Posted by admin on Sep 15th, 2018 | Comments Off on Indywood Billionaires Club Opens Doors For FDI, Raises Rs 3,000 Crores From NRI Investors
Add to it the allied sectors of entertainment, losses due to piracy and the umpteen opportunities to market and scale Indian films on a global scale. The potential is rightly, nothing short of a valuation 10 times the above said amount.
The huge numbers are a clear indication of the possibilities India’s film and entertainment sector offers. One that needs dollops of cash infusion, as well as strategic partners who can shore up its pre-production, production, distribution and film exhibition on par with international standards.
The Indywood Billionaires Club, an innovative initiative launched during the 3rd edition of the prestigious Indywood Film Carnival in 2017, has set the wheels rolling to this regard. By already raising investments of over Rs. 3,000 crores from nearly 20 Indian Billionaires based out of United Arab Emirates, Europe and Asia-Pacific, IBC’s end game is to secure investments to the tune of $10 billion from 2,000 billionaire Non-resident Indians and companies over a period of few years and direct the investment to the multi-billion dollar cinema economy.

The Billion Dollar Pie
NRI businessman Sohan Roy, who is consistently featured in Forbes Middle East’s list of Top 50 business owners, is the brainchild behind IBC. A serial entrepreneur and Hollywood filmmaker of Indian origin, his company Aries Group is the chief executing agency of IBC’s ambitious plan. “India is blessed with talented actors and technicians and our film industry should make movies which appeal to the international audience. The movie industry will fetch huge gains if we increase the number of international projects by using advanced technology and world-wide distribution”, said Mr. Roy.
Of the $10 billion to be raised as investment $5 billion will be spent on theatres, $2 billion on studios, $1 billion on movie production, $1 billion on equipment manufacturing and $1 billion on talent schools/agencies. Project Indywood, of which IBC is part, has already lined up plans to put up 10,000 4K projection multiplex screens, 100,000 2K/4K projection home cinemas, 8K/4K film studios, 100 animation/VFX studios and film schools adhering to international standards across the country.
IBC Initiatives
According to a report prepared by Deloitte for Indywood, the Indian entertainment industry is expected to grow at 11 per cent CAGR reaching $3.7 billion by 2020. Understandably in the coming years, the volume of foreign direct investment will play a decisive role in conceiving and implementing mega projects. And this is where the IBC comes in.
Set to include over 100 Indian billionaires into its fold by the end of this year, the Indywood Billionaires Club will also educate prospective investors on effectively tapping opportunities in the growing Indian film and entertainment sector comprising movies, animation and graphics. Mr. Roy further added that the Indian film industry should come forward to conceive and implement big budget international projects instead of following clichéd subjects and treatment patterns.
The Indywood Film Carnival (IFC) is being seen as the one stop confluence to bring together the industry’s present and future stakeholders. The annual event will be having its 4th edition in Hitex Hyderabad between December 1 and 5, and is expecting the presence of 5,000 business delegates from across 100 countries. Business to the tune of Rs 500 crores is expected to be generated by way of signing up of big budget movie projects, co-production ventures and B2B agreements. Indywood Billionaires Meet, Indywood Academy Awards, Indywood Telly Awards, Indywood Fashion Premier and All Lights India International Film Festival are the major attractions of IFC 2018.
Please visit the following links to know more about Indywood Film Carnival.
IFC 2018 brochure
https://www.indywood.co.in/downloads2018/ifc-brochure-2018.pdf
Photo Gallery 2017
https://www.indywood.co.in/gallery2017
IFC 2018 promo
Sohan Roy
NRI tycoon BR Shetty with Sohan Roy @ IFC
Posted by admin on Sep 14th, 2018 | Comments Off on The Government Has Canceled The Permission For The Bhopal Convention – Mai ki Lal
‘माई के लालो’ से घबराई सरकार, भोपाल सम्मलेन की अनुमति रद्द की।
सवर्णो के तेज़ चल रहे आंदोलन के साथ ही ‘अखिल भारतीय संतजन परमार्थ सोसाइटी’ द्वारा एक बड़ा स्वाभिमान सम्मलेन १८ सितम्बर को भोपाल के शाहजहानी पार्क में होना तय हुआ था ।
इस सम्मलेन में साधु संतो द्वारा पूर्व से चली आ रही कुछ मांगो को लेकर शांतिपूर्वक ‘स्वाभिमान सम्मलेन’ आयोजित किया जाना था। इस कार्यक्रम की जोर शोर से चर्चायें सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर थी। ये देख कर शायद प्रशासन ने हाल ही में इस सम्मलेन की मंजूरी को निरस्त कर दिया है।



कथित सम्मलेन मे मध्यप्रदेश के जाने माने संत श्री रामगिरि महाराज जी व आक्रामक भाषणों के लिए जाने जाते विख्यात वक्ता दीपक सारस्वत के सम्मलित होने की खबर थी, साथ ही हज़ारो की संख्या में साधु संत सम्मलित होने वाले थे। प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को निरस्त करने का वैसे तो कोई औचित्य नहीं दिखाई देता पर आशंका इस बात की जताई जा रही है की इस फैसले से नाराज सवर्ण समाज अब कोई बड़ा क़दम उठा सकता है या ये आंदोलन कोई अलग मोड़ ले सकता है।
Posted by admin on Sep 14th, 2018 | Comments Off on Qahar Action Bhojpuri Film Releasing On 21 Sept. Bihar & Jharkhand
कहर का प्रदर्शन 21 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में
सिनेस्टार गौरव झा अभिनीत भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन 21 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में किया जायेगा। नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का बहुत मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म का वितरण बिहार, झारखंड में खुशी फिल्म्स के सुबोध कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके पहले फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें नायक का रौद्र रूप दिख रहा है। साथ ही सभी कलाकारों को अलग-अलग लुक में दिखाया गया है, जो काफी सस्पेंस पैदा कर रहा है। कहर का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है, जिसपे जबरदस्त डायलाग के साथ फाडू एक्शन भी दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।

फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं।
—Ramchandra Yadav (PRO)
Posted by admin on Sep 14th, 2018 | Comments Off on PAWAN SINGH – Maine Unko Sajan Chun Liya – First Look Out
पवन सिंह की मैंने उनको सजन चुन लिया का फर्स्ट लुक आउट
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। यह पोस्टर बहुत आकर्षक बनाया गया है, जिसमें पवन सिंह स्टाइलिश बाइक पर सवार पवन सिंह काफी हैंडसम लग रहे हैं। अदाकारा काजल राघवानी भी अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नज़र आ रही हैं। बैक ग्राउंड में समुद्र का किनारा और किनारे पर ऊँची अट्टालिकाएँ बहुत ही रमणीय लग रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किये हैं । उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान कलाकार अंजना सिंह हैं।
—Ramchandra Yadav (PRO)
Posted by admin on Sep 14th, 2018 | Comments Off on First Look of PAGAL KAR DIYA TOONE, Film being release all over by PEN N CAMERA
Congratulations to Producer GIRISH N SOLANKI AND MEHMOOD ALI for the First Look of PAGAL KAR DIYA TOONE, being release all over by PEN N CAMERA.
GLIMPSES OF PRODUCER Girish Solanki OF ADM ART PRODUCTION & Mehmood Ali OF PEN N CAMERA INTERNATIONAL’S FIRST LOOK OF FILM ” PAGAL KAR DIYA TOONE ” with world Famous International Iranian LIAN BAND by MOHSEN SHARIFIAN.



Produced by – GIRISH N SOLANKI, Directed by – SANDEEP KUMAR, Star Cast. MUGDA GODSE. ZUBAIR K KHAN. KABBIR HARISHTA, DISHA, RAMESH GOYAL .
Exclusive pix BY DILIP RAJPUT