The film Risk Namaa Is Releasing On 15th_March 2019 In Cinemas

The film Risk Namaa  Is Releasing  On 15th_March 2019 In Cinemas

गुर्जर आंदोलन’ के चर्चित डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर की फिल्म  रिस्कनामा 15 मार्च को होगी रिलीज

फिल्म ‘गुर्जर आंदोलन’ के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में दस्तक देने वाले डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर अब अपनी नेक्स्ट फिल्म लेकर आ रहे हैं, इसकी कहानी के साथ साथ इसका नाम भी बड़ा यूनिक है ‘रिस्कनामा’जो 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

यूट्यूब पर जारी इस फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीजिंग पार्टनर ‘पीवीआर वकाओ’ हैं.

इस फ़िल्म में अभिनेता सचिन गुर्जर डबल रोल के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह उनकी पहली फिल्म है मगर वह दो रूप में दिखाई देंगे शेर सिंह और वीर सिंह के रोल में.  इनके साथ साथ ही अहम भूमिका में अभिनेता प्रमोद माउथो, शाहबाज खान, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, ख्याति शर्मा, जावेद हैदर नजर आएंगे । फ़िल्म की अभिनेत्री अनुपमा प्रकाश, गरिमा अग्रवाल और ख्याति शर्मा का अभिनय लाजवाब है। फिल्म में गरिमा अग्रवाल ने शेर सिंह की पत्नी सरला का रोल किया है जबकि अनुपमा प्रकाश मोहिनी के किरदार में हैं.

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार व डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है। इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘गुर्जर आंदोलन’  बनायी थी जिसकी वजह से अरुण नागर दर्शकों के दिलो मे अपनी एक खास जगह बना चुके है. निर्देशक अरुण नागर का कहना है कि इस फ़िल्म की कहानी अंत तक बांधे रखती है। यह फ़िल्म किसी जाति विशेष या किसी समुदाय विशेष पर आधारित न होकर ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है जो महिला सशक्तिकरण, सदियों से चली आ रही कुरीतियों और नशा के दुष्प्रभाव को दर्शाती है। दरअसल यह सिर्फ एक फ़िल्म नही है बल्कि इसमें जीवन का सार पेश किया गया है ।

फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके मे प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है। वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है.उसे छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है. और यह प्यार क्या गुल खिलाता है, इससे कहानी में क्या टर्न और ट्विस्ट आता है इसको जानने के लिए आपको ‘रिस्कनामा’ देखनी पड़ेगी, जो एक बहुत ही उम्दा फ़िल्म है ।  फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग पूर्वी राजस्थान मे जिला करौली के गाँव दांतका बदनपुरा मे की गई है। जबकि कुछ हिस्से दिल्ली, मुंबई और लोनावला में भी शूट किये गए हैं. फिल्म की शूटिंग ७० दिनों में कम्प्लीट की गई है. राजस्थान के पहाड़ी इलाकों में शूट करना बड़ा मुश्किल रहा.

डायरेक्टर का कहना है कि हम सब की लाइफ में रिस्क होता है यह भी एक रिस्क की कहानी है.’ फिल्म के संगीत को लेकर बेहद उत्साहित डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में ३ गाने हैं. एक आइटम सोंग रानी हजारिका ने गाया है जबकि फिल्म का सबसे खूबसरत गाना ‘इश्क फकीरा’ अल्तमश फरीदी की आवाज़ में है. फिल्म का एक सेड सोंग मोहम्मद इरफ़ान ने गाया है.

https://www.youtube.com/watch?v=FpE19SxLcTY

कीर्ति मोशन पिक्चर्स और सीएसके प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित बॉलीवुड फिल्म ‘रिस्कनामा’ आगामी 15 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

फिल्म के को प्रोड्यूसर प्रियंका गुर्जर, कीर्ति गुर्जर, महावीर फौजी, रवि शर्मा हैं जबकि इसके असोसिएट निर्माता हैं संदीप खरी, शिवांग खरी, इन्द्राणी त्यागी, सुशिल त्यागी, प्रवीण नागर, प्रवीण बंसाला, धीरज कुमार. फिल्म के एडिटर गुर्जर अरुण नागर, डीओपी के एम सुजीत, संगीतकार दुष्यंत और आशीष डोनाल्ड हैं. फिल्म के कोरिओग्रफ़र राका, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सूबे सिंह चंदीला, आर्ट डायरेक्टर प्रीत वंशिका, एक्शन डायरेक्टर मुकेश राठोड़, गीतकार संजीत निर्मल, मेकअप मैन राजेश-प्रवीण बब्बर, प्रोडक्शन डिज़ाइनर राहुल गुर्जर, सुरजीत गुर्जर, लाइन प्रोड्यूसर्स सत्या के सिंह-निशांत शर्मा, पोस्ट प्रोडक्शन एम ए वी स्टूडियो और पीआर एजेंसी वनअप रिलेशंस है.

Ek Aur Khiladi Teaser Out: Govindrao, Adi Irani and Ravikumar Shinde Promise Fans An Intense Martial Art Action Thriller Story On This Diwali

Ek Aur Khiladi Teaser Out: Govindrao, Adi Irani and Ravikumar Shinde Promise Fans An Intense Martial Art Action Thriller Story On This Diwali

Ek Aur Khiladi  teaser out: GovindraoAdi Irani and Ravikumar Shinde promise fans an intense martial art action thriller story on this Diwali.

After Slumdog Karodpati”, actor Govindrao is back with action thriller story titled “Ek Aur Khiladi“. This time he has managed martial art to play the lead role.

This Diwali, Govindrao shall be treated fans with the martial art action thriller of “Ek Aur Khiladi“, one of the much-anticipated films in Bollywood. The Latur based story shooting has done around Latur and Mumbai.

   

The teaser of Ek Aur Khiladi was unveiled to the audience at 27 Feb. 2019 and it has been received with positive responses. Going by the teaser, the film looks like an intense martial artist (played by Jackie Chan martial arts style), who has a tough time accepting his failure in the field.

The two-minute long teaser is a roller-coaster of martial art and action. It also shows Govindrao’s hard training of martial art with Ravikumar Shinde and his teacher Adi Irani . This movie presented by Divine Art Creation, Mumbai

Here’s the teaser:

TRADE Film Muhurat Held In Mumbai Film Based On Human Traficking

TRADE  Film Muhurat Held In Mumbai Film Based On Human Traficking

मानव तस्करी पर आधारित फिल्म “ट्रेड” का मुहूर्त संपन्न

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक से सेजी पालुरन व फिल्म निर्माता व निर्देशक  अनीश शेरोन खान की आगामी मानव तस्करी पर आधारित फिल्म “ट्रेड”का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl

इस अवसर पर इस फिल्म के लेखक- निर्देशक सेजी पालुरन बताया कि हमारी फिल्म समाज में फैल रही कुरीतियों, अपराध के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी समस्या पर आधारित है जिसमें हमलोगों ने वर्तमान सामाजिक दिशा व दशा को केंद्र में रखा है  l फिल्म के निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि हमारी फिल्म दर्शकों को रूटीन फिल्मों से थोड़ा अलग लगेगी सामाजिक मुद्दों के साथ साथ हम इसको कमर्शियल रूप भी देंगे और आगे भी हमारी सारी फिल्में समाज के ज्वलंत मुद्दे को पर आधारित होगीl

  

फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर शुरू की जाएगी,एपी. लव.वर्ड्स कृत इस फिल्म का निर्माण बॉस मूवीस कर रही है फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा ठाकुर नायिका की भूमिका में दिखेंगी,वहीं प्रेमजीत सैनी इस फिल्म से नायक के रूप में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं l खलनायक जीत पांडे व अन्य कलाकार रूमा शर्मा, अपूर्वा मिश्रा रशियन अभिनेत्री एलिना टूटेजा,लाडा लकी व बाबुल साह,दिवाकर तिवारी हैl

फिल्म के संगीतकार नितेश तिवारी व संजय किंगी है व गीतकार नदीम अहमद,अमिताभ रंजन,हरि कृष्णा व श्री निवास आचार्य है l इस इवेंट की एंकरिंग कल्याण जी जाना ने कियाl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl

इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल,फिल्म वितरक शकील हाशमी निर्देशक प्रेम सागर सिंह व त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl

Lighter Film Releasing Shortly All Over

Lighter Film Releasing Shortly All Over

फिल्म ,लाइटर, जल्द ही सिनेमा घरों में नजर आएगी

जयंतीका फिल्म प्रॉडक्शन और नीलकमल फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म,लाइटर, जिसके निर्माता जनार्दन विश्वकर्मा और राम सजन मौर्या हैं, जल्द रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड में आजकल फिल्मो के टाइटल भी बड़े अलग किस्म के रखने का चलन है. ऐसा नाम जो ऑडियंस को उत्सुक कर दे फिल्म देखने के लिए. अब आपको जल्द ही हिंदी फिल्म ‘लाइटर’ के नाम से देखने को मिलेगी. इस फिल्म के डायरेक्टर मुकेश महादेवन, डीओपी ए .वेल मुर्गन, कहानीकार डॉ. जनार्दन विश्वकर्मा,  युसूफ शेख, गीतकार डॉ. जनार्दन विश्वकर्मा, युसूफ शेख और राम सजन मौर्या हैं. फिल्म की प्रस्तुतकर्ता ज्यंतिका फिल्म प्रोडकशन की मोनिका विश्वकर्मा हैं जबकि इसके प्रोड्यूसर प्रेमसागर मूवीज के डॉ जनार्दन विश्वकर्मा और नीलकमल फिल्म एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रामसजन मौर्या हैं।

इस हिंदी फिल्म का नाम लाइटर क्यों है, यह एक सस्पेंस है क्योंकि लाइटर अगर आग जलाता है, तो कहीं आग बुझाता भी है.

इस फिल्म का नायक गाँव के एक गरीब परिवार का लड़का है, जो शहर जाकर नौकरी करना चाहता है. नायक जब नौकरी के लिए जाने को तैयार होता है तो उसकी बहन नायक को राखी बंधवाकर जाने के लिए कहती है, इस सिचुएशन पर रक्षा बंधन पर एक बहुत ही प्यारा सा गीत है जो बेहद इमोशनल है. इस गीत के बोल हैं।

चंदा कहे सूरज भैया से कभी न मुझको भुलाना

जब भी पुकारे छोटी बहना दौड़ के तू चले आना

नायक अपने चाचा के साथ शहर आता है जहाँ उसकी मुलाकात फिल्म की चुलबुली नायिका से होती है.

फिल्म का हीरो नौकरी मिलने से पहले भगवान की पूजा करने मंदिर में जाता है यहाँ पर भी फिल्म में एक सुंदर सा गीत है जिसके बोल हैं

तुझे कहते सब भगवान तू देदे मुझको भी वरदान

मैं मालामाल हो जाऊं मैं धनवान हो जाऊं

फिल्म की कहानी जिस तरह की है ऐसा लग रहा है कि ‘लाइटर’ में बॉलीवुड की मसाला फिल्म का पूरा फार्मूला मौजूद है. जहाँ हीरो है, उसकी बहन है, गाँव है फिर शहर की लोकेशन है और उसके बाद फिल्म म्यूजिकल लग रही है क्योंकि इस फिल्म में कई सिचुएशन्ल गीत हैं जो बेहद आकर्षक हैं. फिल्म सेंसर में है और जल्द रिलीज की जाएगी।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Actor Rajesh Sharma, Rahul Bagga and Nancy Thakkar promoting – Facebook Wala Pyar

Actor Rajesh Sharma, Rahul Bagga and Nancy Thakkar promoting  – Facebook Wala Pyar

Trailer of Bollywood movie Facebook Wala Pyar, which stars Rahul Bagga, Nancy Thakkar, Rajesh Sharma and Akhilendra Mishra in lead roles, has been released on Zee Music Channel. Trailer is getting very good response on YouTube. The movie is presented by AKKI Film Productions in association with Dream World Cinema, directed by Narayan K. Sahu. Recently the star cast of the movie were spotted at Fun Republic, Zee Preview Theater promoting their film The movie is based on the age-old turmoil of every 20-something youth.- to go for an arranged marriage or love marriage. The answer to this question is pretty easy for our protagonist Raj Kuwar Chaturvedi. Born into a family where people have always opted for the more orthodox ‘arrange marriage’, Raj is a rebel. A rebel who ceaselessly negates any effort by his lawyer father to get him married. Reason – He isn’t settling for arrange marriage.

 

 

And as the father worries, Raj does find love. But in the most unlikely manner. He finds love on Facebook. He falls in love with a girl he has never met, or for that matter seen in real life. A girl, who refuses to even put up her own photograph on her profile. Yet, Raj and Kumari Bobby hit it off. A most unconventional love story.

Facebook Wala Pyar is all set to release on Valentines Day, 14th Feb 2019.

फेसबुक Facebook आज सभी युवाओं के लिए मौज मस्ती और प्यार के साथ-साथ जीवन साथीढूढ़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म बन चुका है, जी हाँ, फेसबुक के इसी ताने-बाने को बुनती ये फिल्म“फेसबुक वाला लव“ की स्टारकास्ट प्रमोशन में जुटे है.

मीडिया से रूबरू हुई, आपको बता दें कि Facebook फेसबुक वाला प्यार फिल्म युवाओं को जरूरआकर्षित करने वाली है क्योंकि इस फिल्म में वह सब कुछ है जो आज के युवा चाहते है, वैसे फिल्मएक पारिवारिक है और इस फिल्म में आपको खूब मस्ती देखने को मिलेगी, फिल्म में मुख्यभूमिका निभा रहे है ।

अभिनेता राहुल बग्गा और नैंसी ठक्कर, निर्माता है टिंकू कुरैशी और निर्देशक है नारायण के. साहू,फिल्म को कैचर्स मीडिया सोल्यूशन के बैनर तले रिलीज़ किया जा रहा है और फिल्म 14 फरवरीको समस्त भारत में प्रदर्शित होने जा रही है।

Pigeon Media (Abhishek Dubey)

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes