Actor Parth Singh Chauhan Krina Fame Celebrated Raksha Bandhan with Great Fanfare

Actor Parth Singh Chauhan Krina Fame Celebrated Raksha Bandhan with Great Fanfare

क्रीना’ फेम एक्टर पार्थ सिंह चौहान ने रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया

आइए आज हम सभी महिलाओं का सम्मान और रक्षा करने का दृढ़ संकल्प करें: पार्थ सिंह चौहान

बॉलीवुड मूवी ‘क्रीना’ की शानदार सक्सेस से मशहूर हुए फ़िल्म के लीड एक्टर पार्थ सिंह चौहान ने रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया और अपने प्रशंसकों के साथ ही पूरे देशवासियों को भाई-बहन के पवित्र प्रेम और मधुर बंधन के त्यौहार “रक्षाबंधन” के लिये शुभकामनाएं दीं।

इस अनोखे पर्व के संदर्भ में पार्थ सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार मुझे बेहद पसंद रहा है। यह पर्व हमें खुशी और उत्साह देता है। उन्होंने रक्षाबंधन से जुड़ी अपने बचपन की कुछ अनमोल यादों को भी शेयर किया।

  

उनकी बहन डिम्पल पटेल नवसारी गुजरात मे रहती हैं। लेकिन पार्थ कहते है कि वह हर पल मेरे दिल मे रहती हैं। रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार है जो बहन की रक्षा करना एक भाई का फर्ज है, इस बात का एहसास दिलाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, त्याग की भावना का प्रतीक है। यह पवित्र त्यौहार भाई-बहन का एक-दूसरे के प्रति परस्पर स्नेह, प्यार और अटूट विश्वास की याद दिलाता है।”

पार्थ सिंह चौहान इस त्यौहार के संदर्भ में एक खास मैसेज देते हुए कहते हैं “मुझे इस त्योहार की यह बात दिल को छू जाती है कि भाई इस पवित्र बंधन के मौके पर अपनी बहन को हर परिस्थिति मे उसकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा कर एक अनमोल तोहफा देता है। राखी धागों की बनी होती है, लेकिन उन धागों में जो एहसास और जज़्बात भरे होते है, वह भाव बहुत ऊंचे होते है। आईये इस रक्षाबंधन हम संकल्प करें कि हम सभी नारी का सम्मान करेंगे। जिस तरह हम सब अपनी बहनों को सम्मान देते हैं, उनकी रक्षा करते हैं, उसी तरह दूसरो की बहन-बेटी को भी इज़्ज़त दीजीये।”

पार्थ ने बताया कि फ़िल्म क्रीना ने उनकी ज़िंदगी बदल कर रख दी। दर्शको और दोस्तों ने मेरी एक्टिंग पसन्द की मगर मैं अपनी अभिनय क्षमता और ज़्यादा बढ़ाना चाहता हूं। इसलिए मैं थेटर जॉइन करने की योजना बना रहा हूँ।

आपको बता दें कि स्वर्गीय इंदर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शहबाज खान, सुधा चंद्रन और तुनिषा शर्मा के अभिनय से सजी और पार्थ सिंह चौहान की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म क्रिना ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई है।

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए पार्थ सिंह चौहान ने कहा कि मैंने 2 फिल्मो की स्क्रिप्ट पढ़ी है, जो मुझे पसन्द भी आई है मगर मैंने अभी इसको होल्ड पर रख दिया है क्योंकि फिलहाल मैं अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस रखना चाहता हूं। शिक्षा हासिल करना मेरी पहली प्राथमिकता है उसके बाद ही मैं एक्टिंग पर ध्यान दूंगा।

Akhlesh Singh (PRO)

Ilaaka Kishorganj Films Music & Trailer Launched In Mumbai

Ilaaka Kishorganj Films Music & Trailer Launched In Mumbai

इलाका किशोर का ट्रेलर संगीत लांच

झारखंड में झारखंड के कलाकारों से बनी है इलाका किशोरगंज

झारखंड के प्रतिभाशाली कलाकारों को लेकर बनी फिल्म इलाका किशोरगंज का ट्रेलर और संगीत मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच किया गया । संगीतकार व निर्देशक नूतन पंकज की इस फ़िल्म का निर्माण माँ देवरी मोशन पिक्चर्स द्वारा अनुकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।  फ़िल्म के निर्माता हैं रूपेश कुमार अग्रवाल , लीलावती , नूतन शंकर , अजय कुमार सिंह और आर के दास जबकि मुख्य भूमिका में हैं रोहित आर के , शिखा स्वरूप , दीपक लोहार , रूपेश चरण पहाड़ी , आनंद कुमार , विक्रम नांगिया , मोनिका मुंडा , इग्नेश सोनकर , लीलावती व बेबी कृति ।

 

ट्रेलर व संगीत रेड रिबन म्यूजिक द्वारा लांच किया गया है जबकि फ़िल्म को बॉक्स 9 द्वारा सम्पूर्ण भारत मे रिलीज किया जा रहा है । तीन मिनट के इस ट्रैलर में जहां एक्शन के साथ रोमांच भी दिख रहा है वही रोहित आर के और शिखा स्वरूप के रोमांस को भी कर्णप्रिय संगीत के माध्यम से चित्रित किया गया है। खूबसूरत लोकेशन इलाका किशोरगंज की खास विशेषता है। निर्देशक नूतन पंकज ने बताया कि फ़िल्म के कलाकार भले नए हों लेकिन सभी मंझे हुए कलाकार हैं जिनके अभिनय के दर्शक अवश्य कायल होंगे।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Gaurav Sharma, The International Power Lifter Meets Chief Minister Fadnavis

Gaurav Sharma, The International Power Lifter Meets Chief Minister Fadnavis

मुख्यमंत्री फडणवीस से मिले अंतर्राट्रीय पावर लिफ्टर गौरव शर्मा ।

पावर लिफ्टिंग में देश का नाम रोशन करने वाले पावर लिफ्टर महंत गौरव शर्मा ने अपने मुम्बई प्रवास के दौरान आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।  अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे ओलंपियाड में हिस्सा लेने जा रहे गौरव शर्मा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी । गौरव शर्मा के साथ प्रसिद्ध निर्माता वासु भगनानी के अनुज खेमचंद भगनानी भी थे । आपको बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक के प्राचीन नरसिंह हनुमान मंदिर के महंत गौरव शर्मा ने हाल ही में जर्मनी में हुए यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

इस चैंपियनशिप में उन्होंने 242 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। अब वे सितंबर में अमेरिका में लॉस वेगास में होने वाले ओलंपियाड में पावर लिफ्टिंग की तैयारी में जुटे हुए हैं। गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व व‌र्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Education and Medicine Have Become Very Expensive Today – Acharya Vijay Kulchand Surishwar (K.C.)

Education and Medicine Have Become Very Expensive Today  – Acharya Vijay Kulchand Surishwar (K.C.)

आज शिक्षा और चिकित्सा बहुत महंगी हो गई है

— आचार्य विजय कुलचंद सुरीश्वर (के सी)

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, जनकल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं। यह उद्बोधन है घाटकोपर पूर्व (मुंबई) अवस्थित शांति सुधा पार्क के जैन मंदिर के आचार्य विजय कुलचंद सुरीश्वर जी का, जिन्होंने हाल ही में केरल के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ एक मोटी धनराशि और भोज्य सामग्री भिजवायी है। के.सी. बाबा के नाम से लोकप्रिय आचार्य विजय ने एक अनौपचारिक बातचीत में कमजोर पड़ते जाते पारिवारिक/सामाजिक संबंधों/संदर्भों/संपर्कों पर विशेष प्रकाश डाला। अपने गुरु (परमपूज्य) तप गच्छाधिपति प्रेम सुरीश्वर का स्मरण करते हुए के.सी. बाबा ने समाज कल्याण के लिए नयी पीढ़ियों को सजग करने की सलाह दी और कहा कि सिर्फ सफलता हासिल करते जाना ही तरक्की नहीं।

  

..परिवार//समाज में जब तक समरसता नहीं आयेगी, अपनापन नहीं आयेगा, प्रगति कर के भी पिछड़े ही रहेंगे। आज का हर प्राणी धन के लिए हाय हाय कर रहा है। लक्ष्मी की पूजा में ही मगन है।लेकिन उसके घर में जो लक्ष्मी है, वह उपेक्षित हैै, तिरस्कृत है। ऐसे में चैन कहाँ से आयेेगा। जब तक गृृृह लक्ष्मी का अनादर होगा, धन लक्ष्मी नहीं आयेगी। इसलिए नारियों का सम्मान करो।

एम.एस. के नाम से प्रसिद्ध अपने गुरु प्रेम सुरेश्वर को याद करते हुए विजय सुरीश्वर उर्फ के.सी. बाबा ने अगले वर्ष शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में अपने स्वयंसेवी संस्था  “प्रेेेसेवा मिशन” द्वारा कुछ बड़े कार्यक्रम कर नयी योजनाएं शुरू करने की भी बात की। दो वर्ष पहले स्वर्गवासी हुए गुरुदेव प्रेम क जन्म शताब्दी वर्ष बस अगले ही साल शुरु हो रहा है। आगामी २० से २४ मार्च तक इस जैन आश्रम में बहुत बड़े बड़े कार्यक्रमों  के आयोजन होंगे।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Natsamrat Gujrati Film Releasing On 30th August 2018 All Over World

Natsamrat Gujrati Film Releasing On 30th August 2018 All Over World

“नटसम्राट” को जैन संतोंका आशीर्वचन।

३० अगस्त को होगा वर्ल्डवाइड प्रदर्शित।   गुजराती भाषा की बहुचर्चित फिल्म “नटसम्राट” अब प्रदर्शन की तैयारी में है। इसी ३० अगस्त को यह रिलीज हो रही है। गुजराती भाषा की यह पहली फिल्म होगी जो विदेशों में भी एकसाथ प्रदर्शित होगी। गत दिन इस फिल्म के प्रोमोशन को लेकर घाटकोपर (पूर्व), मुंबई अवस्थित जैन मंदिर में एक सभा/आयोजन हुआ। इसमें जैन संत/गुरु के.सी.महाराज ने… गुजराती अस्मिता/कलाधर्म के संरक्षण/संवर्द्धन निमित्त लगे “नटसम्राट” टीम को आशीर्वाद दिया। गुरुजी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में हम अपने पारिवारिक मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। इस दिशा में यह  फिल्म एक सेतु का काम करेगी, ऐसा मेरा विश्वास है, यह सफलता के झंडे गाड़ेगी .. ऐसा मेरा आशीर्वाद है।

   

झामू सुगंध द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं — राहुल सुगंध, जुगल सुगंध, रवीन्द्र तेन्दुलकर व अजय वगदाई। जयंत गीलाटर द्वारा निर्देशित “नटसम्राट”  वी. वी. शिरवाडकर के चर्चित मराठी नाटक (नटसम्राट) पर आधारित है। महेश मांजरेकर शीर्षक भूमिका में नाना पाटेकर लेकर मराठी में “नटसम्राट” बना चुके हैं, जो पचास करोड़ की कमाई करनेवालीवाली ब्लॉकबस्टर बन गयी। इस गुजराती  “नटसम्राट” को आधुनिक पारिवारिक/सामाजिक संदर्भों/संबंधों से जोड़ने की कोशिश की गई है। इसमें शीर्षक भूमिका सिद्धार्थ रांदेरीया ने की है, जबकि नट सम्राट के मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका में मनोज जोशी हैं। मराठी फिल्म में यह भूमिका विक्रम गोखले ने निभायी थी। नट सम्राट की पत्नी की भूमिका जो मराठी में मेधा मांजरेकर ने की थी, गुजराती में वह चरित्र दीपिका (चिखलिया) टोपीवाला ने जिया है। यह वही दीपिका हैं, जिन्हें रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक “रामायण” की सीता के रूप में देखने के लिए आप उतावले रहते थे। पच्चीस वर्षों बाद वह वापसी कर रही हैं। इनके साथ हैं — संवेदना सुवल्का, तस्नीम शेख, विक्रम मेहता, व्यास हेमांग, हेमांग शाह, नैना घसकट्टा, स्मित पंड्या, दीया शाह। पटकथा प्रवीण सोलंकी, संवाद प्रवीण सोलंकी व स्नेहा देसाई के हैं। गीत दिलीप रावल, संगीत आलाप देसाई का है। संपादन दीपक विर्कुड, विलास रानडे व तुषार पारेख, कला निर्देशक संजय धबाड़े और कैमरामैन श्रीधर भट्ट हैं।

——-Akhlesh Singh (PRO)

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes