LAI JHAKAAS –Dubbing In Progress

LAI JHAKAAS –Dubbing In Progress

Dubbing of  of R.K. Yande Films’ Lai Jhakaas (Marathi) is in progress till 15th January and the balance post-production work will be completed in February 2017.  The film was shot in a 45-day shooting stint on actual locales of Aurangabad and Mumbai locales wherein  the entire talkie portions and five  songs  have been picturised on new leading romantic pair H.Mukesh and Manisha alongwith Sanjay Narvekar, Nisha Parulekar,Manoj Joshi, Nishigandha Wad,Sanjay Narvekar,Uday Tikekar,Nagesh Bhosle,Sunil Tawde, Bhau Kadam, Kamlakar Satpute,Sanjay Kulkarni, Jennie(item girl), Cynthia Vimal(from Australia) and others. Producer: Kishore Yande. Director: Babu Bhatt. DoP: Dilshad. Lyrics: Rajesh Bambugade,Babu Bhatt. Music: Sanjay Raj Gauri Nandan..Art: Sunil Singh Baba. Action: Akbar Sharif. Editor: Faisal Mane

lai-jhakaas-working-stills-14 lai-jhakaas-6  lai-jhakas1 lai-jhakas

Varonica turning ladies into divas with her magic stroked

Varonica turning ladies into divas with her magic stroked

When we talked about the runway of Fashion Week and a bride who is ready for her new life it is renowned for its glitz, glamour and, of course, gorgeous clothes. But behind-the-scenes it’s a different matter altogether. Varonica, a professional makeup artist, from Hyderabad, is into bridal, fashion, covers, advertising, videos, day, evening, Arabic, Asian, commercial adds, photo shoots, modelling, she is dedicated to work for passion to fulfil each and everyone desire and fantasy of makeup, who come across her services, any time anywhere, she can work and travel all over India. Lately it seems like the more advanced we become as women, the more insecure we feel about the way we look. Women are always pointing out their flaws to me hoping they can make them go away with makeup. They only see what is “wrong” with them as they are trying to achieve someone else’s idea of perfection. Instead of looking for what to correct, Varonica focus on bringing out their best features. She believe looking good starts and ends with feeling beautiful from within. Make up is simply a reflection of that beauty. “Destiny is not a matter of chance; it is a matter of choice. It is not a thing to be waited for, it is a thing to be achieved”, and Varonica is a person who totally justifies this quote.

varonica1 varonica

Varonica, said, “I apply makeup like a watercolour painting, using sheer washes of colour, allowing the skin and a woman’s special loveliness to shine through. For this I use the right products in the right places to enhance natural beauty. I don’t use products because they are “the latest trend” but because they are the best product for the individual.”

Varonica makeup artist and stylist Finally after small Stint at MAC COSMETICS AND BOBBY brown in Toronto Canada she returned to her roots – India, Hyderabad to be specific! A  start with portfolios, media, tutorials and arts and then as the saying goes, “then there was no looking back”… she’s been there and done that all from Tollywood to Bollywood, from big fat weddings to Indian bridal and fashion weeks with top designers, from models to showstoppers her stroke of brushes and pat of camouflage has made girls look worth a million dollars! Her latest claim to fame is Indian fashion Street, Passionate Foundation Fashion Show (celebrities)and many more offers in her goody bag . let’s wait and watch for more ladies turning into divas with the magic stroked by Varonica.

 

350वें प्रकाशोत्‍सव पर दिखा सांस्‍कृतिक विविधताओं का समागम : शिवचंद्र राम  

350वें प्रकाशोत्‍सव पर दिखा सांस्‍कृतिक विविधताओं का समागम : शिवचंद्र राम  

 

पटना : कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के द्वारा 350वें प्रकाशोत्‍सव के मौके पर राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के पांचवें दिन आज कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। जहां मुख्‍यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी के सहयोग से चित्र प्रदर्शनी बिहार संग्रहालय में आयोजित चित्र प्रदर्शनी देखने पहुंचे, वहीं, प्रेमचंद रंगशाला राजेंद्र नगर पटना में बतौर प्रथम दर्शक कला, संस्‍कृति विभाग के मंत्री श्री शिवचंद्र राम भी शामिल हुए। कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव चैतन्‍य प्रसाद, अपर सचिव आनंद कुमार, संस्‍कृति निदेशक सत्‍यप्रकाश मिश्रा, बिहार ललित कला अकादमी के अध्‍यक्ष आलोक धन्‍वा, आईपीएस हिमांशु त्रिवेदी, तारानंद वियोगी  अतुल वर्मा, संजय कुमार, अरविंद महाजन, मोमिता घोष, राजकुमार झा और मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रकाशोत्‍सव के मौके पर कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार ने श्री कृष्‍ण मेमोरियल हॉल, भारतीय नृत्‍य कला मंदिर, बहुद्देशीय सांस्‍कृतिक परिसर, प्रेमचंद रंगशाला, रविंद्र भवन, बिहार संग्रहालय और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑडिटोरियम में बड़े पैमाने पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया है। 

  shivchandra-8 shivchandra-7 shivchandra-6 shivchandra-5    

प्रेमचंद रंगशाला में पांचवें दिन की शुरूआत हिमांशु त्रिवेदी के काव्‍य पाठ से हुई। इसके पहले विभाग के मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्‍सव काफी हर्षोल्‍लास से मना रहा है। यह हर बिहारवासियों के लिए बड़े ही सौभग्‍य की बात है। उन्‍होंने कहा कि कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग ने बाहर से आए श्रद्धालुओं और दर्शन को अन्‍य लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें एक स्‍थान पर गुरू गोविंद सिंह जी की जीवनी और देशभर के सांस्‍कृतिक विविधताओं का समागम है। वहीं, पटना के सुरेंद्र नारायण यादव ने रंग – ए – बिहार कार्यक्रम के तहत मैथिली लोकगीत जब तक सुग्‍गा वेद पढ़ावें चाकर शिव भगवान, तोहे जनी जाह विदेश और नवका नेवानक चुरा खोयेवऊं जैसे गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद पटना के ही मनोरंजन ओझा, सत्‍येंद्र संगीत और नीतू कुमारी नूतन ने शानदार लोकगीतों की प्रस्‍तुति दी और पूनम ठाकुर ने उपशास्‍त्रीय गायन किया।

shivchandra-3shivchandra-2

 shivchandra-4 shivchandra-1

अनाद फाउंडेशन की ओर से श्री कृष्‍ण मेमोरियल हॉल में आज के कार्यक्रम की शुरूआत ठुमरी से हुई, जिसे पंडित राम प्रसाद मिश्रा ने प्रस्‍तुत किया और तबले पर पंडित मदन मोहन उपाध्‍याय ने तबले पर उनका साथ दिया। अवनर खान ने मनगानरस को वोकल, लक्‍खा खान ने सिंधी सारंगी, कचरा खान, गेवार खान ने कमलचा, फिरोज खान ने ढोलक और केते खान ने खरती पर परफॉर्म किया। इसके अलावा समरिन सन्‍याल ने महान साहित्‍यकार व नोबेल पुरूस्‍कार विजेता रविंद्र नाथ ठाकुर द्वारा गुरू गोविंद सिंह पर रचित कविता का पाठ किया। गुरिंदर हरनाम सिंह ने ख्‍याल- दसम बाणी की प्रसतुति दी, जिसमें उनके साथ तबला पर मदनील सिसोदिया, हारमोनिया पर ललित सिसोदिया, वोकल हरसिमरन कौर और सारंगी पर घनश्‍याम सिसोदिया ने दिया। सुखविंदर अमृत ने काव्‍य पाठ, सुवीर मिश्रा ने रूद्र वाणी और मोहनश्‍याम शर्मा ने पखावज पर संगीत के सुर छेड़े। अंत में, डॉ मदन गोपाल सिंह ने बाबा फरीद से बुल्‍ले शाह का भव्‍य सूफी गायन प्रस्‍तुत किया, जिसे देख हॉल में लोगों सूफीज्‍म के रंग सराबोर हो गए। सूफी गायन के दौरान डॉ मदन गोपाल सिंह का साथ गुरमीत सिंह ने तबला व ढोल, पीतम घोषल ने सरोद और दिलीप कैसटलोने ने गिटार पर दिया। 

उधर रविंद्र भवन में लोक संगम कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग, छत्तीसगढ़ से आई प्रेमाशीला ने पंडवानी, सोनभद्र यूपी के सोना ने गदरबाज, धार मध्‍यप्रदेश के गोविंद गहलौत ने भगौरिया, रांची की सृष्टिधर महतो ने पुरूलिया छऊ और पटना की इतु घोष ने झिझिया नृत्‍य पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भारतीय नृत्‍य कला मंदिर में भारत – भारती कार्यक्रम में झारखंड की प्राचीन संस्‍कृति शिकार प्रथा पर अधिरित शिकारी नृत्‍य का मंचन हुआ। प्रथा के अनुसार, झारखंड के लोगों के बीच साल में एक बार शिकार करने की प्रथा है। इसे सेंदरा कहते हैं। वन परिवेश में रचित इस परंपरा में शिकारी शिकार को नकलते हैं। बहुत असफलता के बाद जब शिकारी विलुप्‍त होते हिरण का शिकार करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तब उनकी गृहिणयां उन्‍हें ऐसा करने से रोकती हैं। आखिरकार गृहणियां सफल होती हैं और शिकारी शिकार न करने का प्रणाम लेते हैं। सनद रहे कि झारखंड में वन्‍य पशुओं की रक्षा करना जनजातीय संस्‍कृति की रक्षा है। राजकीय छऊ नृत्‍य कला केंद्र, खरसांवा झारखंड के कलाकारों ने इसकी प्रस्‍तुति दी। 

वहीं, महाराष्‍ट्र से आए कलाकारों ने तमाश और लावणी नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी। यह महाराष्‍ट्र में काफी मशहूर और लोकप्रिय कला है। तमाशा के लावणी प्रमुख वाद्य यंत्र हैं, साथ ही ढोलकी तुनतुना, मंजरी हार्मोनियम जैसे लोकवाद्य का भी इसमें इस्‍तेमाल किया जाता है। बता दें कि 350वें के प्रकाशोत्‍सव के अंतिम दिन कला, संस्‍कृति विभाग बिहार द्वारा आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का समापन गुरूवार को प्रेमचंद रंगशाला में बिहार गौरव गान के साथ होगा।  

हृषिता भट्ट ,हेमंत पांडे ,मनोज पाहवा ,हिमानी शिवपुरी ,अनिल काबरा ,आदित्य श्रीवास्तव ,मनोज शर्मा प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जुहू के पीवीआर आये। 

हृषिता भट्ट ,हेमंत पांडे ,मनोज पाहवा ,हिमानी शिवपुरी ,अनिल काबरा ,आदित्य श्रीवास्तव ,मनोज शर्मा प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जुहू के पीवीआर आये। 

इंडिया इ कॉमर्स के अनिल काबरा ,हिमालयन ड्रीम्स के विनी राज मोदी और निर्देशक मनोज शर्मा ने अपनी फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के स्पेशल शो के लिए फिल्म की कास्ट ,क्रू ,मेहमान और मीडिया को जुहू के पीवीआर सिनेमा में आमंत्रित किया। हृषिता भट्ट ,हेमंत पांडे ,मनोज पाहवा ,हिमानी शिवपुरी ,आदित्य श्रीवास्तव , गीता और कई लोग फिल्म देखने आये। प्रवीण भारद्धाज ने ना केवल गीत लिखे हैं बल्कि संगीत भी दिया है। फिल्म ६ जनवरी को रिलीज़ होगी। निर्देशक मनोज शर्मा की ये दूसरी फिल्म है।

prakashelectronics-10prakashelectronics-8

prakashelectronics-6prakashelectronics-9

prakashelectronics-7  prakashelectronics-5 prakashelectronics-4 prakashelectronics-3 prakashelectronics-2 prakashelectronics-1

prakashelectronics-11

HAVEN – (Black Haven), first veg lounge opens in Borivali (West).

HAVEN – (Black Haven), first veg lounge opens in Borivali (West).

First vegan lounge in suburb Mumbai: The black haven

Hip-hop youngsters of suburb, there is a new joint for you where  you can have good vegetarian cuisine and variety of Cocktails.  Actors like Chetan Hansraj, Kushal Punjabi, Santosh Shukla (Big Boss fame), Sazish Siddhu, Arhaan Khanc and many other stars from Bollywood graced this occasion on its opening recently.  Chetan Hansaj, Kushal & Santosh Shukla said that they are delighted to visit this “Haven” as it is the first joint in suburb beside Andheri, Bandra etc, which has all sorts of facilities besides being a Veg only. Mehul Mistry was working so hard on the concept and got a fruitful result.

heaven-25 heaven-24 heaven-23 heaven-22 heaven-21 heaven-20 heaven-19 heaven-18

The owner Mitesh Shah is an industrialist, his partners, Jigar Tanna from Share Market, Sandeep Jain (Sanju) is a Jeweller & Mahesh Patil is in construction business Kishor Rathod & Rishab Jain are the Jeweller. To enjoy during weekend they had to travel far up to Andheri or Bandra and then they thought of opening this junction to provide the best cuisine and cocktails for the socialites in suburb. Very soon they are extending from 4th floor which is around 5000 sq. for dance floor with modern art technology, sounds n lights, to 5th floor with a classy n elegant ambiance . Black haven is the feast for vegan lovers in Mumbai .

heaven-17 heaven-16 heaven-15 heaven-14  heaven-12 heaven-11 heaven-10  heaven-8 heaven-13 heaven-6 heaven-9heaven-2

heaven-5 heaven-4 heaven-3  heaven-1

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes