कहर का प्रदर्शन 21 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में
सिनेस्टार गौरव झा अभिनीत भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन 21 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में किया जायेगा। नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का बहुत मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म का वितरण बिहार, झारखंड में खुशी फिल्म्स के सुबोध कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके पहले फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें नायक का रौद्र रूप दिख रहा है। साथ ही सभी कलाकारों को अलग-अलग लुक में दिखाया गया है, जो काफी सस्पेंस पैदा कर रहा है। कहर का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है, जिसपे जबरदस्त डायलाग के साथ फाडू एक्शन भी दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं।
—Ramchandra Yadav (PRO)
पवन सिंह की मैंने उनको सजन चुन लिया का फर्स्ट लुक आउट
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। यह पोस्टर बहुत आकर्षक बनाया गया है, जिसमें पवन सिंह स्टाइलिश बाइक पर सवार पवन सिंह काफी हैंडसम लग रहे हैं। अदाकारा काजल राघवानी भी अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नज़र आ रही हैं। बैक ग्राउंड में समुद्र का किनारा और किनारे पर ऊँची अट्टालिकाएँ बहुत ही रमणीय लग रही हैं।
उल्लेखनीय है कि अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किये हैं । उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान कलाकार अंजना सिंह हैं।
—Ramchandra Yadav (PRO)
‘माई के लालो’ से घबराई सरकार, भोपाल सम्मलेन की अनुमति रद्द की।
सवर्णो के तेज़ चल रहे आंदोलन के साथ ही ‘अखिल भारतीय संतजन परमार्थ सोसाइटी’ द्वारा एक बड़ा स्वाभिमान सम्मलेन १८ सितम्बर को भोपाल के शाहजहानी पार्क में होना तय हुआ था ।
इस सम्मलेन में साधु संतो द्वारा पूर्व से चली आ रही कुछ मांगो को लेकर शांतिपूर्वक ‘स्वाभिमान सम्मलेन’ आयोजित किया जाना था। इस कार्यक्रम की जोर शोर से चर्चायें सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर थी। ये देख कर शायद प्रशासन ने हाल ही में इस सम्मलेन की मंजूरी को निरस्त कर दिया है।
कथित सम्मलेन मे मध्यप्रदेश के जाने माने संत श्री रामगिरि महाराज जी व आक्रामक भाषणों के लिए जाने जाते विख्यात वक्ता दीपक सारस्वत के सम्मलित होने की खबर थी, साथ ही हज़ारो की संख्या में साधु संत सम्मलित होने वाले थे। प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को निरस्त करने का वैसे तो कोई औचित्य नहीं दिखाई देता पर आशंका इस बात की जताई जा रही है की इस फैसले से नाराज सवर्ण समाज अब कोई बड़ा क़दम उठा सकता है या ये आंदोलन कोई अलग मोड़ ले सकता है।
After joining hands with Bollywood’s one of the famous actress Aafreen Sidhu, Anant Jog has also roped in the Saazish Sidhu’s realistic hindi feature film Rangraas as an important character. The shooting of the film has already started and will soon reveal the releasing date.
Based on the realistic and realism situations the film revolves around the struggle and survival of a young girl who lives in Mumbai slum area and her journey from Rajasthan to Mumbai. It is completely a family entertainment film which make any girl to connect with the character as it shows all the real emotions, problems and struggle of a slum ladies and their tough survival. Also, in the film the audience will explore the different kind of love emotions that shows the feeling and reality of life instead of filmi love and fairytale romance.
After one of the big name Madhur Bhandarkar, Saazish is the only young director who chooses the genre of realistic films. The other characters of the film will reveal soon and also it will be presented in the Cannes Film Festival 2019.
चौथे नेशन बिल्डर अवार्ड-२०१८, सम्पन्न हुआ।
रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन एवं रोटरी क्लब मुम्बई वेस्ट कोस्ट ने यह लगातार चौथे वर्ष “नेशन बिल्डर अवार्ड” का समारोह, दहिसर के संजीवनी वर्ल्ड स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस वर्ष इन्होंने ‘पैन इंडिया’ की तरफ नया कदम उठाया, जिसे प्राध्यापकों, विभाग प्रमुख एवं सीनियर शिक्षकों का भरपूर प्रोत्साहन मिला। ११५ शिक्षकों में से ४५ बेहतरीन शिक्षक का चुनाव पैन इंडिया कैटेगरी के लिए किया गया। १३ शिक्षकों का चयन गवर्नमेंट और गवर्नमेंट ऐडेड स्कूलों से रोटरी इंडिया लिट्रेसीय मिशन के गाइडलाइंस के तहत हुआ। गोरेगाँव, मलाड के प्राइवेट व म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के विद्यालयों से ५७ शिक्षकों का चयन किया गया।
७० से ज़्यादा मलाड एवं गोरेगाँव के स्कूलों ने इस वर्ष ‘पैन इंडिया’ के समारोह में भाग लिए।
इन्हें सर्टिफिकेट और मैडल से अपने बेहतरीन कार्य के वजह से सम्मानित किया जाएगा।
चीफ गेस्ट डॉ नितिन कर्मलकर (,सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे के वाईस चांसलर), रोटरी इंडिया लिट्रेसीय मिशन के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ बालकृष्ण इनामदार,श्री वीरेंद्र रावत(फाउंडर ऑफ ग्लोबल ग्रीन स्कुल),आर टी एन सिमा नेगी (प्रिन्सिपॉल संजीवनी वर्ल्ड स्कुल, आर टी एन ज्योती चौधरी (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्ट कोस्ट),आर टी एन विकास उपाध्याय (वन ऑफ द असिस्टेंट गवर्नर फॉर डिस्ट्रिक्ट 3141 और तमाम रोटरी क्लब मुंबई वेस्ट के मेंबर मौजद थे।
—Akhlesh Singh (PRO)