The Hindi Film END COUNTER is releasing on 8th Feb. 2019 all over. The producers have started the promotion in unique way by starting the films promotion and releasing film songs on 16th Jan at Nashik, where 90{61307dbfb632870ba326f6322853bd3ffea5b163e9c789324eea2723926c15c1} of the film was shot. The Music and trailer has been released by Zee Music Company.
The film is being produced under the banner of AJ Digital Entertainment & Gold Coin Entertainment, Film Stars Prashant Naraynan, Abhimanyu Singh, Anupam Shyam , Mrinmai Kolwalkar , Vrajesh Hirji, Eshaan Qureshi, Satyashil Naik , Ranjeet and Udai Tikekar.
Written & Direction by Alok Shrivastava, Produced by Jatin Upadhyay & Alok Shrivastava, DOP Ashok Jamuar, Music Rahul Jain, Singers Sohum Naik, Jointa Gandhi & Rahul Jain, Lyrics by Kunal Verma & Rahul Jain, Action by Darshan Singh Mahal, Art by Tushar Gupte & Background by Nikhil Kamath.
Director: Jonathan Augustin
Cast: Moin Khan, Nyla Masood, Saagar Kale, Neha Bam, and others
Ratings: 4 stars
They say dreams keep everyone alive and to have one gives a reason to live even more beautifully. Writer-director Jonathan Augustin bring an emotional tale of unusual relationships with The Lift Boy, which has a big share of sweet moments, even though it could have been about five minutes shorter in the first half, which is working under the radar to establish the emotional tapestry of behaviour and relationships
Raju Tawade (debutant Moin Khan), a lower-middle-class, English-speaking Maharashtrian boy, lives with parents Krishna Tawade (Saagar Kale) and Lakshmi (Neha Bam). Aspires to become a writer, but is forced to become an engineer to fulfil his parents’ wish. His life suddenly turns upside down when he has to serve in his father’s job as a lift boy in a posh building after his Baba suffers a heart attack.
There, he meets Maureen D’souza (Nyla Masood)a rich widow who owns the posh building and stays alone in a sprawling apartment after her husband Colin’s death. Gradually, Raju befriends her along with other residents. To his surprise, Maureen promises him to teach engineering drawing, which has been the one single subject he has repeatedly failed to clear. As he works hard for the first time to study under her guidance, Fate, through a friend tempt him with other options. What happens next forms the resolution that the first half had been scripting the setup for.
The Lift Boy is loosely based on a real story set in Mumbai. Director Jonathan Augustin delivers an engaging tale that elevates your emotions and mood, and also leaves you teary-eyed the process. In the end, the slightly slowish set up of the first half is forgotten, and the comes out as a sure shot winner.
Jonathan has pleasingly weaved a heart warming story alongside the primary plot. It has been shot aesthetically — especially the skyline of Mumbai and the sunsets.
Debutant Moin Khan is very good for a first-time performance. The one who steals the show is surely Nyla Masood. She is raw, real and extremely cinvincing. You will definitely take her character Maureen D’souza back home. Rest of the entire secondary star cast does justice in their respective roles, particularly Raju’s father,played by Saagar Kale.
The Lift Boy is a slice of a life film which is a perfect watch over the weekend. As Augusti ln told me before the film, “It is never about a destination, it is always about a journey.” The Lift Boy is a beautiful, engaging, entertaining journey indeed. Don’t miss it.
मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म ” पीके लेले – ए सेल्स मैन ” का मुम्बई में शानदार प्रीमियर
इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली निर्देशक मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म “पीके लेले – ए सेल्स मैन” का शानदार प्रीमियर मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित फन रिपब्लिक थिएटर में किया गया। जहां इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकारों के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मेहमान के रूप में मौजूद थीं। यहां गेस्ट के तौर पर सुनील पाल, राकेश सबरवाल, हॅरी वर्मा इत्यादि उपस्थित थे। यहां मीडिया के लोग और फ़िल्म क्रिटिक ने भी फ़िल्म देखी और इसे एन्जॉय किया। प्रीमियर के अवसर पर इस फ़िल्म के लेखक, निर्दशक और मुख्य अभिनेता मानव सोहल, प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी, अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी, संगीतकार नायाब अली, बैकग्राउण्ड म्यूजिक कम्पोज़र राजा अली और फिल्म के प्रचारक रमाकांत मुंडे मौजूद थे।
आपको बता दें कि 14 दिसम्बर को रिलीज हुई निर्देशक मानव सोहल की इस कॉमेडी फिल्म में ब्रजेन्द्र काला की भी अहम भूमिका है, जो आमिर ख़ान की पीके में भी थे।
इस फ़िल्म में मानव सोहल और बृजेन्द्र काला ने पीके और लेले नाम के ऐसे सेल्समैन का रोल किया है जो लड़कियों के अंडर गारमेंट्स बेचते हैं। फ़िल्म में श्रावणी गोस्वामी मिसेज मोनिका मार्लो के रूप में हैं, जो इस फ़िल्म की हिरोइन की माँ के रोल में हैं। जबकि वैष्णवी धनराज मिस मेरी मार्लो के किरदार में हैं।उल्लेखनीय है कि श्रावणी गोस्वामी फ़िल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडेय की माँ के रोल में भी दिखी थीं।
मुम्बई टाकीज़ कंपनी की हिंदी फिल्म पीके लेले – ए सेल्स मैन में बृजेंद्र काला, मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी, वैष्णवी धनराज, फाल्गुनी रजनी, जतिन मुखी, जय शंकर त्रिपाठी और साहिबा खुराना ने काम किया है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्दशक मानव सोहल हैं। इसके प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी और मानव सोहल हैं। जबकि इसके संगीतकार और गायक नायाब अली हैं। फ़िल्म का बैकग्राउण्ड म्यूजिक राजा अली ने दिया है।
इस फ़िल्म में मानव सोहल पीके का रोल कर रहे है जबकि बृजेंद्र काला इसमे लेले की भूमिका में हैं। फ़िल्म की हिरोइन वैष्णवी धनराज टीवी पर मधुबाला जैसे कई शोज़ कर चुकी है, उन्होंने वोडका डायरीज़ में भी काम किया था।
फिल्म और टीवी धारावाहिकों में वर्षों से अभिनय करते आ रहे मानव ने इस फ़िल्म के ज़रिए फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने अपने वर्षों के अनुभव को इस फ़िल्म में इस्तेमाल किया है। यह फ़िल्म दर्शको को खूब हंसाने में सफल हो रही है।
छायाकार : रमाकांत मुंडे
मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म ” पीके लेले – ए सेल्स मैन ” का मुम्बई में शानदार प्रीमियर
इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली निर्देशक मानव सोहल की कॉमेडी फिल्म “पीके लेले – ए सेल्स मैन” का शानदार प्रीमियर मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित फन रिपब्लिक थिएटर में किया गया। जहां इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकारों के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मेहमान के रूप में मौजूद थीं। यहां गेस्ट के तौर पर सुनील पाल, राकेश सबरवाल, हॅरी वर्मा इत्यादि उपस्थित थे। यहां मीडिया के लोग और फ़िल्म क्रिटिक ने भी फ़िल्म देखी और इसे एन्जॉय किया। प्रीमियर के अवसर पर इस फ़िल्म के लेखक, निर्दशक और मुख्य अभिनेता मानव सोहल, प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी, अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी, संगीतकार नायाब अली, बैकग्राउण्ड म्यूजिक कम्पोज़र राजा अली और फिल्म के प्रचारक रमाकांत मुंडे मौजूद थे।
आपको बता दें कि 14 दिसम्बर को रिलीज हुई निर्देशक मानव सोहल की इस कॉमेडी फिल्म में ब्रजेन्द्र काला की भी अहम भूमिका है, जो आमिर ख़ान की पीके में भी थे।
इस फ़िल्म में मानव सोहल और बृजेन्द्र काला ने पीके और लेले नाम के ऐसे सेल्समैन का रोल किया है जो लड़कियों के अंडर गारमेंट्स बेचते हैं। फ़िल्म में श्रावणी गोस्वामी मिसेज मोनिका मार्लो के रूप में हैं, जो इस फ़िल्म की हिरोइन की माँ के रोल में हैं। जबकि वैष्णवी धनराज मिस मेरी मार्लो के किरदार में हैं।उल्लेखनीय है कि श्रावणी गोस्वामी फ़िल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडेय की माँ के रोल में भी दिखी थीं।
मुम्बई टाकीज़ कंपनी की हिंदी फिल्म पीके लेले – ए सेल्स मैन में बृजेंद्र काला, मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी, वैष्णवी धनराज, फाल्गुनी रजनी, जतिन मुखी, जय शंकर त्रिपाठी और साहिबा खुराना ने काम किया है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्दशक मानव सोहल हैं। इसके प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी और मानव सोहल हैं। जबकि इसके संगीतकार और गायक नायाब अली हैं। फ़िल्म का बैकग्राउण्ड म्यूजिक राजा अली ने दिया है।
इस फ़िल्म में मानव सोहल पीके का रोल कर रहे है जबकि बृजेंद्र काला इसमे लेले की भूमिका में हैं। फ़िल्म की हिरोइन वैष्णवी धनराज टीवी पर मधुबाला जैसे कई शोज़ कर चुकी है, उन्होंने वोडका डायरीज़ में भी काम किया था।
फिल्म और टीवी धारावाहिकों में वर्षों से अभिनय करते आ रहे मानव ने इस फ़िल्म के ज़रिए फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने अपने वर्षों के अनुभव को इस फ़िल्म में इस्तेमाल किया है। यह फ़िल्म दर्शको को खूब हंसाने में सफल हो रही है।
छायाकार : रमाकांत मुंडे
Based on a true story, Little Boy is an upcoming Hindi film that is shot in Arunachal Pradesh. The film is produced by Rebeca Changkija. The makers along with the lead starcast launched the music of the film on Monday afternoon in Mumbai.
Owner of Bright Outdoor Media, Yogesh Lakhani was amongst the chief guest, said, “It is an emotional story that touches your heart. I could relate to the story since I am a self made man and started from zero. The film will do well once its released.”
Actress Rashmi Singh at the launch said, “I am really excited that our film is releasing but I am nervous too. It was a different film to shoot because the backdrop is of Arunachal Pradesh. It was an amazing experience to play a different character. Our director Shiraz supported us throughout. People of Itanagar are really sweet, however, we faced language issues there while shooting. I am playing Senha in the film who stands by her husband till the end.”
Director Shiraz Henry seemed excited at the music launch. Talking more about the film, he revealed, “My film is based on a person living in Itanagar, Arunachal Pradesh. I feel the subject is very real and powerful hence I decided to make a film on it.”
Co-producer Rebecca Changkija Sema said, “Cinema is not about entertainment only, it is about giving a message too. Our film is inspirational in every way. The only challenge in Arunachal Pradesh was to shoot the film there as days are shorter there unlike Mumbai or any other part of the country. It was difficult to complete 12-hour shift.”
Produced by Yumlam Achung and co-produced by Rebecca Changkija Sema and Meena Yumlam, Little Boy is written and directed by Shiraz Henry. The film is set to hit the screens on January 18th, 2019.