भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी और आकाश सिंह यादव की जोड़ी एक साथ फिल्म ”चोर मचाये शोर ” में धमाल मचा रहे है .”चोर मचाये शोर ” की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है .इस फिल्म में आकाश सिंह यादव जो भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के सुपुत्र है , फिल्म में काफी दमदार भूमिका में नजर आएँगे .फिल्म में आकाश सिंह यादव,रानी चटर्जी,अंजना सिंह,अवधेश मिश्र,मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .इस फिल्म के एक स्पेशल सांग की शूटिंग मुम्बई के एस जे स्टूडियो में की गयी,जिसमे रानी चटर्जी अपने लटको झटको का जलवा बिखेरती नजर आएंगी .
साई आशावारी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म”चोर मचाये शोर” के निर्माता कुणाल सिंह एवं निर्देशक अनिकेत मिश्रा है.इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मधुकर आनंद द्वार दिए गए है और गीत आज़ाद सिंह,संतोष पूरी,और कवी प्यारे लाल यादव का हैं.
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता राकेश मिश्रा अपने खासे अभिनय से हमेशा चर्चा में रहते है राकेश हाल में ही अपनी नई भोजपुरी फिल्म “राधे रंगीला” की शूटिंग गुजरात के सिलवासा में शुरू कर दिया।और इस फिल्म राकेश के ऑपोज़िट अभिनेत्री इनुश्री है ।यह दोनों जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रहे।इसके लिए वो दोनों काफी उत्साहित दिख रहे है उलेखनीय यह है कि फिल्म में राकेश मिश्रा एक्शन अवतार में दिखेगे जो इस फिल्म में की जाने वाली सभी कैरेक्टरों से भिन्न है।यह एक्शन किसी बॉलीवुड से कम नही।
फिल्म को लेकर राकेश बताते है कि मै अपने दर्शको हर फिल्म में अलग अलग अपना रूप दिखता हूँ और इस फिल्म में भी कुछ इसी तरह देखने को मिलेगा। हालाकि राकेश एक और बड़ी फिल्म” इंडिया वर्सेस पाकिस्तान “रिलीज को तैयार है।
The biggest season of Royal Stag Barrel Select MTV Unplugged season 6 started with a splendid performance from maestro AR Rahman. With amazing response from audience the season also saw Shruti Haasan crooning with musical maestro Rahman. And trust this season to get much exciting with every episode!
The second episode will witness one of the biggest Bollywood singer- beautiful and soulful Shreya Ghoshal. She will render unplugged version of some famous Bollywood songs.
Shreya Ghoshal’s treasure includes ‘Dewaani Mastani’ (BAJIRAO MASTANI), ‘Mohe Rang Do’, the famous track, ‘Sun Raha Hai Na Tu’ (AASHIQUI 2), ‘Leja Leja Re’ along with magical numbers like ‘Agar Tum Mil Jao’, ‘Rasme Ulfat Ko Nibhayei’…
Shreya Ghosal said, “I am so happy and delighted to be part of MTV unplugged. I have seen few seasons and love it to the core. This season is indeed one of the best seasons of all time. It has so many new comers as well. I am happy to be associated with the biggest show.”
“I am singing ‘Sun Raha Hai Tu’ from AASHIQUI 2, ‘Mohe Rang Do’, ‘Agar Tum Mil Jao’, ‘Rasme Ulfat Ko Nibhaye’ and few more. Apart from that I am waiting to see this season’s few episodes as well,” ends Shreya.
Catch the second episode on the biggest season of MTV Unplugged with Shreya Ghosal as she goes Unplugged and unstoppable on January 21 at 8 pm.
Baba Entertainment Films’ Talab is all set for release in Mumbai and all over on 3rd February. The film is produced by Suresh Kumar Gaud and Rajesh Gupta and directed by Karan Verma, Cast: Ramzan Shah ( who has acted in over 60 Bhojpuri and Hindi films viz Maidaan-E-Jung,Veer Balwaan, Saawariya Mohe Rang De, Hum Hain JODI NO. 1,Mafia Bigg Boss etc) in all type of roles),Aliya Khan, Madhu Chaudhary, Radhika Gaud, Pooja Mandal and others written by Mukesh Verma DoP: Jai Rana, Pintu Verma,lyrics :Shameem Shah Music: Sikander Shah, editor: Krishna Murari Yadav. The film deals with the subject of drug addicts and the outcome they face in life.
चंद्रकांत सिंह जिन्होंने पहले तीन कॉमेडी फिल्म और एक सोशल अवेयरनेस वाली फिल्म ‘सिक्स एक्स’ बनाई है। अब एक थ्रिलर फिल्म ‘कमिंग बैक’ के साथ वापसी कर रहे है, जिसमें अरबाज खान की दोहरी भूमिका है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग अरोसा स्विट्जरलैंड में की जाएगी। फिल्म के निर्माता अहिल्या प्रोडक्शन के महेंद्र सिंह नामदेव व आरआरडी मोशन पिक्चर्स के राकेश दत्ता है। इस हिंदी फिल्म में कन्नड सुपरस्टार एन्द्रिता रे है।
अरबाज खान ने बताया कि इस फिल्म में मैं डबल रोल की भूमिका निभा रहा हूं और इससे ज्यादा कुछ बता नहीं सकता। फिल्म की स्क्रिप्ट दिलचस्प है और निर्माताओं के हिसाब से मैं इस भूमिका के लिए एकदम फिट हूं। चंद्रकांत सिंह ने कहा कि अरबाज खान का रोल विषम शैली का है, जो स्विट्जरलैंड के बिजनैस टायकून है और ४० साल की उम्र में एक छोटी लड़की से शादी करते है। इसके बाद उनकी हत्या हो जाती है। इस फिल्म में हेमंत पांडे और गोविंद नामदेव भी है। फिल्म की पूरी शूटींग स्विट्जरलैंड में की जाएगी।