This World Tourism Day, Art collector Parvez Damania and Ratan Luth bring to you a fabulous photographic capture of the Pandharpur Wari through the lens of some of India’s most acclaimed photographers titled ‘The Great Pilgrimage- Pandharpur’
The Pandharpur Wari boasts of an 800-year-old tradition of faith with over a million pilgrims or Warkaris travelling every year on the onset of monsoon for over 21 days on foot to reach the Vithoba temple. One witnesses men in Gandhi caps, women in colourful saris with tulsi pots on their heads, gallant horses leading the dindis, saffron flags, palkis, the devout sound of veena, mridanga, dholki and chipli, the energy of the fugdi – the beauty of simple people travelling after sowing the seeds for the season dancing and singing their way to Pandharpur on foot braving the sun and the rains in joy to meet Lord Panduranga.
This flow of humanity in an unparalleled pilgrimage that breaks the barriers of caste, creed, rich and poor, may have been covered in parts but never in its entirety by photojournalists.
Art collectors Parvez Damania and Ratan Luth bring to you a fabulous photographic capture of the Pandharpur Wari through the lens of some of India’s most acclaimed photographers titled ‘The Great Pilgrimage – Pandharpur’.
“The Wari is one of the most ancient and powerful pilgrimages on Earth. I travelled the Wari a few years back and brought home the mesmeric moments. They haunted my mind and I spoke to Ratan Luth and together we got a team of the best photographers, and walked with the photographers on foot for ten days to capture the essence of the Wari,” elaborates Parvez Damania.
Revered photojournalist Padma Shri Sudharak Olwe, ace Lensmen Shantanu Das, Mahesh Lonkar, Pubarun Basu, Mukund Parke, Saurabh Bhatikar, Dr. Sawan Gandhi, Pranav Deo, Rahul Godse and Dhaneshwar Vidya, along with Prof Nitin Joshi, Deepak Bhosle and Shivam Harmalkar from Symbiosis University formed the team that captured these timeless moments of faith, legend, history and tradition of the Warikars in their frozen frames. The Ministry of Tourism, Government of Maharashtra joined hands to make this leap of faith possible.
The 21-day Padyatra is no easy journey and the yatra to capture the Warkaris’ leap of faith was no easy journey either. “The colourful adventure made each of us mentally strong and fearless but the images that allowed real emotions to come through with the absence of posing and in available light have created an amazing photodocumentary that captures people living every moment,” elaborates Damania.
‘The Great Pilgrimage – Pandharpur’, curated by Parvez Damania and Ratan Luth in association with the Directorate of Tourism, Government of Maharashtra, is on at the Piramal Gallery of Photography as an Art Form, NCPA, from September 28- 30, 10am to 8pm. The launch will be on World Tourism Day, September 27 evening at the gallery.
Parvez Damania Transforms Passionate Photographers Into Pandharpur Pilgrims With Purpose This World Tourism Day
Hello this is Madhu Vohra who is running 2 successful groups in Mumbai and pune in the name of a friend in need and Mumbai rocks which is a social networking platform with lot of professionals and has lot of activities like karoke, fashion show, house party, social work, business meet, sports,travel and meet ups and gettogether. We encourage more people to join and make our group rocking.
We do for ppl all over India too online and offline meet up. Very soon we will start all over the world. Those wanting to join r welcome. Group is for everyone. This is a good platform to bring a smile on people’s face. You connect with like minded people and make friends for lifetime.
Our group is a family. People of all ages can join. We all respect each other and are neutral and cordial with everyone. We have a ladies group too where we plan events specially for ladies. Those wanting to join contact madhu at 9372436797 or email at vohra.inder@gmail.com. This group is running successfully for 8 years.
Social Events In A Friend In Need Group In Pune Mumbai Rocks In Mumbai
कॉमेडियन के के गोस्वामी की बढ़ती फैन फॉलोइंग, टीवी के बाद हिंदी, गुजराती, मराठी सिनेमा, वेब सीरीज में हैं व्यस्त
कॉमेडियन के के गोस्वामी का कद केवल तीन फुट है मगर उन्होंने अपनी अदाकारी से लोकप्रियता की ऊंचाई को छू लिया है। वह हिंदी फिल्मों, हिंदी धारावाहिकों और भोजपुरी फिल्मों में बड़ी पहचान रखते हैं।फिल्मी दुनिया मे उनका 27 वर्षो का सफर बड़ा सुहाना रहा है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री और भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा मराठी और गुजराती सिनेमा में भी काम किया है। उनकी कई वेब सीरीज भी जल्द आने वाली है।
इरोज प्राइम चैनल पर हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इरोज प्राइम ओटीटी पर जल्द ही उनकी वेब सीरीज ब्रेकिंग न्यूज़ भी रिलीज होने जा रही है, जिसमें वह राजा बने हैं। उनकी रानी की भूमिका मराठी फिल्मों की अभिनेत्री ने निभाई है। अंधी नगरी चौपट राजा टाइप के विषय पर आधारित है यह फ़िल्म, जिसमे चौपट राजा का दिलचस्प किरदार के के गोस्वामी ने किया है।
कुछ दिन पहले फ़िल्म मंटू की पलटन आई थी जिसमें उन्होंने मंटो की भूमिका निभाई थी। वह लगातार कई फिल्मे कर रहे हैं।
जल्द ही वह एक बड़ी वेब सीरीज में नजर आएंगे जिसमें पंकज त्रिपाठी, कुणाल खेमू, ज़ाकिर हुसैन सहित कई विख्यात एक्टर्स हैं। उनकी दो गुजराती फिल्में और एक मराठी फिल्म भी जल्द आने वाली है। टीवी पर भी वह जल्द कई धारावाहिकों में दिखाई देंगे।
बता दें कि सीआईडी, गुटरगूँ, विक्राल और गब्राल, श..कोई है, श..फिर कोई है, शाकालाका बूम बूम, सोनपरी, शक्तिमान, जूनियर जी, चाचा चौधरी, बगल वाली जान मारेली सहित ढेर सारे सीरियल्स में के के गोस्वामी नजर आ चुके हैं। दिलीप कुमार साहेब के सीरियल अल्लाह मेरी तौबा में भी काम किया। स्टार प्लस के सीरियल ‘विक्राल और गब्राल’ में उनका किरदार गब्राल बहुत लोकप्रिय हुआ। बिग मैजिक पर उनका एक सीरियल ‘रुद्र के रक्षक’ काफी हिट रहा है। इसमे उन्होंने एक एलियन का रोल किया था।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के पानापुर के रहने वाले के के गोस्वामी को एक्टिंग का शौक बचपन से था। गांव के नाटक में काम करते थे। 1994 में मुम्बई आए और मायानगरी में काफी स्ट्रगल किया। बप्पी लहरी का उनपर विशेष आशीर्वाद था। बप्पी दा उन्हें अपने स्टेज शोज़ में लेकर जाने लगे और वह उनकी टीम में शामिल हो गए थे।
के के गोस्वामी आज बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट भी कई तरह के कार्यक्रम में जाते रहते हैं। डांडिया, गणपति जी के पंडाल में, शादियों में, म्युज़िक लांच पर और ओपनिंग के अवसर पर वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हैं। उनके दो बच्चे हैं। उन्हें अपनी पत्नी पिंकी गोस्वामी का भी भरपूर सहयोग मिला, जिनकी वजह से वह इस पायदान तक पहुंचे हैं।
कॉमेडियन के के गोस्वामी की बढ़ती फैन फॉलोइंग, टीवी के बाद हिंदी, गुजराती, मराठी सिनेमा, वेब सीरीज में हैं व्यस्त
सांसद बनने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शुरू की आजमगढ़ में शूटिंग, साथ ही सुन रहे हैं जनता की फिरयाद भी
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सांसद बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिये हैं। जिससे क्षेत्र की जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय देकर जनता की समस्या का समाधान कर रहे हैं और फ़िल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। इससे आजमगढ़ की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
गौरतलब है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के किशुनदास पुर गाँव में जोर-शोर से शुरू की जा रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले फ़िल्म का भव्य मुहूर्त किया गया था। निर्माणाधीन इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है। ‘प्रोडक्शन नंबर तीन’ के नाम से फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म निरहुआ के साथ कर रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर जाने-माने फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। जिन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उसके बाद फ़िल्म गोबर धन लेकर आ रहे हैं और यह निरहुआ के बतौर निर्देशक उनकी यह पांचवीं फिल्म है प्रोडक्शन नंबर 3, जिसकी शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में चल रही है। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दूबे, रंभा साहनी और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं, जबकि डीओपी सरफराज आर खान दृश्यों को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद कर रहे हैं। संगीतकार ओम झा हैं, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि और अरविंद तिवारी हैं। डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। आर्ट डायरेक्टर नजीर शेख हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद और सोनू हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
इस फिल्म को लेकर फ़िल्म निर्माता जयंत घोष ने बताया कि हमारी निर्माणाधीन फ़िल्म प्रोडक्शन नं०3 की शूटिंग आजमगढ़ के किशुनदास पुर गांव में की जा रही है। यह फ़िल्म 85 और 90 के दशक की फिल्म है और उसी जमाने के अनुसार फ़िल्म का हर दृश्य फिल्माया जा रहा है ताकि उन पुरानी चीजों व पुरानी यादों को लोगों को देखने को मिलेगी, जो अब देखने को नहीं मिलती है, वह सब इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक, कॉमेडी, इमोशनल फिल्म है, जिसे देखकर हर कोई बहुत पसंद करेंगे। फ़िल्म जयंत घोष जी एक बेहतरीन सिनेमा का निर्माण कर रहे हैं। निरहुआ जी एक सुलझे हुए इंसान और कलाकार हैं, उनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव होता है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि हमने आजमगढ़ की जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद हम यहीं पर ज्यादा समय देंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसीलिए हम यहाँ पर शूटिंग कर रहे हैं और मैं अपनी सभी फ़िल्मों की शूटिंग आजमगढ़ में ही करूँगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय मैं जनता को दे सकूँ।
गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने सांसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में शूटिंग करने के साथ ही साथ शूटिंग स्थान से कुछ दूरी पर कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं की सुनवाई भी करते हैं। वे जैसे शॉट से फ्री होते हैं, तुरंत जनता की समस्या सुनने लगते हैं और समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके समस्या का निदान करते हैं। शूटिंग के एक दिन पहले ही लोगों को बता दिया जाता है और लोग अपनी अपनी समस्या को बताने के लिए उनके पास आते हैं।
सांसद बनने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शुरू की आजमगढ़ में शूटिंग, साथ ही सुन रहे हैं जनता की फिरयाद भी
Where there’s a will there’s a way. And who better knows it than Vandana Bhardwaj, the pretty model, superbly talented actress, an unpretentious philanthropist heading My Helping Hands for hapless kids and animals and a successful businesswoman in her own rights as Director and Spokesperson – B2C Network- Marie Claire Salon, India, co-founder and Director- United Vegan Pvt Ltd. (Charlie Chaplin LaVegano et al)!?
Vandana has just released a heart-touching emotional music video album titled, Feed the Hungry (A song by Acolade with street kids).
You wonder what motivated or inspired Vandana to make this beautiful musical video album..!!
“I made a song “Hamdard ho ja re”. I always wanted to produce such a song which is real, in natural flow and not just figment of imagination. As a social worker, I feel it’s imperative to inspire others and music is the best possible way to reach out to many,” says Vandana as a matter of fact.
Is it because that Vandana is already in the social works field which helped her to emote more naturally in this music album?
“Look, the children, elderly people and animals are part of our NGO. So it came out naturally like a daily routine,” says Vandana.
How did Vandana train the kids for the album as acting is a different ballgame altogether. “The kids belong to my NGO, so it’s all real,” pat comes the reply
About Vandana’s experience while shooting for the album any particular moment which made her more emotional, she says, “Seeing the pure joy in the eyes of kids always makes me emotional and I feel that I am in the right path. Serving animals is also close to my heart.”
When asked whether any othere musical venture or other projects in the pipeline that could bring the issues being faced by the underprivileged children, old people and animals to the fore, Vandana says, “Ofcourse yes. I’ll be creating new songs after every few months.”
How is Vandana balancing between her hectic business schedules and social works, Vandana says, “Social work is always close to my heart and in business we have lot of helping hands..It’s a team-work which makes it easy for each one of us. And yes, I keep juggling from one work to another. And I don’t feel tired. I relax myself by helping others.”
Always a straight forward girl with sincerity of purpose and inherent dynamism, Vandana Bhardwaj is a multifaceted genius to be watched keenly in coming days!
MODEL-ACTRESS VANDANA BHARDWAJ’S AMBITIOUS MUSIC ALBUM “FEED THE HUNGRY” FOR NEEDY KIDS..!