शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सावन का महीना बड़ा मनभावन है। बारिश की फुहार, चारों तरफ हरियाली और कांवर लेकर जल चढ़ाने जाते हुए कांवरियों का समूह देखकर मन मयूर झूम उठता है और मन में एक ही गूँज सुनाई देती है बोलबम, बोलबम, बोलबम… ऐसे में भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया हुआ और टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ लेकर आई है फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स। हर मौसम और हर सिचुएशन पर संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत लाने वाले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार एक बार फिर सावन में भोले बाबा के भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम गीत लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से  सबका मन मोह रही हैं।

इस गीत के वीडियो में काली साड़ी पहने माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में नजर आ रही हैं। वह अपनी सखियों के साथ दरवाजे पर खड़ी होकर बारिश का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। जब उनकी सहेलियों उनसे पूछती हैं तो वह कहती है कि…

‘बम बम बोलता मनवा हई सवनवा बरसता, हरे करे खातिर दर्शनवा ई नयनवा तरसता, ढारीले जलवा आके सिवनवा भगिया दिहीं जगाई, सुनी हे शिव शिव के दोहाई…’

इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ये बोलबम गीत बहुत ही मधुर है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है। ये गीत देखने और सुनने में मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।

वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोले बाबा और भक्त पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा है, इस गीत को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदाकरी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Prabodh Davkhare CMD Nitrro Fitness Achieved Prestigious FIT BHARAT CONCLAVE Award In Mumbai

Prabodh Davkhare CMD Nitrro Fitness Achieved Prestigious FIT BHARAT CONCLAVE Award In Mumbai

At a prestigious Award Function “Fit Bharat Conclave” held in Mumbai, Nitrro Fitness has been honored with the Most Premium Gym Chain Award!

Visionary CMD, Mr. Prabodh Davkhare has been awarded for his outstanding leadership and entrepreneurial excellence in the field of Fitness, Luxury and Innovation.

Nitrro is the dream project of Mr.Prabhod Davkhare and has its wings spread across India and its aim is to keep entire India Fit and fine across all age group. It’s been more than a decade Nitrro has been serving its clients and has most of its satisfied clients across India.

Nitroo is looking forward to collaborate with more of corporate and MNC clients and general public at an affordable price and best services with its well-trained team.

Bollywood celebrity Salman Khan who is known as fitness freak had inaugurated NITRRO FITNESS at Thane and was Surprised to see the setup of  NITRRO FITNESS which is around 1 Lakh Sqft. However, the first Bollywood star to visit this place during its inception was Bollywood’s first lot of muscle hero SUNIEL SHETTY, other Bollywood stars like  SOHAIL KHAN, RANDEEP HOODA  have  visited NITRRO FITNESS.

Prabodh Davkhare CMD Nitrro Fitness Achieved Prestigious FIT BHARAT CONCLAVE Award In Mumbai

HAMI Earth, Founded By Hrishikesh Chury And Mridula Chury, Successfully Organizes India’s Premier Earth Day Event

HAMI Earth, Founded By Hrishikesh Chury And Mridula Chury, Successfully Organizes India’s Premier Earth Day Event

HAMI Earth, the visionary initiative founded and presided over by philanthropist and acclaimed playback singer Mr. Hrishikesh Chury, in collaboration with artist Mrs. Mridula Chury, successfully organized India’s grandest International Earth Day celebration on April 26th. The impactful event served as a powerful platform to amplify awareness surrounding pressing environmental challenges and underscore the urgent need for diligent resource conservation.

The monumental undertaking garnered significant support from a diverse spectrum of society, including prominent celebrities, influential politicians, dedicated environmentalists, and esteemed dignitaries spanning various fields. This collective participation underscored the widespread recognition of the critical importance of environmental stewardship.

Esteemed environmentalists and insightful speakers lent their expertise to the gathering, shedding light on crucial topics such as energy conservation and effective strategies for curbing pollution. The program was further enriched by captivating musical performances delivered by renowned playback singers, seamlessly blending art and advocacy.

Mr. Hrishikesh Chury, the driving force behind HAMI Earth, expressed his profound joy and humility at the overwhelming support received for the initiative. He passionately reiterated the organization’s unwavering dedication to environmental preservation and its commitment to fostering a sustainable future for all.

The resounding success of this large-scale event was made possible through the invaluable support of key organizations, including MMK College, Tisser (under the guidance of Mrs. Megha Vivek Phansalkarji), the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), Rotary International, and Brahmakumaris. Their collaborative spirit and commitment to the cause were instrumental in amplifying the event’s reach and impact.

HAMI Earth’s landmark International Earth Day event served as a potent reminder of our shared responsibility to protect the planet and paves the way for continued efforts in environmental preservation.

HAMI Earth, Founded By Hrishikesh Chury And Mridula Chury, Successfully Organizes India’s Premier Earth Day Event


Swaroop Sawant’s Marathi Film POSCO 307 Set To Release On May 16, 2025: A Bold Stand Against Child Sexual Abuse

Swaroop Sawant’s Marathi Film POSCO 307 Set To Release On May 16, 2025: A Bold Stand Against Child Sexual Abuse

Acclaimed director Swaroop Sawant is back with a hard-hitting Marathi film titled “POSCO 307”, scheduled to release on May 16, 2025. The film tackles one of the most disturbing and urgent issues of our time—child sexual abuse and rape—and is poised to spark critical conversations in society.

Based on real events and inspired by the POCSO Act and IPC Section 307, POSCO 307 fearlessly dives into the dark realities faced by children, while delivering a strong message: there should be zero tolerance and no mercy for such inhumane culprits.

Swaroop Sawant, known for his socially driven cinema, aims to use this film as a powerful medium to awaken society’s conscience and support justice for the voiceless victims. With an intense narrative and emotionally compelling storytelling, POSCO 307 promises to be more than just a movie—it’s a movement.

The film is expected to leave a deep impact on audiences and contribute meaningfully to the larger fight for child safety and justice.

Swaroop Sawant’s Marathi Film POSCO 307 Set To Release On May 16, 2025: A Bold Stand Against Child Sexual Abuse

देश के चर्चित रणनीतिकार पीयूष गोयल बिहार में सक्रिय, 243 विधानसभा में एकसाथ स्टार्ट किया सर्वे

देश के चर्चित रणनीतिकार पीयूष गोयल बिहार में सक्रिय, 243 विधानसभा में एकसाथ स्टार्ट किया सर्वे

देश के चर्चित रणनीतिकार पीयूष गोयल बिहार में काफी सक्रिय हो चुके हैं। देश भर में अपने कुशल रणनीति के लिए ख्याति प्राप्त पीयूष गोयल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व बिहार में काफी सक्रिय हो चुके हैं। अलग अंदाज से अपने रणनीति को अंजाम तक पहुचाने वाले पीयूष गोयल ने संचार शक्ति के जरिये बिहार के तमाम 243 विधानसभा सीटों पर सर्वे कार्य की शुरुआत कर चुके हैं। उनका दावा है किसी के पास बिहार की एक्चुअल डाटा उपलब्ध नही है। लगभग तमाम बातें हवा हवाई हो रही है इस खाई को पाटने के लिए हमने अपनी 100  सदस्यीय टीम बिहार में उतारी है जिसका काम विधानसभा स्तर पर जानकारी व डाटा उपलब्ध करना है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरा अनुमान है बिहार के वोटर लिस्ट व राशन कार्ड लिस्ट में काफी अनियमितताएं हैं। इसमे एक बड़ी सुधार की जरूरत है। मैं किसी पर बिना उंगली उठाते हुए ये संकेत देना चाहता हूं कि ये हमारे लोकतंत्र के लिए सही नही है। हाँ ये सच है कि 20 वर्ष पहले के बिहार में और अब के बिहार में जमीन आसमान का फर्क है। पिछले डेढ़ दशक में बिहार में काफी प्रगति हुई है लेकिन बिहार में जो प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है उसके अनुरूप इसे और आगे होना चाहिए।

पीयूष आगे कहते हैं कि हमारी टीम कुछ ही दिनों में बिहार के तमाम विधानसभा क्षेत्रों की पूर्ण जानकारी जुटा लेगी उसके बाद हम हमारे सहयोगी दलों व प्रत्याशियों के लिए कार्य की शुरुआत करेंगे। कुछ बड़ी राजनैतिक दलों से हमारी करार हो चुकी है और कुछ दलों व बड़े राजनैतिक प्रोफाइल वाले व्यक्तियों से बाते अभी जारी है। हमारी ओंर से ये तय है कि क्वांटिटी नही क्वालिटी पर बिस्वास करते हैं। हमारे पास अनुभवी व दक्ष लोगो की टीम है जो कई मायनो में खास है। हम बिहार विधानसभा चुनाव में कई ऐसी चीज़ें उपयोग में लाने वाले हैं जो देश मे अभी तक किसी के देखा या सुना तक नही होगा।

गौरतलब है कि पीयूष इससे पूर्व कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड व दिल्ली चुनाव में कई राजनैतिक पार्टियों के कुशल रणनीतिकार के रूप में कार्य कर चुके हैं। उपरोक्त क्षेत्र के नेताओ के बीच एक आदर्श के रूप प्रसिध्द हैं। दिल्ली समेत बिहार में भी बड़े राजनेताओ के साथ इनके संबंध काफी पुराने हैं। पीयूष का दावा है बिहारभर का कुछ एक्सक्लुसिव डाटा जो मेरे पास है देश भर में किसी के पास नही है जो किसी भी राजनैतिक दलों व प्रत्याशी के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर के राजनेता बन जाने से चुनावी रणनीतिकार की जो कुर्सी खाली हुई है उस पर पीयूश अपना कब्जा जमा पाते हैं कि नही।

देश के चर्चित रणनीतिकार पीयूष गोयल बिहार में सक्रिय, 243 विधानसभा में एकसाथ स्टार्ट किया सर्वे

« Previous Entries

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes