इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने की वजह से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और फिल्म निर्माता समीर आफताब की जोड़ी को सुर्खियां बटोर रही है। अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ की अपार सफलता के साथ नया इतिहास रच दिया है। उनका जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब और फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे, चौथे और पाँचवें दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है। पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है।
बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं।
फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण किया है।’ वहीं फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के बारे में पवन सिंह ने कहा कि ‘वह कमाल के डायरेक्टर हैं, वे जो सोचते हैं, वह स्क्रीन पर बखूबी उतरते हैं। उनके निर्देशन में काम करके मुझे अच्छा लगता है। फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। पवन सिंह की जीवनशैली से मेल खाती ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आ रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’
पवन सिंह और समीर आफताब की जोड़ी ने जय हिन्द के बाद फिर रचा इतिहास ‘पावर स्टार’ से
पवन सिंह और फिरोज खान की सुपरहिट जोड़ी ने दिया इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पावर स्टार’
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और फिल्म निर्देशक फिरोज खान ने एक बार फिर ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ देकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया हूँ। वे सुपरहिट फिल्म जय हिंद देने के बाद हालिया रिलीज हुई ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार से फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ की अपार सफलता के साथ नया इतिहास रच दिया है। जिसका जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब और फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे और चौथे दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है। पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के बोले गए कई डायलॉग वायरल हो रहे हैं। जैसे कि पवन सिंह ‘पावर एहीजे से शुरू होला और एहीजे खत्म’, ‘पावर कभी खत्म ना होई’, ‘मेरा नाम पवन सिंह है ठेकेदारी नहीं करता हूं।’ ‘दुश्मनी भी दुश्मन के औकात देखकर करता हूँ।’, ‘बईठलों हाथी गधा से ऊंचा होला।’ ‘एक करोड़ है तब हमसे बात करना।’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं।
फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण किया है।’ वहीं फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के बारे में पवन सिंह ने कहा कि ‘वह कमाल के डायरेक्टर हैं, वे जो सोचते हैं, वह स्क्रीन पर बखूबी उतरते हैं। उनके निर्देशन में काम करके मुझे अच्छा लगता है। फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। पवन सिंह की जीवनशैली से मेल खाती ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आ रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’
‘पावर स्टार’ से सुर्खियों में है पवन सिंह और फिरोज खान की जोड़ी
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का पावर और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा ने ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ की अपार सफलता के साथ नया इतिहास रच दिया है। उनका जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब और फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे, चौथे, पाँचवें दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है। पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं।
फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण किया है।’ वहीं फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के बारे में पवन सिंह ने कहा कि ‘वह कमाल के डायरेक्टर हैं, वे जो सोचते हैं, वह स्क्रीन पर बखूबी उतरते हैं। उनके निर्देशन में काम करके मुझे अच्छा लगता है। फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। पवन सिंह की जीवनशैली से मेल खाती ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आ रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’
पवन सिंह और मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ जलवा दिखा आनंद मंदिर वाराणसी में
* Over 98% loans disbursed within 24 hours *
* Loan application can be made on the Company website or the Mobile app *
ICICI Prudential Life Insurance has disbursed over Rs. 900 crore as loans against traditional policies to its customers in FY2025. The loan against policy feature is very useful as it provides customers with liquidity without disturbing their long-term savings plan. In FY2025, the Company disbursed loans to over 42,700 customers.
Mr. Amish Banker, Chief Operations Officer, ICICI Prudential Life Insurance, said, “Life insurance is a long-term product, and customers may face liquidity challenges during the tenure of the policy. The loan against policy feature can ensure the financial savings plan remains on track. Notably, customers can avail of a loan up to 80% of the policy’s surrender value.
The process for availing loan against policy is paperless and quick. In FY2025, more than 98% loans were disbursed within 24 hours. Customers can use the Company website or our mobile app to lodge their applications.
We have witnessed an increasing adoption of the loan against policy feature among our customers with a 60% year-on-year increase in loan disbursals in FY2025. This reflects the commitment of our customers to remain invested in the product for the long-term and achieve the financial goals for which the product was purchased.
Notably, the funds can also be utilised for premium payments, ensuring continuity of the policy and its benefits.”
ICICI Prudential Life Disbursed Over Rs. 900 Crore As Loan Against Traditional Policies In FY2025
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का पावर और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे और चौथे दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है।
पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के बोले गए कई डायलॉग वायरल हो रहे हैं। जैसे कि पवन सिंह ‘पावर एहीजे से शुरू होला और एहीजे खत्म’, ‘पावर कभी खत्म ना होई’, ‘मेरा नाम पवन सिंह है ठेकेदारी नहीं करता हूं।’ ‘दुश्मनी भी दुश्मन के औकात देखकर करता हूँ।’, ‘बईठलों हाथी गधा से ऊंचा होला।’ ‘एक करोड़ है तब हमसे बात करना।’
बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं।
फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण किया है।’ वहीं फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के बारे में पवन सिंह ने कहा कि ‘वह कमाल के डायरेक्टर हैं, वे जो सोचते हैं, वह स्क्रीन पर बखूबी उतरते हैं। उनके निर्देशन में काम करके मुझे अच्छा लगता है। फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। पवन सिंह की जीवनशैली से मेल खाती ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आ रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’
‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब, फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर ‘पॉवर स्टार’ से मचाया तहलका
Hindi Film “Take It Easy” Will Be Released In Cinemas On June 27
This film made on special kids gives a very important message to the society. Producer Dharmesh Pandit’s film “Take It Easy”, based on the effect of parental pressure on children, is ready for release on June 27th. On June 27th, 2025, Sonakshi Sinha’s film “Nikita Roy” and Kajol’s film “Maa” will also be released in cinemas.
The film “Take It Easy”, adorned with famous actors like Vikram Gokhale, Dipannita Sharma, Raj Zutshi, Anang Desai, has received awards and nominations in many film festivals. Take It Easy has won the Best Children’s Film Award at Gwalior Film Festival, while this film was also nominated in the Best Film category at Jaipur International Film Festival. Dharmesh Pandit has written the story of the film Take It Easy, inspired by Osho’s book Shiksha Se Kranti”.
Producer Dharmesh Pandit believes that so much of the weight of books has been put on the innocent shoulders of school children. They also have to bear the burden of their parents’ expectations. In this era of competition, everyone wants their child to be number one in school, whether it is a matter of studies or sports. Such an environment of competition has been created in the society that it seems as if there is a race to make the child something. This puts a lot of pressure on the minds and hearts of children. These days, children also sometimes take dangerous steps regarding life. The film ‘Take It Easy’ is an eye-opening cinema which should be watched by children as well as their parents.
Some scenes of this film are going to make the audience emotional. All the actors of the film have acted brilliantly. Through the film ‘Take It Easy’, the producer has given an effective message to the society, children and parents and it has been presented in a better way in the film.
It is noteworthy that Dharmesh Pandit was honored with the Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2024. A song in this film has been sung by Sonu Nigam. The music of the film has been released by Zee Music. This film has been dubbed in 10 languages along with Hindi and South language.
The story of the film is about two children. The father of one child has been a player, so he wants to make his son a player too, while the child is interested in studies. The father of the second child wishes that his son should be well educated, but the child likes something else. How parents want to fulfill their dreams through their children. This is the point of the story of this film. But along with this, an attempt has been made to weave many other issues into this story. How the school management behaves regarding admission and other matters in schools these days, parents want to get their children admitted in English medium schools which charge high fees. All these things have also been shown in this film.
Follow On Social Media
Instagram:
https://www.instagram.com/ossoentertainment516/
Facebook:
https://www.facebook.com/share/v/16T2RvA8F1/
X (Twitter):
https://x.com/ossoentert/status/1937033413585993898
Hindi Film TAKE IT EASY Based On The Issue Of Children’s Education & The Pressure Of Studies Put On Them & How They Come Out Of It, Releasing In The Nearest Cinema On June 27th
Bandra West Tournament Emerges as Pivotal Community Engagement Initiative in Ongoing Nasha Mukti Abhiyaan
*Mumbai, June 21, 2025:* In a powerful reinforcement of Maharashtra’s sustained battle against substance abuse, Mumbai Police and the *Gali Mohalla Cricket League (GMCL)* united at Bandra West Ground on Saturday. The tournament – a strategic community engagement pillar within the state’s *Nasha Mukti Abhiyaan* – drew unprecedented public enthusiasm as six teams competed, embodying a shared commitment to a drug-free future.
*Spiritual leader Baba Inder Preet Singh* framed the gathering’s significance: “Every run scored here writes a new chapter of hope. This pitch is where we reclaim Maharashtra’s soul from addiction’s shadow.” *Aman Bandvi* (Global Midas Capital) affirmed corporate solidarity: “Our streets thrive when youth choose bats over drugs. This investment builds lasting legacies.” *GMCL CEO Raman Gandhi* and *Harmeet Singh* (Pride Academy) announced plans to replicate the initiative statewide.
*Tournament Standouts:*
Among six competing teams:
The final was played between Bandra West police and Khar Danda Mohalla team, Bandra West police was given 44 runs to chase and felt short by 18 runs.
*Mohalla Committee Khar Danda* crowned *CHAMPIONS*
*Bandra West Police Warriors* secured *2ND RUNNER-UP*
*Stallion 11* (Girls Thane) claimed *RUNNER-UP*
*DCP Dixit Gedam* emphasized the operational vision: “When officers and citizens share a pitch, we build trust that isolates peddlers. This is proactive policing at its finest.” Senior officers including *ACP Adhikarao Pol, **Sanjeev Dhumal Senior Police Inspector Khar Police station Mumbai, **Sanjay Marathe Senior Police Inspector Bandra Police station Mumbai, and **Vaibhav katkar Police Inspector (crime) Khar Police station Mumbai * led the engagement.
*GMCL – supported by core team **Imtiaz Shaikh, Suraj Palkar, Munaf Amirali Javed Shaikh, Rauf Shaikh, Sandeep, and **Coach Shashank* – declared: “Through cricket’s unifying power, we’ll transform every gully into a beacon of resistance against drugs. This is just the beginning.”
*Guest of Honour Princess Asharaja Gaekwad of Baroda* inspired attendees: “From palaces to playgrounds, we stand as one. Let these victories ignite communities where hope overpowers dope.”
Corporate champions
*Dr Shakil Saifi(Chairman World Peace Harmony)
*Mr Anil Sharma (Film Director)
*Mr Ravi G Bhattarai (Head Post Production Television Balaji Tele Films Limited)
*Mr Rizwan Khan (Chairman of IFET INDO FRANCE)
*Mr Giriraj Lad (General Manager HN Reliance)
*Mr Rupesh Paul ( Film Director)
Spiritual Leader Baba Inder Preet Singh – Framed The Gathering’s Significance: Every Run Scored Here Writes A New Chapter Of Hope At Gali Mohalla Cricket League
गर्मी से बेहाल लोगों के लिए दिल और दिमाग ठंडा करने का एक नया जुगाड़ अभिनेत्री अभिनेत्री माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं। जी हां! गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाने वाला ठंडा ठंडा कूल कूल तेल ‘नवरत्न तेल’ का महिमा मंडित करते हुए माही श्रीवास्तव और अभिनेता आकाश सिंह गहरवार नजर आ रहे हैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया गया वीडियो सांग ‘लगा ला नवरत्न तेल’ में। इस गाने में गर्मी से हैरान परेशान लोगों के गरम दिमाग को ठंडा करने का उपाय माही श्रीवास्तव बता रही हैं और उनका साथ आकाश सिंह गहरवार दे रहे हैं। गर्मी स्पेशल गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है। इस गाने को अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज में फेमस सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इस गाने में उनकी जुगलबंदी खूब सुनने को मिल रही है, जिससे यह गाना बार-बार सुनने का मन कर रहा है। वहीं इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव और आकाश सिंह गहरवार की युगलबंदी कमाल की दिख रही है, जिसे देखकर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कॉलेज स्टूडेंट्स के लुक में वेस्टर्न ऑउटफिट पहने वेरी वेरी ब्यूटीफुल लग रही हैं। जोकि उनके फैंस और चाहने वालों को भी बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बिग लेबल पर भव्य लोकेशन पर किया गया है। इसका गीत-संगीत भी बहुत शानदार बनाया गया है।
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत ही करीब है, क्योंकि इस गाने में नवरत्न तेल के बारे में बात करना और उस पर परफॉर्म करना काफी मजेदार रहा है। गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाला नवरत्न तेल हमारी भी च्वॉइस है। इसकी मेकिंग बिग लेबल पर की गई है। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना जी की कोरियोग्राफी में में बहुत सीखने को मिला है। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ को सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने स्वर दिया है। इस सांग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर आकाश सिंह गहरवार ने अभिनय किया है और डांस मूमेंट से सबका मन मोह लिया है। इसके निर्माता डी.एस.त्रिपाठी हैं। इस गाने का निर्माण विंध्यवासिनी मीडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। निर्देशक किरण तिवारी हैं। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। परिकल्पना किरण तिवारी का है। लेखिका किरण तिवारी, क्रिएटिव डायरेक्टर चंदन कश्यप, गीतकार संतोष उत्पाती, संगीतकार रघुसिया 879, डीओपी समीर जहांगीर सैय्यद, एडीटर संतोष हरावड़े, आर्ट डायरेक्टर महेंद्र सिंह हैं। प्रोडक्शन शैलेन्द्र सिंह, डीआई इंदर यादव, बैक ग्राउंड म्यूजिक राजा ने किया है। इस गाने आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
माही श्रीवास्तव, सुगम सिंह, स्निग्धा सरकार, आकाश सिंह गहरवार का गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
* Mumbai, June 16 : In a grand ceremony jointly organized by Vastu Direction and CineStar, noted RPI leader and social activist Sanghamitra Tai Gaikwad was honored with the prestigious “Karmdeep Samman” for her 25 years of dedicated service to society. The award was presented by renowned actor Raza Murad.
The event was curated by journalist Santosh Mishra, whose consistent efforts brought together dignitaries from across Bollywood, law, politics, and social work.
Key Highlight:
Dr. Dhiren Shah, a renowned Vastu expert from Ahmedabad and a leading force behind Vastu Direction, graced the occasion with his presence.
During his address, he shared: “When Vastu is aligned correctly, life begins to fall into place naturally.”
He is currently leading a special initiative to integrate proper Vastu principles in Bollywood spaces.
* Other Eminent Guests Included:
Popular singer Prakash Tiwari Shahid, along with numerous renowned personalities from Bollywood, politics, and social circles.
* Sanghamitra Gaikwad, while speaking to the media, expressed gratitude to Santosh Mishra for organizing the event and shared her admiration for actor Raza Murad. She also hinted at a possible upcoming film collaboration with him.
Sanghamitra is also the founder of Sanghamitra Nursing College and Sanghamitra Production Company.
*The ceremony took place at a packed auditorium in Andheri West, Mumbai, on June 16, where the energy and audience enthusiasm were at their peak.
* This event was not just an award ceremony, but a grand celebration of individuals contributing positively to society and inspiring others through their journeys.
Big News | Karmdeep Samman 2025 | Sanghamitra Tai Gaikwad Honored with ‘Karmdeep Samman’ by Veteran Actor Raza Murad
In a world where celebrity splits often become tabloid feasts, one story has remained stubbornly persistent—claims that actress Samantha Ruth Prabhu demanded a ₹200 crore alimony from her former husband, actor Naga Chaitanya. But insiders close to the couple now confirm what many hoped was true all along: the rumor was entirely false.
There was no alimony. There was no legal battle over money. There was only silence, mutual respect, and the difficult decision to part ways.
Their joint statement in 2021 called the separation “mutual.” But as is often the case, silence bred speculation. In the weeks that followed, social media threads and gossip columns fixated on a staggering sum—a ₹200 crore alimony figure, as if healing came with a price tag.
But the truth, it seems, is far more grounded. Samantha refused financial support. She didn’t want a penny. “All she took with her was her dignity,” said a source close to the actress. “It was never about money. It was about peace of mind, and moving forward with grace.”
The narrative of alimony unfortunately became a stick to beat her with. In a society where women are still judged for choosing independence over compromise, the fabricated figure painted her as materialistic. What it actually masked was courage—courage to walk away from a public relationship, knowing full well the whispers that would follow.
What made the situation harder was the timing. As Samantha focused on her career—rebuilding herself, one role at a time—her past kept resurfacing in distorted forms. Her name was pulled into unrelated controversies. She was questioned, doubted, dissected. Yet, through it all, she never retaliated. She simply worked.
In parallel, Naga Chaitanya too chose silence. He later found companionship with actor Sobhita Dhulipala, well after the legal formalities of the separation were complete. By all accounts, their marriage had ended before either sought new beginnings.
The real story, perhaps, is not about who said what, or who moved on faster. It’s about two people choosing dignity over drama. Samantha never asked for ₹200 crore. But in choosing herself, she may have gained something far more valuable.
What Alimony? Samantha Ruth Prabhu Walked Away With Her Dignity, Not ₹200 Crore
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट से लेकर सुपरहिट तक फिल्म देने वाले निर्माता रत्नाकर कुमार एक बार फिर से अपनी एक अलग कहानी लेकर आ रहे हैं. रत्नाकर कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘काली मेहंदी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिस देखकर ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसी कहानी के ऊपर फिल्म नहीं बनी है. काली मेहंदी के ट्रेलर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में माही श्रीवास्तव एक गरीब घर की लड़की दिखाई गई है लेकिन अचानक से ही उन्हें कभी आयकर विभाग अफसर के रूप में तो कभी डांसर के रूप में दिखाया गया है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म की कहानी काफी ट्विस्ट से भारी हुई है. एक तरफ माही श्रीवास्तव के अलग-अलग रूप तो वहीं दूसरी तरफ उनके गरीब पिता का पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की खोज के लिए पुलिसकर्मियों से विनती करना. दोनों ही सुरतों में फिल्म का ट्रेलर एकदम जबरदस्त नजर आ रहा है क्योंकि कहानी वाकई में काफी अलग है. तीन मिनिट एक सेकेंड के इस ट्रेलर में माही श्रीवास्तव ने अपनी परफॉर्म से उनके किरदार में जान डाल दी है. इसके साथ ही संजय पांडे और मनोज टाइगर का कैरेक्टर भी ट्रेलर में बहुत ही सशक्त नजर आ रहा है. कुछ भी कहो काली मेहंदी का ट्रेलर देखकर इस फिल्म को जल्द से जल्द सिनेमाघर में देखनी की तीव्र भावना जाग्रत हो उठी है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है. फिल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के मंजे हुए दिग्गज निर्देशक धीरू यादव करने जा रहे हैं.
इस फिल्म में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव, संजय पांडे, मनोज टाइगर, संदीप यादव, धर्मेंद्र सिंह, विद्या सिंह, विजय शुक्ला, राव रणविजय, योगेश पांडे, बृजमोहन, उजाला यादव, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, आलोक सिंह, सोनू, मनीष चौरसिया, रोशनी सिंह सहित कई अन्य कलाकार हैं.
इस फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा है कि फिल्म कि कहानी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगी. ऐसा नहीं है कि फिल्म का नाम काली मेहंदी है तो यह कोई महिला प्रधान फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में आपको हर एक कैरेक्टर अपने आप में सजग नजर आएगा.
वही माही श्रीवास्तव ने कहा कि ये फिल्म बहुत ही शानदार सब्जेक्ट पर बनी है जिसे देखकर आपके मन में कई सवाल उठेंगे कि किसी के जीवन में ऐसी भी घटना हो सकती जिससे उनका पूरा जीवन ही बदल जाता है. फिल्म की कहानी एक दम हटके है अपने टाइटल की तरह ही. आप सभी दर्शकों से मेरा निवेदन है कि काली मेहंदी के ट्रेलर को अपना सपोर्ट दें.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बनी काली मेहंदी को रत्नाकर कुमार एवं जीतेन्द्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, लेखक धर्मेन्द्र सिंह, डीओपी सत्य प्रकाश अन्ना, संगीत निर्देशक धीरू यादव और साहिल खान, गीत शकील आजमी, प्यारे लाल कवि, और ललित खदाना, एसो. निर्देशक अभिषेक दुबे, डायरेक्शनल कोरियोग्राफी धीरू यादव, डीआई सनी, मिक्सिंग सरोज शर्मा, एडिटर अलमास खान, ट्रेलर एडिटर सनी सिन्हा, वीएफएक्स सोनू मद्धेशिया, पोस्ट प्रोडक्शन जे जे महापात्रा मूवी मैजिक स्टूडियो, आर्टराम बाबू और चंदन, ड्रेस दुलदुल सिन्हा, फोकस पुलर प्रवीण का है. फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं.
निर्माता रत्नाकर कुमार और धीरू यादव की बहुचर्चित फिल्म काली मेहंदी का ट्रेलर हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के दिखे अलग-अलग रूप
* Mumbai, June 19, 2025* — Today was a truly special day for music lovers in the city of dreams, Mumbai, as the highly anticipated romantic video song “Meri Jannat Hai Tu” was grandly launched at 5:00 PM at the Red Ribbon Music office, Old Mhada, Four Bungalows, Mumbai. The event turned into a lively celebration of love, emotion, and creativity.
Under the banner of *Red Ribbon Music, led by renowned singer and the company’s Managing Director **Lalitya Munshaw*, the song was described not just as a melodious tune but as a heartfelt experience that touches the depths of love.
*The Soul of the Song – Rubai’s Voice*
The heart of “Meri Jannat Hai Tu” lies in the voice of its singer *Rubai*, whose soulful vocals breathe life into the song. Her singing carries a magical innocence and emotional depth that resonates with the feelings expressed in the song.
The *music and lyrics* have been beautifully composed and written by *Manish Nikhare*, who captures the essence of love with simplicity and impact. His words flow naturally, allowing listeners to connect deeply with the story.
*Visual Presentation – Like a Short Film*
The video presentation of the song is as powerful and sensitive as its sound. *Director Prashant Hedaoo* has treated the song not merely as a music video but as a touching love story.
The lead actors *Stuti Goyal* and *Pujit Kapoor* have brilliantly portrayed the emotions of the song through their heartfelt performances. Stuti’s eyes reflect both love and pain, while Pujit’s emotional portrayal captivates the audience.
The cinematography by *Shehzad* elevates the video to another level. Every angle and frame is perfectly in sync with the mood of the song.
*Choreography and Editing*
*Abhishek – Neeti Singh’s* choreography adds magic to the soul of the song. The dance beautifully expresses emotions, rhythm, and love, making the song even more impactful.
*Umesh Prajapati’s* editing gives the video a perfect finishing touch. The cuts, transitions, and scene sync are so smooth that viewers will want to watch it again and again.
*Highlights from the Launch Event*
The grand event saw the presence of producer *Pushpa Shankar Nikhare*, singer Rubai, director Prashant Hedaoo, lyricist and composer Manish Nikhare, and other key technical team members — all adding to the emotional and celebratory atmosphere.
*Pushpa Shankar Nikhare* said, “This song is very close to my heart. Its emotions will touch everyone who has truly experienced love.”
*Lalitya Munshaw, MD of Red Ribbon Music, stated, *“We are proud to present a song that will touch the hearts of music lovers. ‘Meri Jannat Hai Tu’ is one of those rare songs that will be remembered for years to come.”
A visibly emotional *Rubai* shared, “This song is like a prayer for me. I hope it reaches people’s hearts and brings them the same peace I felt while singing it.”
During the video’s first screening, the audience became emotional and showered appreciation through heartfelt applause.
*Now Available – Listen and Experience*
“Meri Jannat Hai Tu” is now available on the Red Ribbon Music YouTube channel as well as all major music streaming platforms (Spotify, Apple Music, JioSaavn). Within hours of its release, the song started gaining traction on social media.
Music critics and bloggers are praising the song’s creativity, simplicity, and emotional impact. Particularly, the youth and fans of romantic music are finding a deep connection with it.
*Conclusion*
“Meri Jannat Hai Tu” is more than just a song — it’s an experience. A perfect expression of love that gently enters the heart through melody and visuals. It’s for everyone who has loved truly, lost love, or is still waiting for it.
Actors Stuti Goyal & Pujit Kapoor Have Brilliantly Portrayed The Emotions Of The Song Through Their Heartfelt Performances In MERI JANNAT HAI TU Music Video