Posted by admin on Oct 28th, 2018 | Comments Off on Ishika Bora Hot And Bold Actress In New Webseries
हॉट और बोल्ड मॉडल इशिका बोहरा जल्द आएगी वेब सीरीज पर
यूँ तो लोग वेब सीरीज को कमाई का और फेमस होने का जरिया बनाये हुए है, ऐसे में ही एक मॉडल जो अपने हॉट और अलग अंदाज़ से पहिचानि गयी – इशिका बोहरा, जल्द ही वो अब एक वेब सीरीज में दिखाई देंगीं, इशिका वैसे तो काफी बोल्ड शूट कर चुकी है, पर इस बार उन्होंने अलग अंदाज़ में खुद को पेश करने की थान ली है.


इशिका आसाम से है, और उनका बोल्ड इंडस्ट्री में काफी नाम है, साथ ही कई फिल्म निर्माताओं की नगाहे उन पर टिकी हुई है। इशिका जी वेब सीरीज शुरू करने जा रही है, वैसे तो उनका नाम नहीं बताया है , पर जल्दी ही वो अपने अलग अंदाज़ से लोगो का दिल जीत लेंगी।