India, August 13, 2025: On the eve of the long-awaited Alaska summit between two influential world leaders, the international social organization OneFuture (Israel) issued a call for the United States and Russia to prioritize global peace, stability, and cooperation. On August 12, 2025, Indian youth leader Priyanka Yadav, head of the OneFutureForum Youth Assembly (India), met with OneFuture’s founder and president, Grigorii Pelman, to urge U.S. President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin to use the upcoming summit as a historic turning point to end conflicts, strengthen trust, and create a foundation for global peace, harmony, and cooperation.
Following their discussions, Yadav and Pelman co-authored an Open Appeal to the two world leaders, calling on them not only to end wars, including the conflict in Ukraine, but also to usher in a new era of trust, economic cooperation, and cultural exchange.
The appeal notes that eighty years ago, the invention of nuclear weapons changed humanity’s fate: the lives of billions now depend on the decisions of nuclear powers’ leaders. This moment made humanity a global socio-political entity, greater than the sum of all nations and peoples, with its own interests and goals. Humanity needs leaders responsible for its destiny. The United States and Russia bear responsibility for the future of all humanity.
The central element of the appeal is a proposal to mark and perpetuate a new era of human prosperity by building a memorial-transport complex—a bridge-tunnel across the Bering Strait, connecting Alaska and Chukotka. This will shorten Europe–America–Asia routes, unlock resources, and point the way to a world without wars. Lighthouse Museums of Earth’s Blue Sky—memorial complexes with domes shining like our sky—may become a symbol of humanity’s unity now and in a multiplanetary future.
This bridge will stand as proof that ideas, shared values, and aspirations for a common future can turn dreams into reality, creating a foundation for harmonious and peaceful human development.
“We, the Imagine Future generation, want to inherit a world free of wars and hunger. Our planet’s blue sky and sun shine for all—let us ensure it remains so through bridges of friendship and cooperation,” said Priyanka Yadav, head of the OneFutureForum Youth Assembly (India), in the joint letter to the presidents.
“India’s message to the world is clear—peace is not an ideal, it is a responsibility. The Alaska summit could be a turning point for humanity’s harmonious future,” she added.
Pelman, who has led the OneFuture initiative for over a decade, emphasized that the Bering Strait bridge project is more than infrastructure; it is a global symbol of trust and peace.
The meeting between Pelman and Yadav follows the Spirit of the Elbe Forum, held on April 15, 2025, by OneFuture in collaboration with the Assembly of the Peoples of Eurasia and the American University in Moscow, commemorating the 80th anniversary of the 1945 meeting of Red Army and U.S. Army soldiers on the Elbe River in Germany. The forum also discussed the establishment of the American-Russian Initiatives Fund (ARIF). As a priority project, it was proposed to build a memorial-transport complex—a bridge-tunnel across the Bering Strait, connecting Alaska and Chukotka, to open a pathway between America and Eurasia.
In less than 100 days, OneFuture’s proposal proved visionary: U.S. President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin decided to meet on August 15, 2025, in Alaska to discuss ending wars and finding paths to humanity’s harmonious development.
History bears witness to the good-neighborly relations of our peoples: from the Alaska Purchase of 1867, which strengthened economic ties, to the alliance during World War II with the meeting on the Elbe in 1945, and the Soyuz-Apollo program of 1975—the first handshake in space. The START treaties (1991–2010), which reduced nuclear arsenals by thousands, showed how trust and partnership ensure global stability.
Yadav and Pelman believe that the upcoming summit could mark the next great chapter in this history—a chapter defined by shared responsibility for humanity’s survival and its future.
“The Spirit of the Elbe united us 80 years ago. Today, we call on you to revive it by building a memorial-transport complex across the Bering Strait as a symbol of unity. President Trump, President Putin, become leaders of the third millennium, embracing responsibility for peace worldwide and the shared future of humanity and Earth,” OneFuture wrote to the presidents.
Onefuture’s Youth Leader From India Calls On Trump-Putin Summit In Alaska To Build A Historic Bridge Of Trust And Peace
रिलीज़ तिथि: 29 अगस्त 2025 आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साहसिक कदम में, फिल्म “ये है मेरा वतन” 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। मुश्ताक पाशा द्वारा निर्मित और निर्देशित, यह विचारोत्तेजक फिल्म आतंकवाद की दुनिया में गहराई से जाती है, जिसमें निर्दोष युवाओं को ब्रेनवॉश और हेरफेर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली घिनौनी रणनीतियों का पर्दाफाश किया गया है।
फिल्म दो युवाओं की कहानी बताती है जो पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार किए जाते हैं। उनकी यात्रा के माध्यम से, फिल्म इस्लाम के शोषण और जिहाद के सच्चे अर्थ को प्रकट करती है, जिसे अक्सर हिंसा और आतंकवाद को सही ठहराने के लिए विकृत किया जाता है।
मुश्ताक पाशा, अथर हबीब, यशपाल शर्मा और प्रमोद महोथो सहित एक प्रतिभाशाली कलाकारों की विशेषता, “ये है मेरा वतन” एक रोमांचक कथा है जो भाईचारे, शांति और इस्लाम की सच्ची समझ के महत्व को उजागर करती है। फिल्म का संदेश स्पष्ट है: आतंकवाद का जिहाद या इस्लाम के नाम पर कोई स्थान नहीं है।
आतंकवाद के विनाशकारी परिणामों को दिखाकर, “ये है मेरा वतन” शांति, सद्भाव और एकता का संदेश फैलाने का उद्देश्य रखती है। इस शक्तिशाली फिल्म को न चूकें, जो 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही है।
“ये है मेरा वतन: आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करती एक शक्तिशाली फिल्म”
भोजपुरी सिनेमा की दुनियां में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब अपनी अदाओं का जलवा फिल्मों और गानों में दिखाने वाली हैं। जी हाँ! वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साईन करने पर वह सुर्खियों में छा गई हैं। ऐसे में प्रिया सिन्हा का पहला वीडियो अल्बम भोजपुरी लोकगीत ‘डोली लेके अइबा कि ना’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है। प्रिया सिन्हा के शानदार अभिनय और नृत्य से भरपूर यह लोकगीत दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। वह वेस्टर्न ड्रेस पहन कयामत ढा रही है। इस लोकगीत को पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है। वह अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं मन मोह रही है। यह गाना सुनकर और देखकर संगीतप्रेमियों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
इस लोकगीत के वीडियो में दिखाया गया है कि अभिनेता नील स्टार से प्रिया सिन्हा बहुत करती है। एक दिन जब वह बाइक से आ रहा होता है तो प्रिया बाइक के सामने लेट जाती है। जब नील स्टार पूछता है तो ठुमका लगाते हुए कहती है कि…
‘हमरा के आपन बनाइबा कि ना, माँगिया में सेनुरा सजाइबा कि ना, असो लगन में, असो लगन में डोली लेके अइबा कि ना, बोला हमरा के दुलहिन बनाइबा कि ना…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘डोली लेके अइबा कि ना’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरकर गरदा उड़ा रही है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिससे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और अल्बम्स के गानों में हमेशा नजर आती रहेगी।
एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और पहला सांग रिलीज होने पर अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने कहा ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ने सुनहरा मौका मिला है। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने मुझे बहुत बड़ा मौका दिया है और इतना अच्छा गाना से मुझे लॉन्च किया है। इसके लिए रत्नाकर सर को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’
उल्लेखनीय है कि प्रिया सिन्हा उत्तर प्रदेश के जिला मऊ की मूल निवासी हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है। अब जल्द ही वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी।
प्रिया सिन्हा और गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘डोली लेके अइबा कि ना’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
New Delhi, 2nd August 2025 – The Constitution Club of India hosted a distinguished gathering where the Innovative Artist Welfare Association (IAWA), in collaboration with The American University of Global Peace (AUGP, USA), honored eminent personalities with the prestigious Global Peace Ambassador Award.
The ceremony was graced by Chief Guest Shri Gopal Krishan Agarwal, National Spokesperson of the BJP, and His Excellency Prof. Dr. Madhu Krishan, Founder & Chairman-cum-Chief Chancellor of AUGP. Other notable guests included Inderpal Singh Bedi Director of Unique Creations S.Surjit Singh Jeeti jee Executive Member DSGMC
Chairman Gurudwara Bangla Sahib ji and Guru Harikrishan Public School Nihal vihar and fashion industry leader Lalit Thukral President of Noida Arel export Cluster
Value of the Global Peace Ambassador Award
The Global Peace Ambassador Award is bestowed upon individuals who exemplify extraordinary dedication to fostering peace, humanitarian service, ethical leadership, and sustainable social development. It is not merely an accolade — it is a pledge to continue working for harmony, justice, and the upliftment of communities across borders.
Profiles of the Honorees
Prof. Dr. Jasjit Suri – A globally recognized academic in Artificial Intelligence, Prof. Suri is renowned for his extensive research and published papers in the field of healthcare technology. His work integrates AI with medical imaging and diagnostics, contributing to early detection and improved treatment outcomes, making healthcare smarter and more accessible.
Dr. Vinod Anand – A dedicated healthcare entrepreneur, Dr. Anand has been instrumental in supplying advanced medical equipment to hospitals and clinics, aiming to strengthen the medical system and make life-saving treatment affordable. His mission is to ensure quality healthcare reaches every patient, regardless of economic background.
Vipul Mittra – A former IAS officer celebrated for his visionary governance, Mr. Mittra’s tenure was marked by impactful public welfare projects, tourism promotion, and cultural initiatives. His leadership has left an enduring legacy of efficiency, transparency, and citizen-centric policies.
Voices from the Ceremony
Chief Guest Shri Gopal Krishan Agarwal:
“Peace is not just the absence of conflict; it is the presence of justice, equality, and understanding. By honoring these Global Peace Ambassadors, we reaffirm that service to humanity is the noblest mission one can undertake.”
His Excellency Prof. Dr. Madhu Krishan:
“A Global Peace Ambassador is a torchbearer who unites humanity beyond borders and beliefs. This honor comes with the responsibility to make peace a daily practice, not just an aspiration.”
Inderpal Singh Bedi:
“True success is measured not by what we achieve for ourselves, but by how we uplift others. I applaud the awardees for their remarkable contributions.”
Surjit Singh Jeeti – Unique Creations:
“Peace begins within us. The work of these awardees shows how compassion can shape communities and nations.”
Lalit Thukral – Fashion Industry Leader:
“Just as fashion creates beauty through design, peace creates beauty through unity. These ambassadors are designers of a better tomorrow.”
Dr. Daljeet Kaur, President of IAWA, concluded the evening with a heartfelt message:
“When we honor peace, we honor the soul of humanity. Our awardees remind us that one committed individual can ignite a wave of change across the world.”
The event closed with a standing ovation, marking not just the recognition of achievements but the celebration of a shared vision for a more peaceful and compassionate world.
IAWA with AUGP,( USA) Felicitated Global Peace Ambassadors at Constitution Club on 2nd August 2025
Rajeev is entering Bollywood with the Hindi film “Saarya” produced by the well-known Bollywood film production company “Regal Films Television Private Limited”. Before the film “Saarya”, Rajeev has done many music videos and ads for many brands.
It is said that only those who have life in their dreams can achieve their goals.
Wings are of no use, it is courage that makes one fly.
Rajeev had a struggling start. He auditioned for many TV shows and films in Mumbai. He got selected at some places, while at other places he felt that he needed to hone his acting skills. And whenever he got rejections, he honed his acting skills more closely.
Rajeev joined acting classes to give a real shape to his acting skills. He joined theatre. His hard work paid off and producer Vinod Kumar cast him for an important role in his film “Saarya”. The shooting of this film will be done at beautiful locations in Delhi and Mumbai.
Rajiv, who hails from Himachal Pradesh, started his acting career from a theatre group in Delhi. He believes that true dedication and continuous efforts in the right direction are the keys to success.
Actor-Model Rajeev Pathania Will Enter The Big Screen With The Hindi Film SAARYA
नागपुर, महाराष्ट्र:”हर अंत एक नई शुरुआत है” — इस कथन को अपने जीवन में सार्थक कर दिखाया है श्रीमती नीना विजय गाडगे ने, जो आज न सिर्फ एक सफल योग शिक्षक हैं, बल्कि मेडिटेशन स्पेशलिस्ट के रूप में भी पहचानी जाती हैं।
ज़िम्मेदारियों से भरे जीवन में कई बार उन्हें अपने सपनों को बीच में छोड़ना पड़ा। मायके और ससुराल की दोहरी जिम्मेदारियों ने उन्हें थका दिया, और एक मोड़ पर वे डिप्रेशन में चली गईं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने प्राणायाम शुरू किया और कुछ ही महीनों तक योग क्लासेस अटेंड की। यहीं से जीवन ने एक नया मोड़ लिया। उनकी योग टीचर ने उन्हें सलाह दी कि वे योग में एडमिशन लें और असिस्टेंट बनें।
इस प्रेरणा से उन्होंने कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय में पी.जी. डिप्लोमा में दाखिला लिया। हालाँकि पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण वे एक भी दिन कॉलेज नहीं जा पाईं। परीक्षा के 15 दिन पहले जब टाइम टेबल आया, तो उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं सिर्फ़ ज़िम्मेदारियाँ निभा सकती हूँ, कुछ बन नहीं सकती।”
लेकिन उनकी बेटी वैष्णवी गाडगे, जो खुद एक मेरिट स्टूडेंट है, उनकी शक्ति बनी। उसने अपनी माँ को पढ़ाया, मोटिवेट किया और दिन-रात तैयारी करवाई। आधा पेट खाना देकर उन्हें जागृत रखा ताकि पढ़ाई कर सकें। नीना जी कहती हैं, “माँ-बाप बच्चों को बनाते हैं, लेकिन मेरी बेटी ने अपनी माँ का करियर बना दिया।”
उनके पति विजय गाडगे जी ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया, आलोचनाओं को नज़रअंदाज़ कर वे आगे बढ़ीं और आज वे एक मिसाल हैं।
आज वे NEENA YOGA & MEDITATION CENTER, उत्त्थान नगर, गोरेवाड़ा, नागपुर में सफलता से चला रही हैं जहाँ कई विद्यार्थी नियमित रूप से लाभ ले रहे हैं। उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें 23 जुलाई को पुणे में महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार और दिल्ली में भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया है।
उनकी कहानी इस बात का प्रतीक है कि अगर संकल्प हो, तो हर महिला अपने सपनों को साकार कर सकती है – उम्र, जिम्मेदारियाँ और आलोचनाएं कभी रोड़ा नहीं बनतीं।
ज़िम्मेदारियों से सफलता तक – श्रीमती नीना विजय गाडगे की प्रेरणादायक यात्रा
“I began my dance journey in undergrad under Joanna D’Souza, a senior disciple of Pandit Chitresh Das. It was Joanna di, who cultivated my love for Kathak, and developed my form and style.
When I moved to India, Seema Mehta, another disciple of Guruji’s continued to be a bridge for my education and exposed me to another facet of Guruji – his evolution in the last 2 decades. When I moved to New York, I was lucky to have Rachna Nivas, fortuitously relocate from San Francisco to New York, where I was able to build on my prior foundation and study this Gharana’s dynamic style, technique and wisdom.
During this time, I have also received a lot of love from Rukhmani Mehta, who trained me for readiness to be an apprentice dancer in the company, and from Seibi Lee, who transmitted knowledge during the covid years.
No other student in this lineage has been the product of so many elders, who have graciously poured their knowledge into me and have shaped me to become the dancer I am today. I am simply a product of their immense investments into me. With deep gratitude and blessings from the elders in my lineage, I walk into this stage, knowing that I am another link in a beautiful long chain.
Manthan, or in my case, Atma Manthan, is the churning of the self, is what my solo journey was. I had to turn within to understand my unique voice, style and what it is that I wanted to say through this medium.
I started with an invocation to Goddess Ganga, by Adi Sankaracharya, tuned by Jayanta Banerjee to raag Lalit. I sang the invocation because I wanted the audience to experience Lalit and devi, the way I evoked it. The haunting, yet peaceful melody beautifully showcased elements of our traditional rangmanch, re-imagined for Ganga.
I proceeded to Teentaal Thaat, where I slowly opened the raag through poses and improvisation and moved through vilambit, madhya and dhrut compositions. Thaat was deeply supported by Satyaprakash Misra on Tabla, who gave sangati where needed but also gave me ample space to play. The audience specifically spoke about how they loved our upaj and that the thaat was exciting because they didn’t know where it would go next.
My next piece was a traditional gat bhao, the story of Govardhan Giri, where the villagers of Vrindavan seek sharagati from Krishna from Indra’s storm. Gat Bhao immersed me in raag Miyan Malhar, where we created and showed a storm through kathak – the rain, the winds, the thunder. Such is the power of Kathak footwork and imagery.
Next I proceed to a Khamaj Tarana by Ali Akbar Khaan Saab, given to me by Joanna di, who learned it directly from her. It was her choreography that I got to do on stage after many years with more grace and taiyyari.
Finally, in an ode to my mother tongue Telugu, I presented a bhajan by Annamacharya, Brahmam Okate. This song says that all living things have the same supreme consciousness and reality, brahmam is one. A fitting way to end the evening by going back to the ultimately philosophy of the subcontinent.
Indian Classical Ace Kathak Dancer NEEHARIKA TUMMALA Her Recent Performance In Manhattan , New York Was Highly Appreciated By Audience & Media
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी फिल्मों और गानों में नजर आएंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली प्रिया ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए पूरी तैयारी से कमर कस लिया है। बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम्स में नजर आने वाली हैं।
यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है…
उन्होंने प्रिया सिन्हा की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि… ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री प्रिया सिन्हा को एक्सक्लूसिव साइन किया है।’
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा नये प्रतिभाशाली कलाकारों एवं गायक-गायिकाओं को बिग प्लेटफार्म देती है, जिससे टैलेंटेड आर्टिस्ट तथा सिंगर्स की प्रतिभा विश्वपटल पर गूंजायमान हो। यही वजह है कि एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने एक्सक्लूसिव साइन किया है। एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने कहा ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ने सुनहरा मौका मिला है। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। मेरी खुशनसीबी है कि मैं इतनी बड़ी म्यूजिक कंपनी से जुड़ गई हूं। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया। इस कंपनी से जो भी प्रोजेक्ट करने का मुझे मौका मिलेगा, उसमें मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी और अपने फैंस व ऑडियंस की उम्मीद पर हमेशा खरी उतरूंगी।’
उल्लेखनीय है कि प्रिया सिन्हा उत्तर प्रदेश के जिला मऊ की मूल निवासी हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है। अब जल्द ही वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी। या यूं कहें कि प्रिया सिन्हा भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में नई सनसनीखेज बनकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली है।
https://www.instagram.com/p/DNAVRe9M9a5/
प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के गाने और फिल्मों में ही आएंगी नजर, एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन
78वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफ आई ए पी एफ ) से संबद्ध इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व किया। वे एफ आई एफ पी एफ के उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर उनके साथ इम्पा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणी, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य एवं फिल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्ज्वल मौजूद रहे।
फेस्टिवल निदेशक मार्कस डुफ़नर, आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नज्जारो और एफ आई ए पी एफ के मैनेजिंग डायरेक्टर बेनोआ जिनिस्टी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में मनोरंजन और फिल्म उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक की मुख्य झलक थी फेस्टिवल का विशेष कार्यक्रम ‘फर्स्ट लुक’, जिसके तहत हर साल चुने गए छह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज की फीचर फिल्मों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है। यहां प्रभावशाली खरीदार, सेल्स एजेंट्स और जूरी सदस्य इन फिल्मों का मूल्यांकन करते हैं और पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। इस पहल के तहत किसी एक देश को विशेष महत्व दिया जाता है। भारत को वर्ष 2027 या उसके बाद ‘फर्स्ट लुक’ का विशेष देश बनाने पर चर्चा जारी है, जिसमें एन एफ डी सी के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
इम्पा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप जियोना ए. नज्जारो को एक मोमेंटो भेंट किया और स्विट्जरलैंड-भारत के बीच सिनेमा संस्कृति व सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की। यह नई साझेदारी दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के लिए मार्केटिंग और प्रोडक्शन में नए अवसर खोलेगी।
अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी
शनिवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर निर्माता अनिल बालानी के अथक प्रयासों से फोक स्टार बिहार की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य पर पटना में प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। प्रेस वार्ता सम्मेलन के दौरान आईपीएस विकास वैभव,निर्माता अनिल बालानी,निर्देशक ऋतु श्रीवास्तव व जज सतेंद्र संगीत,मनीषा श्रीवास्तव व अभिषेक मिश्रा ने मीडिया को संबोधन किया।
आईपीएस विकास वैभव ने कहा Folk Star Bihar का उद्देश्य बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को संरक्षित करना, उसका सम्मान बढ़ाना और उसे नई पहचान देने के । हमारे यहाँ गांव-गांव में ऐसे बेहतरीन कलाकार हैं जिनकी आवाज़ में मिट्टी की महक है, पर उन्हें मंच और मौके नहीं मिलते। यह सिर्फ एक रिएलिटी शो नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है—जिसके ज़रिए हम बिहार की लोक-आवाज़ों को दुनिया तक पहुँचाना चाहते हैं और उन्हें वह पहचान दिलाना चाहते हैं जिसके वे असली हक़दार हैं।”
निर्माता अनिल बालानी के अनुसार बसे बड़ी खासियत यह है कि यह शो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी भाषाओं में गाए जा रहे लोकगीतों को एक आधुनिक मंच पर प्रस्तुत करता है, जिससे इन भाषाओं और संस्कृतियों को नया जीवन मिलता है। यह शो सिर्फ एक टैलेंट हंट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो गांव-गांव की आवाज़ को पहचान दिलाने और बिहार की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है।
बिहार का लोक संगीत इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतिबिंब है, जो यहाँ के लोगों के दैनिक जीवन, भावनाओं और परंपराओं में गहराई से रचा-बसा है। इसकी विशेषता इसकी सहज प्रामाणिकता और विविधता में है — जिसमें भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी अनोखी शैलियाँ शामिल हैं, जो प्रेम, संघर्ष, भक्ति और उत्सव की कहानियाँ सुनाती हैं। ये गीत पीढ़ियों से चलते आ रहे हैं और अक्सर त्योहारों, विवाहों, फसल कटाई और धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर गाए जाते हैं, जिससे ये परंपराएँ आज भी जीवित हैं और अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं। इस संगीत में एक आत्मा से जुड़ी सरलता होती है, जिसकी मिट्टी से जुड़ी धुनें और प्रभावशाली बोल समय और समुदायों की सीमाओं को पार कर जाते हैं।
Folk Star Bihar एक सशक्त अवसर प्रदान करता है बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को पुनर्जीवित करने और उसका उत्सव मनाने का। यह राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से अनछुए, अनजाने प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करेगा। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले सकता है, जो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी स्थानीय भाषाओं और परंपराओं पर गर्व की भावना को प्रोत्साहित करेगा। यह शो क्षेत्रीय गायकों के लिए एक ऐतिहासिक मंच बन सकता है, जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, संगीत उद्योग में अवसर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रास्ते खोल सकता है। ब्रांड्स और प्रायोजकों के लिए यह कार्यक्रम जनमानस, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों से भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बन सकता है, जो दीर्घकालिक विश्वास और दृश्यता प्रदान करेगा।
चुनौतियाँ
निर्माता अनिल बालानी ने आगे कहा हालांकि, Folk Star Bihar को क्रियान्वित करना कई चुनौतियों के साथ आता है — जैसे कि दूरदराज़ क्षेत्रों में ऑडिशन आयोजित करने की लॉजिस्टिक जटिलताएँ, विभिन्न बोलियों और क्षेत्रों का समान और समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना। स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास बनाना, भाषाई विविधता को संभालना, और प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्शन को सुनिश्चित करना एक संतुलित दृष्टिकोण की मांग करता है। इसके अलावा, एक क्षेत्रीय प्रारूप के लिए मुख्यधारा मीडिया का ध्यान आकर्षित करना और व्यावसायिक प्रायोजन प्राप्त करना भी एक निरंतर प्रयास और रणनीतिक ब्रांडिंग की आवश्यकता होगी।
बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।
बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।
बिहार के समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को जीवंत करेगी फोक स्टार बिहार : अनिल बालानी
Marking a powerful and visionary entry into the entertainment industry, business tycoon-turned-producer Sanjay Gupta has launched his production banner, Shri Radhe Krishna Entertainment Films, with ambitious plans to back a series of high-quality music videos and feature films. Known for his sharp business acumen and deep-rooted passion for creative storytelling, Gupta’s entry into the film and music space is already generating buzz across industry circles. Actor Zakir Hussain was seen as a guest at the event.
The banner’s debut project is the romantic music video “Neeli Neeli Aankhen”, directed by the critically acclaimed Sajan Agrawal. The music for the track was recorded today in Mumbai with celebrated playback singer Shahid Mallya, setting the stage for a heart-touching visual experience. The video shoot is scheduled to begin next week.
Sanjay Gupta, a highly respected figure in the corporate world, has led several successful ventures across industries. With Shri Radhe Krishna Entertainment Films, he now brings his entrepreneurial excellence and visionary leadership to cinema. Speaking about his new journey, Gupta said, “With this banner, I aim to support soulful content that blends aesthetics with emotion. I’ve always believed that storytelling has the power to inspire, and what better way to begin than with a beautiful song like ‘Neeli Neeli Aankhen’ under the direction of Sajan Agrawal.”
Sajan Agrawal, a respected name in the creative world—known for his work as a writer, lyricist, and director said, “This is a passion project,” Agrawal shared. “Shahid Mallya’s voice brought life to the lyrics, and we’ve crafted a story that will connect with every listener. It’s an honor to collaborate with a visionary like Sanjay Gupta, whose support of creative expression is truly empowering.”
The song has been composed by VirDurgesh, with lyrics by VirDurgesh and Afroz K. The track is expected to resonate with listeners for its haunting melody and emotional lyrics. Starring Rohit Varma and Shrishti Munka, the video captures the intensity of modern love through rich visuals and heartfelt performances.
With Neeli Neeli Aankhen, Shri Radhe Krishna Entertainment Films signals the arrival of a new powerhouse in the entertainment space—backed by vision, integrity, and a deep commitment to quality content.
Producer Sanjay Gupta Launches Shri Radhe Krishna Entertainment Films Roped Sajan Agrawal For Music Video NEELI NEELI AANKHEN
5th to 11th August 2025
“Sacred Symphony of Nature”
Solo Show of Paintings by renowned artist Samar Ghosh
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G Road
Kala Ghoda, Mumbai 400001
Timing: 11am to 7pm
Contact: 8252866675 / 8709797685
Samar Ghosh unveils ground breaking new collection.
An inspiring artist Samar Ghosh is said to unveil his highly anticipated new collection “Sacred Symphony Of Nature” at Jehangir Art Gallery, Kala Ghoda, Mumbai on 5th August 2025 this compelling series marks a significant evolution in Samar Ghosh’s artistic journey blending bold experimentation with the deep exploration of emotional journey.
This show was inaugurated on 5th August 2025 by Mrs.Nidhi Choudhari(IAS)National Gallery of Modern Art, Mrs.K.G.Menon Secretary of Jehangir Art Gallery & Mr.Haren Thakur Eminent artist in the presence of eminent artists of sir J.J.School of Art.
Drawing inspiration from nature, personal experience and social commentary. The collection encapsulates artist Samar distinctive ability to capture the poetic and metaphorical expression in nature which conveys a deep thought process likely to reflect some mix of sacred ecological balance for life.
Each peace in this collection represents a moment of interaction with thought provoking messages. The exhibition will feature 15 pieces’ canvases, as well as selection of smaller intimate line drawing works that delve into the artist’s signature exploration of different techniques.
Through the use of colours and form, I aim to invite viewers into an intimate space where they can reflect their own emotional journey.
The show is not just a series of paintings: – It’s an exploration of vulnerability and strength through the language of art.
“Sacred Symphony of Nature” marks a bold an exciting new chapter in Samar Ghosh’s career, cementing there place as one of the most innovative and thought provoking artist of this generation.
The Exhibition invite’s both long time art collectors and new viewers to immerse themselves in an artistic experience.
About Artist: –
Samar Ghosh is an acclaimed contemporary artist known for his distinctive approach to colour, texture and form. With 25 years of experience, his work has been featured in numerous exhibitions including in different galleries.
“Sacred Symphony of Nature” Solo Show of Paintings by Samar Ghosh in Jehangir Art Gallery