Little Known facts About Producer Director Raama Mehra
राकेश रोशन की तरह ” K ” से फिल्म बनाने बाले लेखक निर्माता / निर्देशक रामा मेहरा
बॉलीवुड में राकेश रोशन की तरह के नाम एक और निर्माता और निर्देशक जिस का नाम GBरामा मेहरा जिन्होंने अपनी सभी फिल्म फिल्म के बनाई हैं भले ही हॉरर फिल्मों का ट्रेंड चल रहा हो लेकिन सभी हॉरर फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आती। सफल हॉरर फिल्म अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा साउंड और अच्छी तकनीक से निखरती है और उसे निखारता है काबिल निर्देशक, जिसे लिखने और फिल्में बनाने का अनुभव हो। अभिनेता, लेखक, निर्माता और निर्देशक रामा मेहरा अनुभव का खजाना हैं, जो 30 वर्षों के अपने सिनेमाई सफर में अब तक करीब 21 फिल्मों में हीरो, 17 फिल्मों का निर्माण और चार फिल्मों का लेखन-निर्देशन कर चुके हैं। अब ‘खंडाला नाइट’ की रिलीज़ के तैयार हैं, जो हॉरर फिल्म है। यह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो बिजनेस के सिलसिले में खंडाला जाता है। वहां रोज़ी नाम की लडक़ी के साथ उसके शारीरिक संबंध कायम हो जाते हैं। इस बीच रोज़ी शादी के लिए ज़ोर डालने लगती है लेकिन युवक शादीशुदा है इसलिए कर पाना उसके लिए संभव नहीं। परेशान होकर रोज़ी आत्महत्या कर लेती है। युवक उसकी लाश को ठिकाने लगा देता है। फिल्म में यहीं से हॉरर का रूप लेती है।
वह युवक पत्नी के साथ दोबारा खंडाला आता है लेकिन अब यहां चैन से समय बिता पाना उसके लिए आसान नहीं क्योंकि रोज़ी की आत्मा भटक रही है, जो युवक की पत्नी को बार-बार परेशान करने लगती है। क्या आत्मा अपना बदला ले पाएगी? इस सवाल का जवाब फिल्म खंडाला नाइट देखने पर ही मिलेगा। खंडाला नाइट रामा मेहरा का होम प्रोडक्शन है। इससे पहले उनके साथ अन्य निर्माता भी जुड़े रहे हैं, लेकिन बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर यह उनकी पहली फिल्म है जिसके निर्देशक हैं शंकर मेहरा। इससे पहले रामा मेहरा कसम मैया की, कोहेनूर डीलेक्स होटल और कीप सेफ डिस्टेंस का भी लेखन और निर्देशन कर चुके हैं।
रामा मेहरा के लिए यह सम्मान की बात है कि उनकी फिल्म खंडाला नाइट को गोवा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और रामा मेहरा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है। खास बात ये है कि उनकी हर फिल्म के नाम का पहला अक्षर ‘के’ से शुरू होता है रामा मेहरा राकेश रोशन से इंस्पायर्ड हैं जिनके यहां में उन्होंने कई साल तक संघर्ष किया। राकेश रोशन भी अपनी हर फिल्म का नाम ‘के’ से ही रखते हैं। कारण पूछने पर रामा मेहरा कहते हैं कि मेरी पहली फिल्म कर्मदाता थी, जो दर्शकों को पसंद आई। उसके बाद काली घटा बनाई। फिर ‘के’ से फिल्म का नाम रखने का सिलसिला शुरू हो गया जो आज तक चला आ रहा है। इसी ‘के’ ने बॉलीवुड में मेरा वजूद कायम रखा हुआ है।
It Is Produced Under The Banner Of AJ Digital entertainment & Gold Coin Entertainment. Being Produced Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay.
Starring – Prashant Naraynan, Abhimanyu Singh, Anupam Shyam , Mrinmai Kolwalkar , Vrajesh Hirji, Eshaan Qureshi, Satyamvada Singh, Satyashil Naik , Ranjeet and Udai Tikekar.
Story , Screenplay , Dialogues & Direction – Alok Shrivastava
Producers –Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay
DOP – Ashok Jamuar
Music – Rahul Jain
Singers – Jointa Gandhi & Rahul Jain
Lyrics – Kunal Verma & Rahul Jain
Action – Darshan Singh Mahal
Art – Tushar Gupte
Background – Nikhil Kamath
https://www.facebook.com/560493534161062/posts/988052354738509/
Number Game Horror film produced under the banner of Orbit 9X films is releasing on 15th Feb all over. The film is based on true story of 1991 Rape case. The film is produced by Sanjay Sharma, written and deftly direction by Sumit Sinha. Film releasing Thru Mittal Advertsing and Distribtors
About Sanjay Sharma (प्रोडूसर)
ऑर्बिट 9X फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म नंबर गेम की आल इंडिया रिलीज की तारीख तय हो चुकी है. हिंदी फिल्म नंबर गेम सत्य घटना पर आधारित एक काल्पनिक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी के लिए १९९१ में हुए एक बहुचर्चित बलात्कार काण्ड को आधार बनाया गया है जब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनितिक दल के कार्यकर्ताओं ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत उनकी हत्या कर दी थी और राज्य सरकार अपने कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थी. इस कारण से तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योतिबसु पर कारवाई करने के लिए दबाव बनता जा रहा था और आखिरकार उन्हें करवाई करनी पड़ी.
नंबर गेम इसी घटना पर आधारित बनी हुई एक काल्पनिक फिल्म है जिसमें इस घटना को उद्घृत किया गया है. आज की बढ़ती हुई बलात्कार की घटना को और मानसिक कुंठा को परिवर्तित करने के ध्येय से निर्माता संजय शर्मा ने इस कहानी को सुना और इस पर फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए. लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा ने ही इस कहानी की पटकथा और संवाद को लिखा है. निर्माता संजय शर्मा और निर्देशक सुमित सिन्हा पहले भी सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म बायस्कोप के लिए एक साथ काम कर चुके है. फिल्म सामजिक है और मनोरंजन से भी भरपूर है साथ ही इसमें उस भय का माहौल भी है जिसे देखकर युवाओं को दिशानिर्देश मिलता है. एक १२ वर्ष की छोटी लड़की किस प्रकार से अपनी माँ का और खुद के साथ हुए बलात्कार और हत्या का गिन गिन कर बदला लेती है फिल्म “नंबर गेम” में यही दिखाया गया है.
फिल्म निर्माता संजय शर्मा ने बताया की इस फिल्म के शूटिंग के दौरान सभी में काम करने का जोश और उत्साह था और अब वो रुपहले परदे पर आने की खबर से सभी में उत्साह है. ऑर्बिट 9X फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म नंबर गेम के निर्माता संजय शर्मा, लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा, सह निर्माता अजय गौतम, सह निर्मात्री पूजा पूनिया, एसोसिएट प्रोडूसर अरविन्द चौधरी और कार्यकारी निर्माता बुनियाद अहमद है. एसोसिएट डायरेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला, छायांकन महेश सरोजिनी राजन, फिल्म एडिटर अख्तर अली संगीत फराज अहमद, गीतकार कृष्ण भरद्वाज, कोरियोग्राफर गौरव शेट्टी है.
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में ऐश्वर्या रमेश, रमेश गोयल, रिव्य रॉय, नकुल चौधरी, रिमी, पिम्पी ताय्चंग, शिमान अचंह, अजय मिश्रा, बबिता, और सौरभ मिश्रा है.
फिल्म 15 फरवरी को देश के सभी सिनेमाघरों में लगेगी और अनुमान है की दर्शकों का मनोरंजन करने में यह फिल्म बहुत सफल होगी .
About Sumit Sinha (director)
निर्देशक सुमित सिन्हा साधारणत: समसामयिक विषयों पर लिखने और उस पर अधारीत फिल्मों को बनाने के लिए सदैव इच्छुक रहते है. यह फिल्म उन हॉरर फिल्म की तरह नहीं जो डराती ही है और जो दर्शकों को हंसाती भी है जैसे स्त्री आई थी. यह अलग है, सबसे अलग है.
ऑर्बिट 9X फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म नंबर गेम की आल इंडिया रिलीज की तारीख तय हो चुकी है. हिंदी फिल्म नंबर गेम सत्य घटना पर आधारित एक काल्पनिक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी के लिए १९९१ में हुए एक बहुचर्चित बलात्कार काण्ड को आधार बनाया गया है जब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनितिक दल के कार्यकर्ताओं ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत उनकी हत्या कर दी थी और राज्य सरकार अपने कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थी. इस कारण से तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योतिबसु पर कारवाई करने के लिए दबाव बनता जा रहा था और आखिरकार उन्हें करवाई करनी पड़ी.
नंबर गेम इसी घटना पर आधारित बनी हुई एक काल्पनिक फिल्म है जिसमें इस घटना को उद्घृत किया गया है. आज की बढ़ती हुई बलात्कार की घटना को और मानसिक कुंठा को परिवर्तित करने के ध्येय से निर्माता संजय शर्मा ने इस कहानी को सुना और इस पर फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए. लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा ने ही इस कहानी की पटकथा और संवाद को लिखा है.
सुमित सिन्हा के निर्देश में बनी इस फिल्म में ने कलाकार भी है और वरिष्ठ कलाकार भी है. रमेश गोयल जी का करैक्टर (पात्र) इसमें बहुत ही अलग है. दर्शको ने कई बार इन्हें अब तक देखा होगा लेकिन इस फिल्म में इनका काम बहुत विशेष है जो रमेश गोयल को काम करते वक़्त बहुत ही भा गया था. नवोदित कलाकार के लिए कई पात्र से जुड़े कई चुनौतियां थी जिन्हें नए कलाकार होने के बावजूद सभी ने बड़ी ही परिपक्त्वता से और इमानदारी से निभाने की कोशिश की है.
निर्माता संजय शर्मा और निर्देशक सुमित सिन्हा पहले भी सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म बायस्कोप के लिए एक साथ काम कर चुके है. फिल्म सामजिक है और मनोरंजन से भी भरपूर है साथ ही इसमें उस भय का माहौल भी है जिसे देखकर युवाओं को दिशानिर्देश मिलता है. एक १२ वर्ष की छोटी लड़की किस प्रकार से अपनी माँ का और खुद के साथ हुए बलात्कार और हत्या का गिन गिन कर बदला लेती है फिल्म “नंबर गेम” में यही दिखाया गया है.
फिल्म निर्माता संजय शर्मा ने बताया की इस फिल्म के शूटिंग के दौरान सभी में काम करने का जोश और उत्साह था और अब वो रुपहले परदे पर आने की खबर से सभी में उत्साह है. ऑर्बिट 9X फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म नंबर गेम के निर्माता संजय शर्मा, लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा, सह निर्माता अजय गौतम, सह निर्मात्री पूजा पूनिया, एसोसिएट प्रोडूसर अरविन्द चौधरी और कार्यकारी निर्माता बुनियाद अहमद है. एसोसिएट डायरेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला, छायांकन महेश सरोजिनी राजन, फिल्म एडिटर अख्तर अली संगीत फराज अहमद, गीतकार कृष्ण भरद्वाज, कोरियोग्राफर गौरव शेट्टी है.
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में ऐश्वर्या रमेश, रमेश गोयल, रिव्य रॉय, नकुल चौधरी, रिमी, पिम्पी ताय्चंग, शिमान अचंह, अजय मिश्रा, बबिता, और सौरभ मिश्रा है.
फिल्म 15 फरवरी को देश के सभी सिनेमाघरों में लगेगी और अनुमान है की दर्शकों का मनोरंजन करने में यह फिल्म बहुत सफल होगी .
झारखण्ड में बनी बॉलीवुड फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का फर्स्ट पोस्टर,हीरोइन का चेहरा ढ़का और हीरो के हाथ में गुलाब।
मुम्बई/राँची।अक्की फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले झारखण्ड में बनी फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया।शूटिंग पूरी होने के बाद से ही फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली हैं।खास कर झारखण्ड के दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।फेसबुक में निर्देशक नारायण के साहू ने अपने टाइम लाइन पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मेरी फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का पहला पोस्टर।सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही पोस्टर पर लाइक कमेंट और शेयर की शुरुआत हो गयी।
पोस्टर में हीरोइन का चेहरा ढ़का हुआ हैं।जबकि,हीरो हाथ में गुलाब लिए हीरोइन के पीछे खड़ा हैं।पोस्टर को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि यह फ़िल्म पूरी तरह से लव स्टोरी बेस्ड मूवी हैं।रिलीज की तारीख 14 फरवरी पोस्टर में लिखा हुआ हैं।यानी कि फ़िल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी।जो लवर्स के लिए एक तोहफा होगा।फ़िल्म की शूटिंग झारखण्ड में की गयी हैं।जो भी कलाकार हैं।उनमें मुख्य कलाकारों को छोड़कर बाकी सभी कलाकार झारखण्ड से ही हैं।फ़िल्म के निर्देशक और कैमरामैन नारायण के साहू हैं।जो झारखण्ड से ही हैं और अपना काफी समय मुम्बई में दिया हैं।इस फ़िल्म के निर्माता टिंकू कुरैशी हैं।फ़िल्म के गीतों को बॉलीवुड के दिग्गज व् लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं।सभी गीतों का संगीत राजा पंडित ने तैयार किया हैं।फ़िल्म के गीतों को सोनू निगम,अंकित तिवारी,अमन त्रिखा,सोनू कक्कड़ और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज दी हैं।गानों के कोरियोग्राफर राजू खान,फ़िल्म के लेखक अभिनव गौड़ और गीतकार श्वेता राज हैं।फ़िल्म में मुम्बई व् झारखण्ड के क्षेत्रीय कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।जिनमें राहुल बग्गा,नैंसी ठक्कर,प्रिया सिंधु,मनमोहन तिवारी,राजेश शर्मा,अखिलेन्द्र मिश्र,शीतल अथानी,ज़ीशान व् अन्य का अभिनय हैं।फेसबुक वाला प्यार एक म्यूजिकल कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फ़िल्म हैं।जो पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म हैं।अब जब पहला पोस्टर रिलीज किया जा चूका हैं।तो उम्मीद हैं कि जिस तरह से पोस्टर को दर्शक पसंद कर रहें हैं,फ़िल्म को भी पसंद करेंगे।
———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)
एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न
रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l
इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl
फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l
फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l
फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl