में जाने माने निर्माता अभय सिन्हा ने अपने बैनर याशी फिल्म्स की 60 वीं फ़िल्म जयहिंद को पूरा कर इसे 9 अगस्त को रिलीज करने की घोषणा कर दी है।याशी फिल्म्स की ये सबसे महंगी फ़िल्म मानी जा रही है जिसका बजट 2 करोड़ दस लाख है।अभय सिन्हा ने एक साथ पांच बड़ी भोजपुरी फिल्म बनाने की भी घोषणा कर सबको चौका दिया है। अभय सिन्हा को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी जारही है। ये फिल्मे हैं। जयहिंद जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं।इसे फिरोज खान ने निर्देशित किया है। दुसरी फिल्म है भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ सईंया अरब गईलेना जिसे प्रेमांशु निर्देशित कर रहे हैं। तीसरी फिल्म है भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव की मुख्य भुमिका वाली फिल्म राजपथ जिसे अनिल अजिताभ निर्देशित करेंगे। अभय सिंहा ने पवन सिंह के साथ एक और फिल्म घातक की घोषणा की है जिसे टीनू वर्मा निर्देशित करेंगे। उनकी एक अन्य फिल्म है राबिनहुड पांडे जिसमें रितेश पांडे और मधुशर्मा की मुख्य भुमिका होगी। इस फिल्म को इस्तियाक शेख बंटी निर्देशित करेंगे। अभय सिंहा की कंपनी याशी फिल्म्स को साफ सुथरी पारिवारिक फिल्में बनाने के लिये जाना जाता है। पिछले साल उनकी फिल्म मां तुझे सलाम, गुलामी और चैलेंज कामयाब फिल्म में मानी जाती है। पेश है अभय सिन्हा से हुयी बातचीत के मुख्य अंश-
याशी फिल्म्स को साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए जाना जाता है।जय हिंद भी क्या इस परंपरा को आगे बढ़ाएगी ?
– बिल्कुल, आप यकीन कीजिये जय हिंद को आप पूरे परिवार के साथ याशी फिल्म्स की दूसरी फिल्मों की तरह परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
-इस फ़िल्म के बजट को लेकर खूब चर्चा है।माना जा रहा है कि याशी फिल्म्स की ये फ़िल्म 2 करोड़ से ऊपर से बनी है?
– जी हां जयहिंद याशी फिल्म्स की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म है।इसका बजट दो करोड़ दस लाख रुपये है।इस फ़िल्म की शूटिंग हमने जोधपुर,अहमदाबाद,लखनऊ और मुम्बई में किया है।
– फ़िल्म के निर्देशक फिरोज खान जी के बारे में क्या कहेंगे?
-फिरोज जी को पहली बार बतौर निर्देशक हमने लांच किया और हमें खुशी है कि जयहिंद के जरिये वे कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरे।
– इस फ़िल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह जी की मुख्य भूमिका है।पवन सिंह जी के बारे में क्या कहेंगे आप?
– पवन सिंह जी कमाल के एक्टर हैं।जयहिंद में 100 प्रतिशत उन्होंने अपना परफार्मेंश दिया है।
– फ़िल्म की नायिका मधु शर्मा जी के बारे में आपकी राय?
– मधु जी हमारे बैनर की लकी हीरोइन हैं।उन्होंने हमारे बैनर की जितनी फिल्में किया सब सुपरहिट हुई हैं।वे लाजवाब एक्ट्रेस हैं।
– इन दिनों भोजपुरी में पाकिस्तान सीरीज की फिल्मों की बाढ़ आई है ऐसे में दूसरी फिल्मो से जय हिंद अलग कैसे होगी?
– हमारी हर फिल्म दूसरी फिल्मो से अलग होती है।हम किसी की कॉपी नहीं करते।जयहिंद का थीम अलग है।आप बस फ़िल्म देखिए आप खुद कहेंगे कि जयहिंद दुसरी फिल्मो से अलग है।इस फ़िल्म को यू ए सर्टिफिकेट सेंसरबोर्ड ने दिया है।
– आज जब भोजपुरी फिल्में बनाना घाटे का सौदा है आप इतनी फिल्में एक साथ बना रहे हैं?
-आपकी बात सही है लेकिन दो चीजे हैं अगर आपको सिनेमा बनाने की समझ है तो भोजपुरी फिल्में बनाना घाटे का सौदा नहीं है। दुसरी चीज है कि मेरी कंपनी सेटेलाईट की नंबर वन बाईंग कंपनी है तो घाटे का तो सवाल ही नहीं।
– आपने अपनी फिल्मों के जरिये भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी और रविकिशन से लेकर रितेश पांडे के साथ भी फिल्में बनाया या बना रहे हैं। पुराने स्टारों से नये स्टारों को क्या सीखना चाहिये?
-सबसे पहले तो नये स्टारों को लगन से काम करना चाहिये। कौन सी फिल्म करें और कौन सी नहीं । पैसे से ज्यादा उन्हे कहानी और प्रोडक्शन हाउस पर ध्यान देना चाहिये।
– भोजपूरी फिल्मों में आज कहानी और क्वालिटी की कमी भी देखी जारही है?
-मैं कभी भी अपनी फिल्मों में क्वालिटी से समझौता नहीं करता। याशी फिल्म्स के साथ जिस फिल्म का नाम जुड़ जाता है मानकर चलिये कि वह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। अगर मेरी फिल्म की कहानी में लंदन है तो उसकी शुटिंग लंदन में ही होगी। जय हिंद की डिमांड विदेश नहीं था इसलिए हमने इसकी शूटिंग जोधपुर,लखनऊ,अहमदाबाद और मुम्बई में किया।
– भोजपुरी फिल्मों से अब भोजपुरी की महक भी तो नदारत है?
– उनकी फिल्मो में आपको भोजपुरी कहीं नहीं नजर आयेगी जो यूपी बिहार से नहीं जुड़े हैं। मैं तो बिहार का ही रहने वाला हूं।
– फिल्म की सफलता के लिये कहानी जरुरी है या स्टार?
-कहानी और उसके बाद उस कहानी के हिसाब से स्टार। मैं पहले कहानी तैयार कराता हूं और उसके बाद निर्देशक मुझे बताते हैं कि मुझे ये कलाकार चाहिये तो मैं उस स्टार और कलाकार को साईन करता हूं।
– आप एक तरफ भोजपुरी मिट्टी की महक की बाते करते हैं और दुसरी तरफ आपकी फिल्मों की शुटिंग विदेश में भी होती है? ये नहीं लगता कि ये दो तरीकेकी बात है?
– जी नहीं, आज भोजपुरी भाषा के लोग पुरी दुनिया में हैं। अगर वहां की कहानी होगी तो मैं जरुर वहां शुटिंग करुंगा और ये मैं समझता हूं जरुरी भी है।
-आप द्वारा कराये जारहे विदेश मे भोजपुरी अवार्ड समारोह की भी बहुत चर्चाहोती है। इस बार ये अवार्ड समारोह कहां होने जारहा है?
– इस बार सिंगापुर में होगा भोजपुरी अवार्ड समारोह। संभवत: सितंबर में यह होगा।
– आप तो स्टार मेकर हैं। आपकी कंपनी टेलिविजन शो भी बनाती है। कौन कौन सा शो बन रहा है इस समय ?
-हमारी एक और कंपनी याशी म्युजिक बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है। ५० लाख से ज्यादा उसके सब्सक्राईबर हैं। दिवानापन मजनुआ तो इस पर छा गया है। इसके अलावा तमाम टेलीविजन चैनलों के लिये हमारी कंपनी शो बना रही है जिसमें बिग मैजिक के लिये बिग मेम साब, रागदरबारी आदि प्रमुख है।
– आज भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी जी रविकिशन जी सांसद हैं। आप भोजपुरी फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिये उन्हे क्या कहना चाहेंगे?
-हम चाहेंगे कि मनोज जी और रविकिशन जी साफ सुथरी पारिवारिक फिल्मों को हर स्टेट में सब्सिडी दिलायें और अच्छी पारिवारिक फिल्मों को मराठी फिल्मों की तर्ज पर मल्टीप्लेक्स में एक शो लगाना अनिवार्य करायें। साथ भी भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसुचि में शामिल करायें।
-चलते चलते भोजपुरी फ़िल्म जयहिन्द के कास्ट एन्ड क्रेडिट के बारे में कुछ डिटेल दे दीजिए ?
– इस फिल्म जयहिंद में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और मधुशर्मा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नजर आयेगी। साथ में होंगी आकांक्षा अवस्थी, प्रियंका पंडित,निधि झा, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, सरवर मीर और संजय पांडे। अभय सिंहा और इसमाईट्रीप.कॉम प्रस्तुत और टनाटन टाकिज तथा याशी फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म जय हिन्द को निर्देशित कर रहे हैं फिरोज खान। फिल्म की कहानी भी खुद फिरोज खान ने लिखी है। फिल्म के निर्माता हैं अभय सिंहा, प्रशांत जम्मूवाला, अपर्णा सिंह, विशाल गुरनानी और समीर आफताब। सहयोगी निर्माता हैं मेड्स मूवीज। फिल्म के कैमरामैन हैं बासू। क्रियेटिव हेड पंकज तिवारी हैं। संगीत दिया है छोटेबाबा, पंकज तिवारी, गोविन्द ओझा और अमन श्लोक ने। गीत लिखा है राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी, गोविन्द ओझा, विवेक बक्शी, सुमित सिंह चंद्रवंशी और शेखर मधुर ने। फिल्म की पटकथा तैयार किया है फिरोज खान, राकेश त्रिपाठी और एस.ए. ने। संवाद लिखा है राकेश त्रिपाठी ने। संपादन किया है गुरुजंत सिंह ने जबकि एक्शन दिया है अंदलिप पठान ने। नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, संजय कोरबे, विन्नी। कला अजय मोर्या का है। पार्श्वसंगीत दिया है असलम सुरती ने जबकि ध्वनि राजीव कुमार का है। यह फ़िल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी।
Mumbai, 7th August 2019: It’s that time of the year, when Mumbai will open its arms for bibliophiles from across the country. Indian authors, Literary Intellects & book lovers will conjure at Lit-O-Fest Mumbai, Mumbai’s only literature carnival that has left an indelible imprint since its very first edition. Lit-O-Fest Mumbai, now in its 5th edition is hosted by GLK Global Events and is more enriching and empowering this year while offering a melange of activities witnessing speakers deliberating on works and ideas through literature, lived experiences, culture, arts and films. To be held at Hill Spring International School, Tardeo, Mumbai on August 10th & 11th, 2019, This two day festival will be focused on offering every writer an equal opportunity and space to be seen, heard and publish. Like its past editions the Litofest Mumbai this year also has a hard-hitting theme for writers, poets and artists to ponder on.
Lit-O-Fest is a one of its kind initiative with a philanthropic perspective as this is an only platform where on-the-spot publishing contracts are signed with deserving authors. The major highlight of this year is Lit-o-Fest Mumbai is launching autonomous publishing arm ‘Lit-O-fest Ink’-, which will help to build a bridge between publishers and un-published authors. The first year of Lit-O-Fest Ink will witness launch books on varied subjects selected from Manuscript Contest 2018. Every year Lit-o-Fest receives approximately 150-200 manuscripts for the ‘Manuscript Contest’ from which 5 books will be launched under Lit-O-Fest Ink. ‘Kavita Sangrah’ by Gaurow Gupta, ‘Me Too’ by Sukanya Mallik, ‘Perspective’ by Kritika Sehgal, ‘Bings of Light’ by Sawan Winchester and ‘Lipstick’ by Bidisha Sarkar are the books that will be launched this year. This year Lit-O-fest has received around 250 Manuscripts from across the globe including countries like Canada, Sweden, UAE etc.
Major highlight of this year is, Lit-O-Fest Living Legend’ award will be bestowed on the legendary Mrs. Pushpa Bharti who will pay tribute to Shri. Harivansh Rai Bachchan & Shri.Dharamvir Bharti for their incredible contribution to literature. Lit-O-Fest Literature Legend Award 2019 for outstanding contribution towards Indian Literature will be given to Shri Ashok Chakradhar. Lit-O-Fest Legend Award 2019 in the field of Journalism- Mr Vinod Dua. Lit-O-Fest Legend Award in the field of Literature- Shri Shesh Narain Singh. Lit-O-Fest Literature Award for Social Issue-based Film Writing for the film Article 15- Mr Anubhav Sinha. Lit-O-Fest Literature Award for Social Issue-based Film Writing for the film Article 15- Mr Gaurav Solanki.
Smita Parikh, Festival Director, Lit-O-Fest and Founder GLK Global Events shares, “Lit-O-Fest is the only global literature festival existing in India out of the several other premium festivals the country hosts across different states. We have an excellent line-up of engaging panel discussions from a humourous discourse with Padmashri Ashok Chakradhar on ‘Chakradhar Ke Chaman Main’ to ‘She the people’ for Women Centric Stories to Mumbai’s top bureaucrats discussing on How Maharashtra State works with ‘Maharashtra Rules’ to Terrorism- A Critical Global Threat’ with Krishna Prakash, and Col. Lalit Rai. All in all, Lit-O-Fest Mumbai is now an eclectic mix of culture, literature and a premium platform to engage eminent people from the country. The Fest will soon expand its global footprint with a Vancouver Chapter soon next year after a successful London Chapter last year”.
The inaugural day with see a poetic perfomance’ titled Rumaaniyat’, by Smita Parikh in conversation with Actor Sushant Singh Rajput. The day further will also see Rhea Chakraborthy, Atika Farooqui and Saima Ahmad and Smita Parikh performing on Bhagi hui Ladkiyan’ A Contemporary Mushaira along with a Live Calligraphy Art demonstration by Artist Salva Rasool and Artist Achyut Palav. Day 1 will also see a panel discussion on on ‘She the people’ for Women Centric Stories by Atika Farooqui, Arfa Khanum Sherwani, Mannu Sandhu and more. Day 2 will see a poetic performance by Pankaj Dubey and Kena Shree on ‘Trending in Love’ with Live charcoal painting exhibition by Charcoal Master Artist Gautam Patole. The event will also see a Book Launch of Ghulam Mustafa Khan Sahab’s book ‘A Dream I Lived Alone’, by eminent speaker Hariharan which will also be one of the major attractions. Legendary best seller Ashwini Sanghi, a constant with Lit-O-Fest Mumbai will be again seen this year in his Intellectual best while sharing his success mantra for writing through his success stories.
The two day fest will unfold several spotlight sessions and hard-hitting discussions on economical and social topics like, Indian Economy Changing Faces with who’s who from Finance & Corporate world. Some more discourses to watch out for are Kiran Nagarkar’s- Reinventing Kabir which will talk about reinventing Kabir in the era of bigotry & unreason. Workshops like ‘how to get published’ by Meghna Pant and ‘The Chatur Chanakya’ by Dr. Radhakrishnan Pillai will be held on the sidelines of Lit-O-fest 2019. A section of the festival is also dedicated to Art & Artists with show titled ‘ A picture speaks thousand words’ being held.
For audience across sections and regions, the festival ensures uninterrupted flow of ideas, live music sessions, interactive workshops and a space to dare, dream and imagine. Like last year, this year’s festival will have the country’s leading authors, artists, singers, filmmakers, bureaucrats and dignitaries as guests and panelists, and will host insightful discussions and delightful cultural events to engage and entertain audiences.
It was Time to experience the perils of Jhatka’s Privileged Night with fashion squad! Exotic cocktails and dance in the midweek was a buzzing affair.
Asif merchant was the opening designer for the newly launched fashion preview nights at Jhatka, the outfits set the mood in, blended with the ambience naturally.
The makeup and styling of the models was perfect to a night life theme. Shakir Shaikh choreographed the high octane sequence artistically and brought about the interiors of the place beautifully.
Nihit Srivastava mentioned “Jhatka is bringing the best of music, dance and now glamour and fashion in Juhu, being the hub of style this is a perfect way to bring the fashionable evenings to add colour to life & experience varied moods of fashion and its quotient. We are encouraging talent of creativity.
Aquib and Aarav say that we keep reinventing, and keep bringing new ideas to entertain people, our stylised evenings will be more glamorous now, we want to create this platform and provide designers and upcoming models opportunities to display their talent.
The evening saw presence of Aziz Zee, Nivedita Basu, Sheela Tiruchi, Akriti Anand, Nihit Srivastava, Aarav Jain, Mayur Wagh, Guna Shetty, Aziz Zee etc .
Aquib Khan celebrated his birthday at the newly opened lounge Jhatka , 462, AB Nair Rd, Juhu Tara, Juhu, Mumbai, Maharashtra 400049. The birthday bash of Aquib Khan, Partner at Jhatka, Juhu was a grand affair. It was a flamboyantly splendid party with glitz, glamour, opulence and loads of love for the birthday boy reflecting from the entire preparations that will be no less than perfect.
A significant chunk of the television industry and some names from the film arena were seen at the birthday celebrations of Aquib Khan including Raj Shetty, Nihit Srivastava, Aarav Jain, Alok Narula, Asif Merchant, DJ llyod, DJ Khushi, DJ Rohit Gida, Amit Pal, Gunabhai Shetty & many more .
Aquib Khan who shined amongst the attendees said “Birthdays are always special. The day becomes further special when you spend the day with your friends and family”