अभिनेत्री केहना सिंह के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का ताँता, बोलती हैं सात भाषाएं

अभिनेत्री केहना सिंह के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का ताँता, बोलती हैं सात भाषाएं

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहीं अभिनेत्री केहना सिंह का जन्मदिन इस बार बहुत ही खास बन गया है। उनके बर्थडे के शुभ दिन पर उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों तथा शुभचिंतकों का बधाई व शुभकामनाएं देने का दिन रात ताँता लगा रहा। फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके दिन रात व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। चूँकि वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिंव रहती हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग की तादाद काफी है। इसलिए उनके पास रात दिन भर बधाईयों का ताँता लगा रहा। ऐसे में मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के बीच केहना सिंह का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया, जो काफी यादगार बन गया है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर बारह ज्योतिर्लिंगों में एक ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर जाकर महादेव भोलेनाथ के दरबार में माथा टेक कर दर्शन किया और देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद लिया। मोस्ट टैलेंटेड अदाकारा केहना सिंह ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे चाहने वाले मेरे फैंस व आडियंस को मैं तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ। आप सब हमेशा मुझ पर अपना प्यार आशीर्वाद बनाये रखिए।’

गौरतलब है कि एक्ट्रेस केहना सिंह उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली की रहने वाली हैं। मगर वे बचपन में दो वर्ष की आयु से ही मुंबई में रहती हैं। भवंस कॉलेज, चर्नी रोड, मुंबई से ग्रेजुएशन कॉमर्स में पूरा किया है। वे 7 भाषाएं हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, नेपाली, पंजाबी, भोजपुरी गुजराती बोलती हैं। वह जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही अच्छी नेकदिल इंसान भी हैं। वे एक अच्छी अभिनेत्री के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं। वे बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो सर को असिस्ट भी कर चुकी हैं।

फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ‘केहना सिंह’ ने बताया कि ‘मैं पहले फ़िल्म डायरेक्टर बनना चाहती थी, परन्तु धीरे-धीरे अभिनय में रुचि आने लगी। मैंने अपनी फिल्म की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। बतौर एक्ट्रेस पहला ब्रेक मुझे एक शॉर्ट फिल्म में मिला था। उसके बाद मैं क्राइम पेट्रोल, एल्बम सांग, शॉर्ट फिल्म में कंटिन्यू काम करने लगी।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘भोजपुरी फिल्म की शुरुआत मैंने ‘अर्धनारी 2’ फिल्म से की थी। उसके बाद मैं लगातार फिल्म करने लगी। भोजपुरी फिल्में, भोजपुरी एल्बम सांग व हिंदी एल्बम गाने कंटीन्यू करती रहती हूँ। मैंने भोजपुरी फिल्म ‘फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी’, ‘एक रजाई तीन लुगाई 2’, ‘जैसी सास वैसी बहू’, ‘अर्धनारी 2’, ‘उतरन’ में भी अभिनय किया है। मेरी आने वाली भोजपुरी फिल्में  ‘घर का बंटवारा’, ‘नारी’ आदि हैं।

 

अभिनेत्री केहना सिंह के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का ताँता, बोलती हैं सात भाषाएं

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर चल रहे विवाद की जल्द सुनवाई होनी चाहिए,कोर्ट ने दी अगली सुनवाई की तारीख।

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर चल रहे विवाद की जल्द सुनवाई होनी चाहिए,कोर्ट ने दी अगली सुनवाई की तारीख।

लेखक अमित गुप्ता ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है,अब जो भी होगा कोर्ट करेगा,वकील सुनील शुक्ला ने बताया कि सारी दलीलें अमित गुप्ता की तरफ ।

मुंबई: राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा है। बोरीवली कोर्ट में चल रहे इस केस में तौर-तरीकों को लेकर भी दलीलें दी गई हैं।  उनके केस को आधिकारिक तौर पर देख रहे वकील सुनील शुक्ला ने बताया कि अमित जी का केस काफी मजबूत है और उनकी तरफ से सभी सबूत मजबूत हैं। फिलहाल उनकी सुनवाई नहीं हो पाई लेकिन आने वाली अगली सुनवाई में उन्हें अच्छा फैसला मिलेगा। अभी तक टी-सीरीज को छोड़कर निर्माताओं की तरफ से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। खैर, आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा।बता दें कि फिल्म विक्की विद्या के उस वीडियो मामले में 9 निर्माताओं को दोषी माना जा रहा है।

इनमें भूषण कुमार, किशन कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, राज संदलिया, विपुल डी शाह, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे और राजेश बहल शामिल हैं। अमित गुप्ता ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ,  उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।अमित गुप्ता ने मीडिया से कहा कि मुझे खुद पर पूरा भरोसा है, कोर्ट जो भी फैसला लेगा अच्छा ही होगा।

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर चल रहे विवाद की जल्द सुनवाई होनी चाहिए,कोर्ट ने दी अगली सुनवाई की तारीख।

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or of our Editors and we do not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

Vijay Kiyawat’s Solo Exhibition Of Paintings “MONKS” Legends & Traditions At Jehangir Art Gallery

Vijay Kiyawat’s Solo Exhibition Of Paintings “MONKS” Legends & Traditions At Jehangir Art Gallery

From: 24th February to 2nd March 2025

“MONKS”

Legends & Traditions

Solo Show of Paintings by well-known artist Vijay Kiyawat

VENUE:

Jehangir Art Gallery

61-B, M.G. Road

Kala Ghoda, Mumbai 400 001

Timing: 11am to 7pm.

Contact: +91 98100 38212

Born in 1946, Vijay Kiyawat is a recognised contemporary artist celebrated for his distinctive watercolours. His paintings are adorning the walls of corporates like Goldman Sachs, and art lovers in Australia, Brazil, Dubai, Germany, Guyana, Japan, Singapore, Switzerland, Unites States, and of course India.

An IIT-trained engineer and corporate CEO for over four decades, Kiyawat embraced his artistic journey later in life, drawing on a unique fusion of analytical precision and creative expression.

Kiyawat’s artistic foundation was shaped through mentorship under esteemed artists including Manish Pushkale, Vasundhara Tewari Broota, Late Surinder Kaur, and Rajesh Sharma in Delhi, Julie Cohn in Berkeley, California, and Raymond Yap at NAFA-Singapore.

His works reflect an enduring connection with nature, influenced by the lush gardens, trees, and flowers of Delhi. Describing watercolour as his “spiritual medium,” Kiyawat’s paintings resonate with optimism, serenity, and a touch of surrealism. His inspirations stem from literature, his extensive travels, and the study of nature. His compositions weave narratives and philosophies, inviting viewers into a world of soft, vibrant colours and intriguing mysteries. Admirers of his art affectionately refer to them as “Happy Paintings,” a testament to their uplifting impact.

Kiyawat’s works have been exhibited nationally and internationally. Notably, the AIFACS and Camlin have showcased his art multiple times through national competitions, and his participation in senior artists’ camps organised by AIFACS further highlights his stature in the art community. His solo exhibitions span New Delhi, Mumbai, and Singapore, while his group shows have reached audiences in India, London, the United States, and Singapore.

In 2014, his exhibition at the India Habitat Centre in New Delhi was featured in their annual journal.

His dedication to promoting art extends to his nomination as a Member-General Council of Sahitya Kala Parishad (SKP), an academy of the Delhi Government. Through his art, Vijay Kiyawat exemplifies the harmonious blending of analytical precision and boundless creativity, leaving an indelible mark on the contemporary art world.

Beyond painting, Kiyawat is a passionate pianist and avid birdwatcher.

Vijay Kiyawat on Social Media

FaceBook: Vijay Kiyawat, Instagram: Vijay Kiyawat

Twitter: @kiyawatvijay1, LinkedIn: Vijay Kiyawat

Website: www.vijaykiyawat.com

 

Vijay Kiyawat’s Solo Exhibition Of Paintings “MONKS” Legends & Traditions At Jehangir Art Gallery

फ़िल्म: सरकारी बच्चा 28 फरवरी, 2025 को प्रदर्शन के लिये तैयार।

फ़िल्म: सरकारी बच्चा   28 फरवरी, 2025 को प्रदर्शन के लिये तैयार।

सरकारी नौकरी की तलाश के बीच एक रोमांचक सफर की कहानी…

28 फरवरी, 2025 को प्रदर्शन के लिये तैयार।

प्यार, हंसी और पक्की सरकारी नौकरी, सरकारी बच्चा  28 फरवरी, 2025 को प्रदर्शित होगी।

रुसलान मुमताज़ की ‘सरकारी बच्चा’ की कहानी प्यार, करियर पर एक मज़ेदार नज़रिया पेश करती है।

क्या आपने कभी ऐसी प्रेम कहानी सुनी है जिसमें शादी प्यार पर नहीं बल्कि “सरकारी नौकरी” पर निर्भर करती हो? तो लीजिए! एक मज़ेदार रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि “सरकारी बच्चा” पारंपरिक रोमांस को पूरी तरह से बदल देने के लिए तैयार है!

“फ्लाइंग बर्ड पिक्चर्स” के बैनर तले दानिश सिद्दीकी द्वारा निर्मित और सूर्यकांत त्यागी व दानिश सिद्दीकी की जोड़ी द्वारा निर्देशित जिसका फिल्मांकन बुंदेलखंड, महोबा उत्तरप्रदेश में किया गया,  फ़िल्म “सरकारी बच्चा” आधुनिक समय के प्यार पर एक नया, अनोखा नज़रिया पेश करती है, जहाँ अंतिम परीक्षा सिर्फ़ दिल की नहीं बल्कि एक स्थिर सरकारी तनख्वाह की भी होती है!

“सरकारी बच्चा” का आधिकारिक पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया, जिसमें फ़िल्म की मस्ती भरी अराजकता और प्यारे किरदारों की झलक दिखाई दी। यह नायक के मिशन को भी विचित्र रूप से दर्शाता है, जो सिर्फ़ प्यार में ही नहीं, बल्कि अपने होने वाले ससुर की शर्तों के मुताबिक नौकरी हासिल करने के लिए अपनी योग्यता साबित करना चाहता है।

रुसलान मुमताज़ और अन्या तिवारी अभिनीत, सरकारी बच्चा एक ऐसे युवक की कहानी है जो प्यार में डूबा हुआ है, लेकिन उसे एहसास होता है कि उसकी सबसे बड़ी बाधा लड़की को प्रभावित करना नहीं है, बल्कि एक सुरक्षित सरकारी नौकरी से उसके परिवार को प्रभावित करना है – जो उसके पास नहीं है। हास्य, रोमांस, विचित्रता और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म एक मध्यम वर्गीय परिवार के जुनून और प्यार पर स्थिरता के जुनून को दर्शाती है।

मुख्य जोड़ी में बिजेंद्रे काला, एहशान खान, दिवंगत जूनियर महमूद, आशीष सिंह, दानिश सिद्दीकी, गुरप्रीत कौर चड्ढा, रिजवान सिकंदर, अनुपूर्णिमा, सुहानी सुधी, नसीम सिद्दीकी, आन्या और हेमंत चौधरी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली शामिल है।

फिल्म में प्रसिद्ध गायक जावेद अली, रितु पाठक, रितु राज मोहंती और हरमन नाजिम के साथ एक गतिशील साउंडट्रैक है, जिसका संगीत दानिश अली, नजाकत शुजात और सहजन शेख सागर ने तैयार किया है। जहाँ तक निर्माता दानिश सिद्दीकी जो युवा व ऊर्जावान हैं कि बात करें तो, इन्होंने वर्तमान समय के अनुसार सटीक विषय को लेकर एक दमदार  फ़िल्म का निर्माण किया है

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता दानिश सिद्दीकी ने साझा किया कि, “सरकारी बच्चा” एक हल्की-फुल्की लेकिन प्रासंगिक कहानी है जो कई युवा भारतीयों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक जीवन की दुविधा को दर्शाती है। यह हास्य, भावनाओं और संगीत से भरपूर है जो निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएगी।

निर्देशक सूर्यकांत त्यागी ने कहा, “हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो मनोरंजन करे, लेकिन साथ ही समाज के एक खास तबके के जुनून को भी सूक्ष्मता से दिखाए, जो मानते हैं कि आज की तकनीकी दुनिया में करियर के ढेरों विकल्पों के बीच केवल सरकारी नौकरी ही सबसे सुरक्षित है। हमारे नायक की यात्रा हास्यप्रद और प्रेरणादायक दोनों है।”

सुरेश एल वर्मा और चंदन के पंडित द्वारा सिनेमैटोग्राफी और एसवाई77 पोस्टलैब व साउंड डिज़ाइनर इमरान सैफ़ी के द्वारा पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ, सरकारी बच्चा एक आकर्षक और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है।

यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म की एक और खासियत अभिनेत्रि श्रेष्ठा अय्यर का शानदार अभिनय व आईटम सॉन्ग जो सर्वोत्कृष्ट बॉलीवुड मसाला जोड़ देगा। बतादें श्रेष्ठा प्रसिद्ध क्रिकेटर श्रयेश अय्यर की बहन हैं। फ़िल्म “सरकारी बच्चा” अपने मजाकिया संवादों, आकर्षक पटकथा और एक ऐसे विषय के साथ जिससे हर भारतीय घर जुड़ा हुआ है, आपको गुदगुदाने और आपके दिल को छूने के लिए तैयार है।

 

फ़िल्म: सरकारी बच्चा   28 फरवरी, 2025 को प्रदर्शन के लिये तैयार।

सोशल मीडिया प्यार को दर्शाते म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” से डेब्यू कर रहे है ऎक्टर डैनिएल; निर्देशक निलेश मल्होत्रा और सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा ने किया डायरेक्ट

सोशल मीडिया प्यार को दर्शाते म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” से डेब्यू कर रहे है ऎक्टर डैनिएल; निर्देशक निलेश मल्होत्रा और सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा ने किया डायरेक्ट

निर्माता निर्देशक निलेश मल्होत्रा का अंग्रेजी ऑफिशियल म्युझिक व्हिडिओ “टिक टॉक ड्रीम्स” 17 फरवरी 2025 को लॉन्च किया है। इसके वीडियो में न्यूकमर ऎक्टर डैनिएल ने अभिनय किया है, जिन्होंने एमिल मोहन के साथ इसे गाया भी है। मुम्बई के अंधेरी में स्थित इंपा के ऑफ़िस में इसका अनावरण हो गया।’मल्होत्रा प्रोडक्शंस’ के सहयोग से पैनोरमा विज़ुअल्स के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” में डैनिएल और पोली की जोड़ी दिखाई देगी। वीडियो के सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा, सिंगर एमिल मोहन और डैनिएल, गीतकार कैरिन वाट, संगीतकार अमर प्रभाकर देसाई, कोरियोग्राफ़र अजीत गडे और एडिटर वैभव कांबले हैं ।

मुम्बई में फिल्माया गया यह गीत ऎक्टर डैनिएल का पहला वीडियो है मगर उनका लुक सबको आकर्षित कर रहा है। यह गीत पीवी (पैनोरमा विजुअल्स म्युज़िक) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। निर्माता निर्देशक, अभिनेता, मॉडल होने के साथ साथ निलेश मल्होत्रा एक बहुमुखी और अनुभवी पर्सनाल्टी हैं। उनका कहना है कि इस वीडियो सॉन्ग का कॉन्सेप्ट आजकल सोशल मीडिया के इर्दगिर्द घूमती यंगस्टर्स की जिंदगी पर आधारित है ।

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से युवा लड़के लड़की एक दूसरे से दोस्ती करते हैं, एकदूजे को पसन्द करते हैं, प्यार करने लगते हैं, सपने देखने लगते हैं। लेकिन फिर वीडियो के अंत मे ऐसा क्लाइमेक्स है कि लड़के को झटका लगता है और दर्शक भी हैरान रह जाएंगे।डायरेक्टर निलेश मल्होत्रा ने आगे बताया कि हम इस सॉन्ग के पार्ट 2 के बारे में भी सोच रहे हैं जो इसी स्टोरी को आगे बढ़ाएगा। बतौर हीरो 5 फिल्में, 15 टीवी शोज़, मॉडल के रूप में 35 प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में निलेश मल्होत्रा ने काम किया है। बतौर फ़िल्म मेकर वह 3 फिल्में बना चुके हैं। वह लगातार म्युज़िक वीडियो करते रहते हैं। बतौर निर्माता निर्देशक टिक टॉक ड्रीम्स उनका 8वां अल्बम है ।

इससे पहले 6-7 म्युज़िक वीडियो उन्होंने विदेशों में शूट किए हैं।डॉ. सुरैना मल्होत्रा, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार पक्ष कि जेष्ठ नेता है। पार्टी के – अध्यक्ष राष्ट्रीय – ऑल इंडिया आय टी सेल व सोशल  मीडिया – राष्ट्रवादी महिला काँग्रेस – शरदचंद्र पवार; – राष्ट्रीय महासचिव – NMCSP; महाराष्ट्र प्रवक्ता – NCPSP; – निरीक्षक – मुम्बई महिला पदों पर है। निर्माता निर्देशक और मुख्य अभिनेता के रूप में निलेश मल्होत्रा की पहली अंग्रेजी फिल्म ‘हेन्कि पेन्कि ’ 2013 में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (शॉर्ट फिल्म कॉर्नर) में चुनी गई थी और उसी साल मुंबई में ‘मिनी बॉक्स ऑफिस फिल्म फेस्टिवल’ से इस फिल्म के लिए उन्हें “सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरुस्कार” भी मिला।उनकी एक और हिंदी फीचर फिल्म ‘मिस्टी पे’ है जिसमें जीनत अमान, जावेद शेख, करण खन्ना, निकिता आनंद, रजत बेदी, रोजा और निलेश मल्होत्रा ने काम किया है।

अभिनेता के रूप में, उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी फीचर फिल्मों में कई प्रसिद्ध निर्देशकों के तहत अभिनय किया है।निलेश मल्होत्रा ने तीन हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और एक हॉलीवुड फिल्म ‘द डिसीवर्स’ में हॉलीवुड स्टार पियर्स ब्रॉसनन के साथ अभिनेता के रूप में काम किया है।निलेश मल्होत्रा ने ‘महाभारत’, ‘चाणक्य’, ‘द ग्रेट मराठा’, चंद्रकांता, युग और जय गणेश सिलसिला जैसे सीरियल्स में भी अभिनय किया। उन्होंने ही यूट्यूब में अपना म्यूजिक चैनल “पैनोरमा विजुअल्स म्यूजिक चैनल” भी शुरू किया, जिसके अंतर्गत उनका यह नया अल्बम टिक टॉक ड्रीम्स आ रहा है। उनके और डॉ. सुरैना मल्होत्रा के पुत्र डैनिएल उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और अभिनय जगत में कदम रखने को तैयार हैं ।

डैनिएल – हमेशा गतिशील डैनिएल एक सक्रिय और अनुशासित जीवनशैली का प्रतीक हैं। वह सुबह जल्दी उठकर ध्यान, स्ट्रेचिंग और फिटनेस व पोषण में अपने कौशल को निखारने में समय लगाते हैं। एक समर्पित मैराथन धावक और जिम प्रेमी के रूप में, वह प्रभावी वजन घटाने की तकनीकों को बढ़ावा देते हुए कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। फिटनेस से परे, वह अंग्रेजी, योग्यता और स्वास्थ्य संबंधी विषय पढ़ाने के साथ-साथ एक विदेशी भाषा अकादमी का प्रबंधन भी करते हैं और नई भाषाएँ सीखते रहते हैं।

राजनीति और अर्थशास्त्र में उनकी गहरी रुचि है। उनका दिन सीखने, सिखाने, फिटनेस और काम से भरा होता है। उन्हें स्थिर केवल तब पाया जा सकता है जब वह सो रहे हों—जब तक कि वह अपने सपनों का पीछा न कर रहे हों!

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

सोशल मीडिया प्यार को दर्शाते म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” से डेब्यू कर रहे है ऎक्टर डैनिएल; निर्देशक निलेश मल्होत्रा और सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा ने किया डायरेक्ट





« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes