प्रीति सिंह का भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण बलवान से
सादगी की प्रतिमूर्ति, मधुर व आकर्षक व्यक्तित्व की मल्लिका अदाकारा प्रीति सिंह भोजपुरी सिनेमा में बतौर नायिका पदार्पण कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा में यूँ तो नए प्रतिभावान कलाकार का आगमन होता रहता है। किस्मत व कड़े संघर्ष की बदौलत उन्हें कामयाबी मिल जाती है और उनका सपना साकार हो ही जाता है। बात करें प्रीति सिंह की तो वे बहुत ही संघर्षशील अदाकारा हैं। अभिनय उनका बचपन का सपना है, जो कामयाबी के साथ साकार हो रहा है। उन्होंने अब तक थियेटर व छोटे परदे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अब वे भोजपुरी सिनेमा में भी बतौर नायिका नई पारी शुरू कर दी हैं। फिल्म बलवान के अलावा प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी फिल्म माई रे माई हमका उहे लईकी चाही में भी नज़र आने वाली हैं।
गौरतलब है कि कुमार नीरज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बलवान के निर्माता निर्माता मुन्नी सिंह व खुशबू सिंह हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बिहार के कई मनोरम स्थलों पर जोर शोर से की जा रही है। फिल्म के निर्देशक विनय तिवारी हैं। संगीतकार छोटेबाबा हैं, जिन्होंने बहुत ही मधुर संगीत तैयार किया है। मारधाड़ शाबुद्दीन, नृत्य अशोक मयंक का है। फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रीति सिंह के साथ में विराज भट्ट, राजवीर सिंह, प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, नीरज सिंह आदि हैं। इस फिल्म में आदर्श भाई-बहन का प्यार दिखाया गया है। फिल्म की बहुत ही प्यारी लव स्टोरी है। नवोदित राजवीर सिंह और प्रीति सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। —Ramchandr5a Yadav (PRO)
Sonu Sood awards Global Advertisers (Sanjeev Gupta) Best Achievers Award for Business of the Year.
I would like to thank my Guru Maa Shree Radhe Maa ji for guiding me to this success.
And Also great thanks to Sonu Sood for the noble cause that he has taken to help the acid attacks Female victims, which i saw for the first time how difficult in life it is for them.
Global Advertisers promises to be with him Lifelong and provide him Outdoor Media that is Hoardings spread across Mumbai FREE OF COST for the Great Noble Cause.
The event was attended by some of Famous Bollywood superstars, politicians and sports personalities like, Sonu Sood, Farah Khan, Kareen Kapoor, Sajid Khan, Huma Qureshi, Nari Hira, Jayaprada, Pankaj Advani , Amar Singh and Great Khali, Soheb Malik and many more.
बनारस में भूमि के प्रमोशन में पहुंची पाखी हेगड़े
भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म पाखी हेगड़े ने हिंदी फिल्म भूमि का प्रमोशन बनारस की पावन स्थली पर किया है। फिल्म के प्रमोशन में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन के साथ पाखी हेगड़े ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, संदीप सिंह, ओमंग कुमार हैं। फिल्म भूमि के प्रमोशन के दौरान पाखी हेगड़े ने निर्देशक ओमंग कुमार, अभिनेता संजय दत्त, शेखर सुमन और अभिनेत्री अदिति राव के साथ मीडिया एवं आम जनता के बीच से रूबरू होकर फिल्म की प्रशंसा करते हुए बनारस से जुडी कई पुरानी यादें ताजा की। प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ’’बनारस से मेरा पुराना नाता रहा है।
मैंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला की शूटिंग यहीं से शुरू की थी। बाबा विश्नाथ की कृपा से मैंने भोजपुरी सिनेमा में स्टाडम हासिल किया।’’ भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम नजर आने के सवाल के जवाब में पाखी ने कहा कि ’’कुछ साल पहले तक अच्छी फिल्में आती थीं, लेकिन अब उस तरह की फिल्में नहीं बन पा रही हैं। इसी वजह से मैं फिल्में साईन नहीं कर रही हूँ। आजकल भोजपुरी फिल्मों में कम काम करने की खास वजह अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलना है। जैसे कोई अच्छी फिल्म की कहानी मेरे पास आएगी तो भोजपुरी फिल्में जरूर करुँगी’’ पाखी हेगड़े और अभिनेता शेखर सुमन फिल्म के प्रमोशन के साथ- साथ गंगा आरती में भी शामिल हुए। उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकरार हो उठी और कुछ लोग उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए बहुत ही उत्सुक दिखे। पाखी ने श्री काशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में शीश भी नवाकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
उल्लेखनीय पाखी हेगड़े ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का दिलों में राज करने के साथ-साथ एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। उन्होंने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के.’ की शुरुआत की हैं। इस कपनी की चेअरमैन व एमडी वे खुद हैं। इस कंपनी के अंतर्गत सुर संगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से सांग रिकॉर्डिंग एवं डबिंग, फिल्म एडिटिंग सहित कम्पलीट पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा फिल्म का निर्माण तथा फायनेंस भी किया जायेगा। इस कंपनी द्वारा टूर्स एन्ड ट्रेवल्स और लैण्ड डेवेल्पर्स की भी शुरुआत की गई है। ————–Ramchandra Yadav(PRO)
The entire shooting of Manju Films Productions maiden venture WO MAIN NAHIN, a romantic,musical-murder-mystery has been completed in a non-stop 20-day shooting stint recently in Bhilwara ,Mandalgarh and Jaipur locales in Rajasthan. Editing of the film is in progress in Mumbai. The film is produced by Manju Hazra and written and directed by Ranjeet Bhattacharya. Cast: Sadiq Sheikh, Lalit Gaur, Priya Gupta, Preeti Ghosalia, Dr. Trivedi and others. DoP: Vinod Sahu. Music: Kalyan Bardhan. Singers: Vinti Sharma,Bunty Neerav (Saregama fame),Preeti and others. Dances: Sadiq. Editor: Amit Khasera.
Saima Film Productions’ maiden venture MAGICAL LOVE will go on the floors on 27th September in Bikaner locales, Rajasthan with a non-stop 25 days shooting stint. The entire talkie portions and five songs will be filmed .
Producers: Mustafa Khan,Mubarak Sheikh,Sudarshan Pawar and Mahendra Warekar.Writer: R.K. Jha. Director: Sumedh Umale. DoP: Nikhil Chaudhary. Music: Kalyan Bardhan ( who has recorded all the five songs for the film). Lyrics: Bunty Hooda, Abarao Hivrade. Action: Sajan Kumar. Dances: Pradeep Kumar. Cast: Rano Joy,Azim Khan,Vaibhav Rathod, Priya Gupta,Satish Jaiswal, Payal, Suraj Dube,Sneha,Sidhata Kamble, Dilip Gorewar,Lalit Gaur and Archie Vankar.