Posted by admin on Oct 29th, 2019 | Comments Off on Mary Ann English High School Celebrates Diwali 2019 With Ashok Singh Trusty And Business Tycoon
मुम्बई। दीवाली के शुभ अवसर पर भांडुप विलेज सिटीजन एडुकेशन सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा मेरी एन इंग्लिश हाई स्कूल में दीवाली सेलिब्रेशन दीप जलाकर किआ गया, साथ दो नये कार्यालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया,इस अवसर पर श्री अशोक सिंह बिज़नेस टाइकून अंड ट्रस्टी,मोनिका यादव प्रिंसिपल,इसरा सिद्दीकी प्राइमरी इन्चार्ज,D R सिंह रिटायर्ड अध्यापक,और तमाम अध्यापक व अभिभावक मैजूद रहे



गौरतलब हो कि दीपावली सेलिब्रेशन का मकसद केवल इतना था कि पटाखे ना जलाये,शोर शराबा ना करे शांति पूर्ण अपना त्योहार मनाये, साथ ही साथ लोगो से अपील किआ गया कि कुछ पैसे निकालकर उनकी मदद करे जो लोग पैसे के अभाव में दीवाली नही मना पाते,ऐसे लोगो को मदद जरूर करे, अशोक सिंह जी बताते है कि हमारा मकसद होता है कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, कोई पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रह पाये और क्या कुछ कहा देखिए पूरा वीडियो
Wishing One And All Very Very Happy Diwali from the team of Wonder Web World & News Broadcasting Service.

Wishing all our Patrons, Readers, Clients, Reporters, Advertisers, Contributors, PRO’s, Visitors of Website and one and all A Very Very Happy Diwali 2019.
———Admin
Posted by admin on Oct 24th, 2019 | Comments Off on Deepak Dildar Returns Back After Shooting For Love Ke Chakkar Mein
दीपक दिलदार ‘लव के चक्कर में’ की पूरी शूटिंग कर घर लौटे
भोजपुरी सिंगर – एक्टर दीपक दिलदार अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘लव के चक्कर में’ की शूटिंग पूरी कर के घर लौट गए है। फिल्म की पूरी नैनीताल की हसीन वादियों में की गई है! इस बारे में जब हमने दीपक दिलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि फिल्म ‘लव के चक्कर में’ का कथानाक जितना खूबसूरत है, उतना ही दिल को छूने वाला यह लोकेशन है। मुझे यहां ढूटिंग करके बहुत मजा आया । हम दुगनी ऊर्जा के साथ जल्द दूसरी फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करूँगा ।


दीपक दिलदार ने इस फिल्म को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी, जो उन्होंने हमें शूटिंग के बीच मिले ब्रेक में बताया। उन्होंने बताया कि हमें जब फिल्म की कहानी सुनाई गई, तब ही मैंने तय कर लिया था कि फिल्म मेरे लिए ही है। और मैंने हां कर दिया। इस फिल्म में मेरे साथ तीन – तीन काबिल अदाकारा हैं, जिनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव है। सोनालिका प्रसाद, कनक यादव और प्रगति भट्ट के साथ हम शूट कर रहे हैं। सेट पर हम खूब मस्ती भी कर रहे हैं और काम भी। सेट का माहौल काफी मजेदार हैं, जिससे पता ही नहीं चलता कि कैसे सारे सिक्वेंस आसानी से निकल गए। हमारी टीम बेहद इनर्जेटिक है, जिनके साथ काम करने में बहुत मजा रहा है। उम्मीद है दर्शकों को भी फिल्म खूब पसंद आयेगी, जब यह सिनेमाघरों में होगी। इस फिल्म के निर्देशक मनोज तोमर हैं।
Posted by admin on Sep 15th, 2019 | Comments Off on Ambadas Pawar And Angelina Pair In Hindi Film Banjaraa
फिल्म “बंजारा” में अंबादास पवार और एंजिलिना की जोड़ी
फिल्मों के टाइटल इन दिनों काफी आकर्षक रखे जा रहे हैं, अब जल्द ही एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है “बंजारा”. अंबादास पवार और एंजिलिना के अभिनय से सजी इस फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अंधेरी मुंबई में किया गया जहां फिल्म के तमाम कलाकार और टेक्नीशियन मौजूद थे। मीडिया की भारी भीड़ के बीच यहां बंजारा फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई।
हिंदी मूवी बंजारा के प्रोड्यूसर हैं अंबादास पवार जबकि इसे चंद्रमा प्रोडकशन के बैनर तले बनाया गया है। राजेश रामदेव राम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर हैं भीमा जी बी कदम जबकि कास्टिंग में अंबादास पवार और एंजिलिना के अलावा नीलम पांडेय, रामपाल सिंह, रूपाली पवार, साजी खान, चंदन सिंह का नाम उललेखनीय है।


फिल्म के निर्माता और मेन लीड अंबादास पवार ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर साधन है। कहानी, इमोशन, एक्शन और म्यूज़िक के साथ साथ इसमें फ्रेश लोकेशन्स भी देखने को मिलेगी। फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ एक बेहतरीन मैसेज भी है। 11 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में संगीतकार गूफी हैं जबकि जावेद अली, मंदाकिनी बोरा जैसे सिंगर्स ने इसमें अपनी आवाज़ दी है। इसके गीत फुरकान वारसी, अभिराज और शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। इसको ऑर्गन एंटरटेनमेंट (राजू कांबले) द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।
Suresh Thomas of Crescendo Music organized a special launch of three music videos simultaneously to honour renowned music Composer, Siddharth Kasyap,the Founder and CEO of Sk Music Works.
The songs rendered by singers Madhuri Pandey, Sujata Majumdar and Divya Patidar Joshi, are cover versions of Siddharth’s original compositions that have already been released on his own music label, SK Music Works.
The evening was graced by the internationally acclaimed singer, Anup Jalota and veteran classical music producer Narayan Agrawal. The cover videos are directed by Mithilesh Kumar.
The launch party compered by Aradhana Nayar, turned out to be a fun packed get together. The event witnessed the presence of several artists from across the film, music and television industries. Popular faces such as Nisha Rawal, Karan Mehra, Atul Manjrekar, Karan Oberoi, Harmeet, Aziz Zee, Sejal Sharma, Anveshi Jain, Swati Singh Rajput, Mruga Umrania, Shakir Shaikh, Namrata Jadhav, Rajeev Paul, Rakesh Paul, Vineet, Anveshi Jain and Mridula Oberoi were just a few amongst the many present.






Everyone appreciated the videos, ‘Tere Bina’, ‘Ek Mulaqat’ & ‘Raaton Mein’, along with two other music videos and a 14 minute short film, ‘Shuruat’ directed by Mohit Srivastava which were showcased by Crescendo.
Follow SK Music Works and Crescendo Music & Films on their respective YouTube Channels, to watch out for more interesting collaborations as they share a common,balanced and enriching musical sync with one another.