जय श्री कृष्ण।
बार्शी की सुप्रसिद्ध समाजसेविका और शिक्षिका अनुराधा दीपक करवा बचपन से ही नृत्य और नाटिका के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। मात्र 10 वर्ष की आयु से ही उन्होंने विद्यालय के वार्षिक समारोह हेतु बच्चों को नृत्य और नाटिका सिखाने का कार्य नि:शुल्क प्रारंभ किया।
उन्होंने B. Ecommerce तथा D.T.L. की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ हैंडराइटिंग एनालिसिस (ग्राफोलॉजी) का कोर्स भी पूरा किया। कॉलेज जीवन में उन्होंने भारतीय नृत्य (जोगवा) और नाटिका में ऑल इंडिया नेशनल लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और चेयरमैन पुरस्कार प्राप्त कर अपने कौशल का परिचय दिया।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उन्होंने अप्रैल 2014 में स्माईली किड्स क्लब, बार्शी की स्थापना की। लॉकडाउन (2019-21) के दौरान उन्होंने गीता परिवार से जुड़कर भगवद्गीता के 18 अध्याय कंठस्थ किए और गीताव्रती परीक्षा व श्रृंगेरी मठ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही ₹21,000 की राशि और प्रमाणपत्र भी हासिल किया। इसी दौरान उन्होंने संस्कृत में डिप्लोमा और M.A. की शिक्षा प्राप्त की।
अनुराधा जी को रोटरी क्लब ऑफ बार्शी द्वारा राष्ट्रीय शिल्पकार पुरस्कार, श्रद्धा इंस्टीट्यूट से राइजिंग स्टार पुरस्कार, स्किल एजुकेशन की ओर से गणित गुरु रत्न सम्मान और भारतीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बार्शी में वैदिक गणित की पहली शाखा भी शुरू की।
वर्तमान में वे बच्चों को संस्कृत, गीता, स्तोत्र, श्लोक, अबैकस, वैदिक गणित, योग, हास्ययोग, लाठीकाठी, फिनिक्स, गांधारी विद्या और स्कूल सिलेबस के साथ-साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा भी दे रही हैं।
स्माईली किड्स क्लब, बार्शी बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी कलाएं सीखाने का अद्वितीय प्रयास है।
अनुराधा दीपक करवा : बच्चों के लिए समर्पित जीवन
सर्वेश कश्यप को टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के साथ सर्वेश कश्यप का नाम 2025 के देश के टॉप 50 आइकॉन पर्सनालिटी में शामिल हो चुका है। पटना,बिहार के हैं निवासी कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर बतौर रणनीतिकार कर रहे हैं कार्य ।
सर्वेश कश्यप लगभग 8 वर्षो से देश के कई चर्चित कलाकार, क्षेत्रीय व हिंदी फिल्में,फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट कंपनियां,नेता और राजनीतिक पार्टियों के लिए बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर व रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले 8 सालों में सर्वेश कश्यप ने 112 क्षेत्रीय भाषा और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों के लिए भी काम किया है। अभी हाल ही में हुए विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए बतौर मीडिया रणनीतिकार कार्य कर देश भर में सुर्खियां बटोरी है।
अपने कुशल मीडिया प्रबंधन के बदौलत सर्वेश ने कई फिल्मी सितारें,राजनैतिक पार्टियां व राजनेताओं के करियर को ऊंचाई प्रदान की है। वर्तमान में सर्वेश देश के चर्चित मीडिया रणनीतिकार के रूप जाने जाते हैं। अपने काम करने के एक अनोखे अंदाज व कुशल रणनीतिक प्रबंधन ने सर्वेश को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 में जगह बनाने में मदद किया। इस सम्मान के साथ ही देश के टॉप 50 आइकॉन की लिस्ट में सर्वेश का नाम में शामिल हो गया है।
सर्वेश कश्यप ने बताया कि मैं तो बस अपने काम मे लगा रहा पता नही कब देशभर के लोग जुड़ते चले गयें। समाज व माता-पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं। जिनलोगों ने भी मुझपर भरोसा कर मुझे जिम्मेदारी सौंपी तथा अभी तक के सफर में मेरा साथ देने वाले तमाम व्यक्तियों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। खास कर अपने सगे सम्बंधियों का जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। खुशी के साथ जिम्मेदारी का एहसास भी हो रहा है। अभी तो बस शुरुआत है और भी मेहनत करनी है। अपने क्षेत्र व देश का नाम रौशन करना है। जनसंपर्क व स्ट्रैटजिक एडवाइजर के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आयें। देश में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं।
वर्तमान में देश के चर्चित व उत्तर भारत के बेस्ट रणनीतिकार के रूप में उभरे सर्वेश इससे पूर्व ग्लोरी ऑफ इंडिया, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान, फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पीआरओ, लन्दन बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स व कई अन्य सम्मानों से भी नवाजे जा चुके हैं।
सर्वेश कश्यप ने हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा स्टारर हिंदी फिल्म का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। कुछ फिल्मो के निर्माण सहित भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं।
जदयू,वीआईपी पार्टी,हिन्द सेना राजनैतिक पार्टियों के अलावे मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 – 2025,मिस टीन अर्थ,मिस टीन इंटरनेशनल 2025 सहित प्रसिद्ध कलाकार सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आशुतोष राणा, यशपाल शर्मा, राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना, बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा,मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा, विक्रांत सिंह, प्रकाश झा प्रोडक्शन, आनंद कुमार प्रोडक्शन, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट फिल्म्स के लिए भी सर्वेश काम कर चुके हैं।
बहुप्रतीक्षित टॉप 50 आइकॉन अवार्ड के जरिये हर वर्ष 50 लोगो को चयनित कर सम्मानित किया जाता है। यह अवार्ड देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कर उनके बेहतरीन योगदान हेतु सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम अपने भव्य आयोजन के लिए देशभर में प्रसिध्द है और हर वर्ष इस कार्यक्रम में देश के कई नामचीन चेहरे हिस्सा लेते हैं । बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 अपने भव्य पाँचवें संस्करण के साथ पूरी तरह तैयार है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 16 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के जुहू स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। गायक देबोजित साहा, हास्य कलाकार सुनील पॉल, प्रसिद्ध गायिका तृप्ति साक्या, इन्फ्लुएंसर मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री डॉनी कपूर,निर्माता प्रीति चटर्जी,संगीतकार अंजन भट्टाचार्य,अभिनेत्री उल्का गुप्ता इत्यादि भी किये जायेंगे सम्मानित।
देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे
Date: 9th – 15th September 2025.
KALAMANJIRI – A Bouquet of Arts
An art exhibition by 5 women artists – Seema Shirke, Bharati Bukte, Neha Gudge, Neeta Asalkar, Priyanka Jagangada
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161 – B, M.G. Road
Kala Ghoda, Mumbai 400001
Timing: 11am to 7pm.
Contact: +91 9850427488 / +91 9881615601
Get ready to be mesmerized by the vibrant colours & creative expressions of Pune based 5 talented women artists at Jehangir Art Gallery, Mumbai. The exhibition titled ‘ Kalamanjiri – A Bouquet of Arts’, showcases a diverse range of paintings, sculptures and murals that reflect the artist’s unique perspectives and styles.
The exhibition features works by Seema Shirke, Bharati Bukte, Neha Gudge, Neeta Asalkar & Priyanka Jagangada, each bringing their own distinct touch and expression to different media. From abstract, figurative expressions, beautiful landscapes to coffee paintings, murals and creative sculptures, the art works on display will take viewers on a beautiful journey of different facets of fine art.
This show was inaugurated on 9th September 2025 by Honourable Guests Shri. Prakash Bhise(Eminent Artist), Vikrant Manjrekar (Renowned Sculptor), Rajendra Patil (President – The Bombay Art Society, Founder – India Art Festival, MUmbai)
Through their art, these women showcase their creativity, skill and passion, inspiring audiences to explore new perspectives and appreciate the beauty of art.
KALAMANJIRI An Exhibition Of Paintings & Sculptures By 5 Women Artists In Jehangir Art Gallery
From: 9th to 15th September 2025
“IMMOVABLE BEAUTY”
Solo Show of Paintings
By
Well-known artist Prof. Sunil Saxena
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G. Road
Kala Ghoda, Mumbai 400001
Timing: 11am to 7pm.
Mob.: +91 9415209709
Prof. Sunil Kumar Saxena: A Journey Through Nature’s Inner Mysteries
Nature is boundless in structure and infinite in form, and every artist strives often in vain to grasp its ever-shifting essence. Yet, it is within this very impossibility that art finds its poetry. Born in 1956, Professor Sunil Kumar Saxena has devoted nearly four decades to exploring this challenge. Educated in Kanpur, he has participated in seven solo exhibitions, seven international exhibitions, and over a hundred group shows and art camps across India and abroad.
This show was inaugurated on 9th September 2025 by Chief Guests – Rajendra Patil(President, Bombay Art Society, Founder – India Art Festival, Guest of Honours Prof. Surendr Jagtap(Eminent Artist, Principal – J.K. Academy of Art and Design, Wadala, Mumbai, Treasurer, Bombay Art Society, Mumbai), Niddhi Chowdhury(Director, National Gallery of Modern Art, Mumbai)
For Prof. Saxena, landscape Paintings is not just a genre—it is a profound calling. He finds himself drawn not to the human presence within nature, but to nature’s enigmatic soul itself. His artworks dive deep into structural secrets and the layered beauty of terrain—mountains, rivers, and skies—which might appear familiar, yet, under his gaze, unveil hidden dimensions and emotional undercurrents.
In his visual world, blurred horizons, veiled mountain ranges, and mirrored reflections in water craft a dreamlike ambiance—one that compels viewers to look beyond the surface. His painterly language reflects a sophisticated understanding of space, light, and form. He does not merely depict nature; he interprets it, revealing layers of meaning that transcend visual representation and challenge the very boundaries of artistic expression. His abstract works transform natural elements into symbolic reflections of life. Mountains represent stability and strength; rivers suggest movement and continuity; clouds speak of life’s uncertainty; and the sky becomes a metaphor for freedom and spiritual longing. Through these expressive compositions, Saxena’s art functions as a metaphorical mirror of human existence. Nature, with its rhythmic cycles and inner divinity, profoundly influences human life. Prof. Saxena’s paintings invite the viewer to experience nature not as a static entity, but as a continuously unfolding mystery—one that captures fleeting moments while awakening wonder and introspection. His works are not mere depictions, but meditative explorations that resonate with emotional depth and philosophical inquiry.
This exhibition offers more than visual appreciation —it offers a contemplative passage. A journey into nature’s hidden harmonies, where the ephemeral becomes eternal, and the visible dissolves into the sublime……
IMMOVABLE BEAUTY Solo Show Of Paintings By Well-Known Artist Prof. Sunil Saxena In Jehangir Art Gallery
मुम्बई. आरके एचआईवी एवं एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने इस साल 7 सितंबर को अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया. उन्होने अपना बर्थडे मुम्बई के जुहू बीच पर सिलेब्रिट किया. साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथ समुन्दर किनारे की साफ सफाई भी की. विसर्जन के बाद पर्यावरण की देखभाल के लिए उन्होंने य़ह कदम उठाया. एक्टर अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी इस सफाई अभियान मे शामिल थीं. बीएमसी और मुंबई पुलिस के सहयोग से यह सफाई मुहिम शुरू की गई है. डॉ धर्मेंद्र कुमार ने जुहू बीच पर मेडिकल कैंप भी लगाया जहां लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच हुई और फ्री मे दवाएं भी वितरित की गई.
गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को लोग सबसे बड़े मुफ्त जनरल मेडिकल कैंप के लिए जानते हैँ. आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर’ व “डॉक्टर 365” द्वारा
देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा से लगातार बड़े मेडिकल कैम्प किए जा रहे हैं जिसमें लाखों लोग लाभ लेते हैं. फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री आँखों की जांच, मुफ्त सभी प्रकार की दवाइयां और मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाता है. इसके अलावा हजारों व्हील चेयर बांटी जाती है. मेडिकल कैंप मे सैकड़ों डॉक्टर्स अपना योगदान देते हैं. टीबी के मरीजों को न्यूट्रिशन किट दिया जाता है.
डॉ धर्मेंद्र कुमार देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. उन के नेतृत्व में समस्त भारत मे शिविर कराए जा रहे हैं. आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर सबसे ज्यादा मेडिकल कैम्प लगवाने के लिए जाना जाता है। इस संस्था के द्वारा अब तक करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की गई।
आरके एचआईवी एवं एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर की स्थापना 2004 में हुई थी जो एचआईवी/एड्स जागरूकता, रोकथाम, उपचार, टीबी नियंत्रण, कैंसर जांच और मोबाइल चिकित्सा में शामिल है। आज तक, संस्था ने पूरे भारत में 27,000 से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं और अपने मोबाइल मेडिकल वैन नेटवर्क के माध्यम से वंचित क्षेत्रों में लाखों लोगों को देखभाल प्रदान की है। पिछले दो दशकों में, संस्था के मिशन ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।
6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुँच, मुफ़्त दवाओं के माध्यम से ₹1,500 करोड़ से अधिक मूल्य के लाभ वितरित, 1.5 करोड़ से अधिक जोड़ी चश्मे वितरित, दिव्यांगजनों को 34 लाख से अधिक व्हीलचेयर प्रदान की गईं, 1.2 करोड़ से अधिक टीबी निदान परीक्षण किए गए, 1.17 लाख से अधिक टीबी उपचार और पोषण किट वितरित किए गए, 78,000 से अधिक एनीमिया और सिकल सेल रोगियों का उपचार, 42,000 से अधिक सर्वाइकल कैंसर रोगियों की जाँच और उपचार, 2 करोड़ से अधिक निःशुल्क एचआईवी/एड्स जागरूकता सत्र आयोजित, 1 करोड़ से अधिक निःशुल्क चिकित्सा जाँच और निदान प्रदान किए गए
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच बढ़ाने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ सहयोग किए गए.
अक्षय कुमार और अमृता फडणवीस के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार भी जुहू बीच की सफाई मे हुए शामिल, मुफ्त मेडिकल कैंप मे दवाएं भी वितरित की