गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर गोल्डी यादव अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं पर जादू चलाकर सबका मन मोह लेती है। वह जब भी कोई गाना गाती हैं तो हर किसी का मिजाज मस्त कर देती हैं। वहीं टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने अदाकारी से बिजली गिराकर सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। ऐसे में गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ ऑडियंस के बीच आया है। जिसे सुनकर व देखकर लोग दीवाने मस्ताने हो रहे हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव बैगनी रंग की चमकते सितारों वाली चोली व साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही है और लोगों का चैन चुराकर नींद उड़ा रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड महँगे-महँगे गिफ्ट लेकर आता है। उसी सिलसिला में काले रंग की साड़ी भी लेकर आता है, जिसे पहनकर माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लगती है। उसे ब्लैक साड़ी में देखकर उसका हसबैंड बिना पलक झपकाए देखता ही रह जाता है। इस पर माही श्रीवास्तव बहुत खुश होती है और अपने सखियों के साथ इस बात का साझा करते हुए कहती है कि…

‘पेंहि काला साड़ी जब मारी उल्टा पल्ला, देखि देखि बड़ाई करे टोला मुहल्ला, गम गम गमके इतर सेंट मारि के ना, हम त मेहर हई राजा रंगदार के चलब हम झार के ना…’

इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘मेरी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय रंगदारी वाली फीलिंग आ रही थी। मुझे बहुत खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत मस्ती से भरपूर है। ऐसे मजेदार सांग में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana

BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana

Mumbai, August 3, 2025 – The Bombay Industries Association (BIA) hosted its annual Indoor Tournament on Sunday at the Juhu Vile Parle Gymkhana, drawing enthusiastic participation from business leaders and their families for a day of competitive sports, networking, and community bonding.

The event, organized by the BIA Sports Committee, featured badminton and carrom as the two main attractions, bringing together over a dozen corporate teams in an atmosphere charged with energy and camaraderie.

“The main motto of this event goes beyond sports. It’s about bonding, wellness, and strengthening our community spirit,” said Hitesh Shah, President of BIA.

“At BIA, we don’t just host business forums—we create informal platforms where members can connect, collaborate, and grow. Sports is a powerful enabler for that.”

The badminton tournament was the headline event, with 12 high-spirited teams competing for the Winner’s Trophy across three simultaneously active courts. The participating teams included Lords Super Warrior, Roman Tigers, Kapri Ninja, Black Panthers, Super Strikers, Raj Coolers, Kat Dynamos, Sai Stunners, Shamkrts Super Kings, Empower Smashers, Vedhik Stars, and Kare Fighters. Each team brought fierce determination, strategy, and sportsmanship to the game, contributing to an electrifying tournament atmosphere.

Spectators witnessed nail-biting rallies and impressive athleticism as teams battled it out, cheered on by colleagues, friends, and families. The venue reverberated with applause and team chants, creating a festival-like environment.

Complementing the action on the court, the carrom segment offered a calmer yet equally engaging experience. Designed to encourage wider participation, the carrom games attracted members across age groups and skill levels, contributing to the inclusive spirit of the event.Sponsor stalls and interactive booths added a business dimension to the festivities, enabling informal product showcases and brand engagement alongside the matches.

Through friendly competition and genuine team spirit, this event created an atmosphere where collaboration and connection thrived. It was a reminder that strong networks are built not just in boardrooms, but on the field too.”  Ritesh Choksi Secretary, BIA

With strong turnout, spirited competition, and community engagement at its core, the 2025 BIA Indoor Tournament marked another milestone in the association’s calendar. It underscored BIA’s dedication to holistic member development both on and off the field.

BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’ की शूटिंग शुरू

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’  की शूटिंग शुरू

लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। ये फ़िल्म टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में की जा रही है। बता दें कि सावन माह के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर ए स्टेज ओरिजिनल प्रस्तुत केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना, आरती करके किया गया।

इस शुभ अवसर पर कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक धीरू यादव, फिल्म लेखक व  स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म निर्माता केशव माहेश्वरी एवं उनके माता-पिता, फिल्म के नायक नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय, दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा, कोरियोग्राफर व अभिनेता महेश आचार्य, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव सहित बहुत से गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। शंखनाद और आरती के साथ जैसे ही फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न हुआ तो हर हर महादेव की गूँज के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई और फिल्म की पूरी यूनिट ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ में केंद्रीय भूमिका में नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर धीरू यादव ने कहा कि ‘ये फ़िल्म युवा पीढ़ी को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म के नायक और नायिका कॉलेज गोइंग एज के कलाकार हैं। इनकी वजह से यूथ ऑडियंस भोजपुरी सिनेमा से कनेक्ट होगी, जिससे युवा वर्ग के दर्शक भी ओटीटी पर और मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखेंगे। इस फ़िल्म के युवा निर्माता केशव माहेश्वरी हैं, जिनकी सोच है भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाना है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्टेज ओरिजनल ओटीटी को, जो भोजपुरी में अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को तवज्जो दे रही है। उनकी इस पहल से भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग में बड़ा बदलाव आएगा।’

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’  की शूटिंग शुरू

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

   

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

Dr. Karthika Singh Business Entrepreneur Dubai !

Dr. Karthika Singh Business Entrepreneur Dubai !

Ambassador Dr. Karthika Singh is a distinguished and multifaceted personality renowned for her contributions across various fields. She is Entrepreneur/business owner /Film producer/ social worker /Doctored and Human Rights leader WHRPC/ International Ambassador HRCUN USA//CGIC STATE HEAD Maharashtra Government’/ DUBAI President In..FAIMA / Dubai   President in DPIAF/

She has been honored with numerous prestigious awards, including:

* Mumbai Global Asia Brand Ambassador Award

* Padma Shree Samman

* World Cultural and Educational Organisation Award

* Bhartiya Padma Bhushan Samman

* Bharat Gaurav Ratna Shri Sammaan & Membership

* Visionary Doctorate Award (approved by the Government of India)

* World Human Rights Commission Award

She is a successful businesswoman, producer, human rights leader, and social worker. Her work spans business consultancy (B2B), and she has received recognition from India and Dubai. She holds significant positions such as:

* State Head for Crime Grievance and Intelligence Council in Mumbai, Maharashtra

* Appointed Ambassador by the Government of Colorado, USA

* Area Head of Maharashtra for PB News, All India

Dr. Karthika Singh strongly believes that hard work is the key to success, emphasizing that silent efforts lead to impactful results. Her dedication and achievements make her a prominent figure in her fields, inspiring many through her commitment to human rights and excellence. Amb. Dr. Karthika Singh is a distinguished businesswoman, producer, human rights leader, and social worker who has made remarkable contributions across multiple fields, including business consultancy (B2B). She has been honored with numerous prestigious awards in India, Dubai, and internationally for her exceptional work and commitment to society.

Recently, she was awarded the Mumbai Global Asia Brand Ambassador Award and has also received accolades such as:

  • Padma Shree Samman by the World Cultural and Educational Organisation
  • Bhartiya Padma Bhushan Samman — the highest prestigious award
  • Selection for the Bharat Gaurav Ratna Shri Sammaan & Membership by the Bharat Gaurav Ratna Shri Sammaan Council
  • The Visionary Doctorate Award, approved by the Government of India
  • The World Human Rights Commission Award

She has been appointed State Head (Mumbai, Maharashtra) for the Crime Grievance and Intelligence Council, working actively for the protection of human rights.

Further extending her global impact, Dr. Karthika Singh has received approval for a new post by the State of Colorado, Government of the United States of America (Intergovernmental Organization) — a testament to her international recognition.

In addition, she now serves as the Area Head of Maharashtra for PB News All India, further strengthening her influence in media and public affairs.

Throughout her journey, Amb. Dr. Karthika Singh has remained steadfast in her belief that hard work is the key to success: “Work in silence and let your success speak.”

 

Dr. Karthika Singh Business Entrepreneur Dubai !

IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi,Honouring Changemakers Of India

IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution  Club Delhi,Honouring Changemakers Of India

Chief Guest :  Shri Gopal Krishan Agarwal, National Spokesperson – BJP

Curated by :  Dr. Daljeet Kaur, Founder-President, IAWA

New Delhi, 2nd August 2025 — The Innovative Artist Welfare Association (IAWA) successfully hosted a powerful Health Awareness Talk Show and National Awards Ceremony at the Constitution Club of India, New Delhi, under the visionary leadership of Dr. Daljeet Kaur, a renowned national award-winning personality and social reformer.

The program commenced with the sacred Deep Prajwalit ceremony, signifying the light of health, wisdom, and social consciousness.

Segment 1: Talk Show – Awareness on Early Heart Attacks

Featuring eminent medical experts:

*   Dr. Sushil Jain, Senior Cardiologist, Appollo Hospital, Sarita Vihar

*   Dr. Jasjit Suri, International Heart Health Expert, California.

This session addressed the growing concern of early heart attacks, especially among youth, and highlighted the need for proactive diagnosis, awareness, stress management, and lifestyle changes.

Segment 2: National Felicitation Ceremony

The second half of the event honored real-life heroes with prestigious national titles:

Atmanirbhar Bharat Award

For individuals leading impactful initiatives in entrepreneurship, health, education, and empowerment.

Iconic International Women Award

Recognizing women trailblazers who have left an indelible mark in leadership, empowerment, and global influence.

Face of India Award

For distinguished artists, digital influencers, and professionals who have elevated Indian talent on media and creative platforms.

Dignitaries And Guests Of Honour Present

*   Shri Gopal Krishan Agarwal, Chief Guest, National Spokesperson – BJP

*   Ms. Sunita Singh, Principal Commissioner of Income Tax, Dehradun

*   Mr. Surjit Singh Jeeti, Social Leader and Philanthropist

*   Mr. Lalit Thukral, Industry Leader,Social Activist President NAEC

*   Mr. Babli Singh (Shemaroo), Media Personality

*   Mr. Sujit Singh, IAS Officer

*   Mr. Vipul Mittra, Senior IAS Officer

*   Mr. Arvinder Ahuja, Prominent Social Activist

These dignitaries applauded IAWA’s relentless efforts in creating impactful social change through awareness, empowerment, and recognition platforms.Media Partner Big FM 92.7

Founder’s Note – Dr. Daljeet Kaur

“IAWA’s mission is to combine awareness with acknowledgment. Today’s event is a blend of critical health education and the celebration of India’s change-makers across sectors.”

   

Dr Daljeet Kaur Founder Of IAWA Ngo Hostef Talk Show On Early Heart Attacks & Atmanirbhar  Face Of Bharat Award 2025  At Constitution Club, New Delhi


सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका

सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका

विक्रांत सिंह और कुमार सुधीर सिंह स्टारर नई फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ का जबर्दस्त ट्रेलर आउट होते ही सबको पसंद आ रहा है. कुमार सुधीर सिंह ने इसमे पैरलल लीड किया है और वह अपनी नई फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर ऑलराउंडर खिलाड़ी कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. भोजपुरी प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखाया है.

कुमार सुधीर सिंह ने फिल्म जगत में अपने बल पर मुकाम हासिल किया है. कोरियोग्राफर के रूप में उन्होंने सफ़र शुरू किया. आज मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव Nirahua, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव  सहित सभी स्टार्स इन्हें भाई की तरह मानते हैं.

भोजपुरी एक्टर कुमार सुधीर सिंह ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सईया जी की जय हो’ मे गज़ब की ऐक्टिंग की है. इंडस्ट्री के जिन लोगों ने फिल्म के ट्रायल शो देखे हैं उन्हें कुमार सुधीर सिंह का किरदार और काम प्रभावित कर गया है. फिल्म के ट्रेलर मे उनकी ज्यादा झलकियां नहीं रखी गई हैं ताकि दर्शकों को एक सरप्राइज मिले जब वे फिल्म देखने थिएटर जाएं. कुमार सुधीर सिंह की भूमिका इसमे काफी खास है।  यह फिल्म फुल एंटरटेनर है.

सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण

रिलीज होते ही गाना हो रहा वायरल,निर्माता -गीतकार आशुतोष पाण्डे के गीत को श्रोता बता रहे सराहनीय कदम

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक जोशीला गीत तैयार किया गया है। इस गीत के जरिये आशुतोष पांडे न सिर्फ सेना व देशवासियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि  पाकिस्तान व भारत के दुश्मनों को सीधी चेतावनी है कि भारत का बुरा सोचने वालो को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

ये  21वीं  सदी का  भारत  है जवाब देना अच्छे से जानती है। गीत में देशभक्ति व राष्ट्रसेवा का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शनिवार को  इस बेहतरीन गीत को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा लांच किया गया।  मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने  आशुतोष पाण्डेय एवम गीत से जुड़े तमाम लोगो को बधाई दी है व अपने संबोधन में कहा कि ये हमारे शहीदों व आतंकियों द्वारा मारे निर्दोष भारतीयों को सच्ची श्रद्धांजलि है।………..

गीत बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य

गीत के निर्माता व गीतकार हैं आशुतोष पांडे ने प्रेस वार्ता में मीडियो को संबोधित करते हुए कहा की पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर ने मुझे अन्दर तक प्रभावित किया जिसके फलस्वरूप अपनी भावनाओं को उजागर करते मैंने अपनी भावना को एक गीत में तब्दील कर दिया व  इस गीत को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना है,लोगों में देश प्रेम जगाना है और पाकिस्तान तक आवाज पहुंचना है, ताकि वह यह जान ले कि अब भारत पहले का भारत नहीं रहा अब हम घर में घुसके मारते हैं.

पाकिस्तान को चेताया है कि अब अपनी हरकतों से बाज आ जाए. बॉर्डर पर सेना के जवानों पर आम नागरिकों पर हमला करने की कायराना हरकते बंद कर ले। इस गाने के संगीतकार अमित शरद त्रिवेदी हैं व गायक सुर संग्राम विजेता तथा पार्श्व गायक अरुण देव यादव |

अलका याज्ञनिक के मुंबई स्थित स्टूडियो ए बी साउंड में  रिकॉर्ड की गई इस गाने का निर्माण  S2DO 705 के बैनर तले किया गया है। गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना गाने के सह-निर्माता हैं गणेश कुमार मेहता। आशुतोष पाण्डेय द्वारा निर्देशित इस गाने का वीडियो AI द्वारा बनाया गया है जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध चेहरा मनमोहन शेट्टी की कंपनी क्यू लैब मुंबई द्वारा  बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा रिलीज किये गए इस गीत को यू ट्यूब के F&B Musicwala चैनल सहित करीबन 150 से भी ज्यादा ऑडियो स्ट्रीमिंग चैनलों पर देखा और सुना जा रहा है | जो श्रोताओं की पहली पसंद बनती जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर प्रियांशु पांडेय ने अपनी गम भरी आवाज में सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ गाकर एक बार फिर से संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस गाने में प्रियांशु का साथ लोकप्रिय सिंगर पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने दिया है। साथ ही साथ इस सैड सांग के वीडियो में सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय का साथ पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने दिया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ऑडियंस का को बहुत लुभा रहा है। यह सैड सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का फिल्मांकन रमणीय पहाड़ी वादियों, मनोरम नदी तट एवं दर्शनीय स्थलों पर किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही मनोहारी दिख रहा है। इस गाने का सिचुएशन और पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है। इस गाने में प्रियांशु पांडेय माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस भी किया है। सिंगर प्रियंका सिंह की मधुर आवाज सबका दिल जीत रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर सिंगर प्रियांशु पांडेय कभी एक दूसरे से प्रेम किया करते थे, मगर अब वे दोनों जुदा हो गए हैं। मगर एक दूसरे को अलग होकर भी भुला नहीं पा रहे हैं। नदी तट पर बनी सीढ़ियों पर जब कुछ गिफ्ट माही को मिलता है तो उसे प्रियांशु की याद आ जाती है, जिसे वह दर्द भरी आवाज में बयाँ करते हुए कहती हैं कि…

‘बा आखिरी मुलाकात ये हो सनम, कइला ना कुछ बात ये हो सनम…’

तब प्रियांशु पांडेय दुःखी मन से कहते हैं कि…

‘हमरे ला ये हो जान मेहमान हो गइलू, एक पल में ये जान अनजान हो गइलू…’

इस गाने को लेकर सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय ने कहा कि ‘यह सैड सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा सांग बनाया है। उन्होंने मुझे नया प्लेटफॉर्म दिया है, ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। एक बार फिर माही श्रीवास्तव के साथ परफॉर्मेंस करके बहुत अच्छा लगा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।’

माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सैड सांग में परफॉर्म करने का अपना एक अलग ही मजा है। यह सैड सांग काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय और फेमस प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने के गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Amitabh Ashesh Paints YUN BHI In Vesavar Art Gallery, Pune I 30th July To 8th August 2025

Amitabh Ashesh Paints YUN BHI In Vesavar Art Gallery, Pune I 30th July To 8th August 2025

Amitabh Ashesh Paints ‘Yun Bhi’ in Pune 

In the ongoing exhibition ‘Yun Bhi’ at Vesavar Art Gallery in Camp, Amitabh Ashesh introduces figuration through original, abstract concepts, reimagined forms and striking color fields. His exuberant scenes of daily life possess a theatrical quality, with statuesque figures in expressive gestures evoking tableaux vivants. Artworks are based on Amitabh’s compositional platform ‘Yufism’. Each painting is titled with a short poem infusing literary air. Penned by a mysterious Bolbul, they provide an emotive entry into a painting and spark viewer interpretations.

Amitabh trained at Stanford University’s Art Department under California stalwarts, including Frank Lobdell of the Bay Area Figurative movement. Displayed works reflect this lineage in simplified forms and emphatic colors however conceptual points of departure intentionally establish the paintings in their own category. For example, windows and doors are constructed with ‘masses of light’, figures at the beach wear undulating sea waves as skirt, and lovers and friends share conjoined limbs. Often natural elements such as the sun and the sky serve as props for human figures. In ‘Page Hunk’, a woman reading a romance novel has facial features reflecting the storyline and its protagonist.

There are instances of historical symbolism as in ‘Pick of Cactus’ where a book holding professor plucks cactus flowers from topmost shoots, outside the university garden periphery. Accompanying verse resonates with reference to the outcast struggling for social justice and pumping flowery fists. In ‘Paper Boat Nina’, evening takes the form of a girl, her red top standing for the sky and gray skirt with a paper boat representing the sea.

Yufism and its compositional principles have evolved over a decade. The same lead to a new class of imagery. Not prescribing an aesthetic style, they are agnostic to it. A vaild analogy would be of architectural blue prints upon which different looking houses may be built. The initial series  of paintings employ largely geometric shapes for easier explication but following works have an organic character. Yufist principles are designed for other artists too, giving them a wider significance.

Careful analysis of works reveal surprising ideation. ‘Choral Rain’ depicts a dancing girl against a metropolitan skyline as a storm picks up. Windows pour light and highrises flex, demonstrating ‘transposable behaviour’, a key Yufist tenet. Water beads arrange themselves at the girl’s feet in a necklace pattern making the rain ornamental. In ‘Wheat Field Mynah’ paying homage to Van Gogh, the sky is structured into blocks upon which clouds rest.

Senior artists and audiences in other cities have endorsed the new approach resoundingly. Vani Mangathil in Bangalore opined ‘Yufism is a completely new, innovative approach and an inspiring visual language. It presents a fresh vision that deserves to be understood and explored.’ Abstract artist Jagan felt depictions are ‘coming out naturally well… there is a lot of grammar and vibrations and no noise. Phenomenal!’. Young women, especially from fashion academies and colleges, gathered around ‘Freely’ with its uber contemporary saree, ‘Triangulator’ etc, feeling in lock step with the self-defining attitudes and couture.

Audiences seeking Indian cultural edge, will have cause to cheer the displays.

From: 30th July to 8th August 2025

YUN BHI

Solo Show of Paintings

VENUE:

VESAVAR ART GALLERY

MG Pune Central 2422, General Thimayya Road,

Pune – 411001

Contact: +91 9845956328

https://istarah.art

Time: 11am to 7pm

  

Amitabh Ashesh Paints YUN BHI In Vesavar Art Gallery, Pune I 30th July To 8th August 2025

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering

DJ Chaahat is a rising and rare star in the world of music. She began her journey at a very young age and has already made a mark. Currently 22 years old, she has been working professionally as a DJ for the past seven years. As one of the youngest female DJs in the country, she has become a trailblazer and a role model for many women.

Chaahat shares that she is a professionally trained DJ and has earned a diploma in DJing. She firmly believes that one should never give up on their dreams, but instead pursue them with consistent effort and dedication.

According to her, “Work should not feel like a burden — it should bring joy. Keep enhancing your skills and talents, and turn your dreams into reality. The times have changed; don’t waste your precious life stuck in a single job. If you work hard and stay focused on your goal, you will not only be happy but also improve your financial well-being.”

Chaahat explains that being a DJ is not an easy task. A DJ’s job is not just to entertain the crowd but also to understand their emotions.

“For instance,” she says, “if an emotional, slow song is playing and the audience becomes sentimental, you need to continue in that same emotional wave. You can’t abruptly switch to a high-energy rock or party track. Similarly, if the vibe is fun and upbeat, you can’t suddenly jump to a different genre. DJing is live — a small mistake can disrupt the audience’s mood. That’s why emotional intelligence and quick decision-making are crucial. Glamour is a part of this industry, but real skill and presence of mind define success.”

Chaahat is skilled in music mixing, playlist creation, DJ machine handling, and mastering. She is proficient in playing various genres such as Bollytech, techno, Punjabi, and Bollywood. To create one perfect track, she often has to listen to thousands of songs — analyzing, arranging, and presenting them in a musical flow. It usually takes 3–4 hours of preparation before a single performance. Precision in instruments, beats, and DJ machines is vital, and experience plays a huge role — something Chaahat already possesses in abundance.

Additionally, she plays instruments like the guitar and darbuka with great finesse. Her singing abilities are also commendable. She is passionate about yoga, fitness, and listening to music. DJ Chaahat performs both in India and abroad. This work is very close to her heart, and she regularly performs at parties, clubs, hotels, weddings, and various other events.

Sharing one memorable moment, Chaahat recalls a time when she arrived early for an event in Indore. Since the arrangements were still underway, she started playing music in the hotel to pass time and for her own enjoyment. However, her spontaneous performance quickly attracted attention. A crowd gathered, and the hotel management, impressed by her talent, not only appreciated her but also paid her willingly. She describes it as a proud and unforgettable moment in her career.

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर शिल्पी राज अपनी कर्णप्रिय आवाज से करोड़ो लोगों का मन मोह लेती हैं। उनकी मधुर आवाज की दीवानगी बहुत खूब देखने को मिलता है। वहीं भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव अपने हुश्न और अदा से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में जब भी कोई गीत रिलीज किया जाता है तो श्रोताओं व दर्शकों को बहुत आनंदित करता है। इसी क्रम में शिल्पी राज की मधुर आवाज में  गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही हैं। उनका शानदार परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है।

इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने पति नाराज अपना सूटकेस लेकर आ रही है, तो उसकी सखियाँ उनसे पूछती हैं कि क्या मजरा है, तब माही श्रीवास्तव अपनी सखियों से सारा हाल बयाँ करते हुए कहती है कि…

‘लागत एकदम से ऊ जहरवा रहे हो, ये सखी, लागत एकदम से ऊ जहरवा रहे हो, ये सखी रे, पियवा से नीक त इयरवा रहे हो, हमके छोड़ जात ना बहरवा रहे हो, ये सखी रे, पियवा से नीक त इयरवा रहे हो…’

इस गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी गीत-संगीत में बहुत काम किया है। एक से बढ़कर एक गाने बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रत्नाकर कुमार सर ने मिसाल कायम किया है और नई दिशा दिया है। मुझे जब भी इस म्यूजिक कंपनी से गाना गाने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, जोकि शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। ये सांग पसंद करने के लिए सभी आडियंस को दिल से थैंक्यू।’

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मेरे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक से ऐसे-ऐसे भोजपुरी गाने करने को मिलते हैं, जिसकी शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आता है।  मेरा ये न्यू सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है, जिसे भरपूर प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा से नीक’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कमाल का अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रोहित सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes