Actress Savi Chauhan And Businessman Akhlesh Pandey Honoured by Mumbai Global Club

Actress Savi Chauhan And Businessman Akhlesh Pandey Honoured by Mumbai Global Club

सावी चौहान और अखिलेश पांडे हुए मुम्बई ग्लोबल क्लब द्वारा सम्मानित

बॉलीवुड में उभरती अभिनेत्री सावी चौहान और व्यवसायी व समाजसेवी अखिलेश पांडे को मुम्बई ग्लोबल क्लब द्वारा अंधेरी स्थित द क्लब में आयोजित फर्स्ट इंडियन स्टार्स अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया। सावी चौहान कुछ नई फिल्मों में अभिनय कर रही हैं वहीं अखिलेश पांडे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनमानस के बीच अपनी पहचान बना रहे हैं।

साथ ही इस कार्यक्रम में समाज और देश के लिए सेवारत कई महानुभावों को भी सम्मानित किया गया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य सामाजिक जनजागृति लाना है तथा स्थापित व्यक्तियों के साथ साथ उभरते लोगों को प्रोत्साहित करना है।

    

आशिकी के हीरो राहुल रॉय इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।  चरित्र अभिनेता अंजन श्रीवास्तव और अनुपम श्याम को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। इनके अलावा अभिनेता विक्रम गोखले, अरूण बक्शी, अली खान, किशोर भानुशाली, के.के. गोस्वामी, हर्षल बजाज और गायक शाहिद माल्या को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

IAWA MS MRS INDIA 2019 Press Meet Hosted By Trumpet Sky Lounge

IAWA MS MRS INDIA 2019 Press Meet Hosted By Trumpet Sky Lounge

A colourful press conference of IAWA MS MRS INDIA 2019, was held in Andheri Trumpet Sky Lounge. CEO Daljeet Kaur of IAWA, introduced entire contestants to media.

Daljeet Kaur said “All contestants were taken to Tata Memorial Cancer Hospital, so that they could see and experience pain of Cancer themselves, and after returning back in their particular cities, they could spread social awareness about it”.

   

Next day contestants were taken for photoshoot in Mudh Island, followed by grooming and ramp walk training.

Finale of IAWA MS MRS INDIA 2019, will held on 28th Sept 2019.

Actress Samikssha Batnagar Recreates Magic Of Asha Bhosle And Rafi’s Songs – Isharon Isharon Mein Dil Lene Waale

Actress Samikssha Batnagar Recreates Magic Of Asha Bhosle And Rafi’s Songs  – Isharon Isharon Mein Dil Lene Waale

Being an actor in Bollywood is a big deal and doing double duty as a musician is definitely remarkable! It is an interesting turn of events when an artist in front of the camera shifts their focus to take the mic. Though acting is the main skill an actress possesses, she can also have a soulful voice. Poster Boy and Supermodel fame Actress Samikssha Batnagar is making her waves around the globe with her next action flick. Alongside, she is proved her mettle as a singing sensation. She recreates magic of Mohd Rafi and Asha Bhosle songs from Kashmir Ki Kali starring Shammi Kapoor and Sharmila Tagore. Recently Samikssha recorded Cover version of Isharon Isharon mein staring herself. Song released on her YouTube Channel named Samikssha Batnagar. Music by Rishi Singh.

 

The Queen of smiles is loved for her dance moves and power-packed performances. Now her fan will see her another side. The cover of ‘Isharon isharon mein’ sung by Samikssha could be the best thing to listen tonight. And it could be repeated for few more days. You love with the aspiring work done by her. The video which is already viral on YouTube is being fast shared on Facebook.

 

Smriti Sinha’s Comeback In Bhojpuri Films With Bang

Smriti Sinha’s Comeback In Bhojpuri Films With Bang

भोजपुरी फिल्मों में स्मृति सिन्हा की जबरजस्त वापसी की तैयारी।

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है जब कोई एक्ट्रेस लाइम लाइट से दूर होने के बाद जब वापसी कर रही है तब उनकी चर्चाये जोरो पर हो और धमाकेदार वापसी हो रही हो. हम बात कर है  एक्टिंग के पाठशाला और बिंदास चुलबुली अदाकारा स्मृति सिन्हा कि,जो एक बार फिर भोजपुरी फिल्मों में अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है.स्मृति सिन्हा की फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ एक नवंबर को रिलीज हो रही है जिसमे स्मृति के साथ खेसारी लाल यादव नजर आएंगे.खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी रह चुकी है और अब इस जोड़ी को दर्शक एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने वाले है.जे पी स्टार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और फ़िल्म के निर्माता उमा शंकर है.

 

बात करते है स्मृति सिन्हा कि ‘परवरिश ‘ और लालटेन ‘ की.दोनों फिल्मों में स्मृति सिन्हा के हीरो यश कुमार है, अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘ परवरिश’ के निर्माता अजय श्रीवास्तव और ममता बाधवा है तो वही फ़िल्म को अजय श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है.इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है.

अब बात करते है फ़िल्म ‘लालटेन’ की तो इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों गुजरात मे की जा रही है.इस फ़िल्म में यश और स्मृति का लुक काफी आकर्षित करेगा. फ़िल्म को धीरू यादव डायरेक्ट कर रहे है और फ़िल्म के निर्माता सुमन शर्मा है.

DJ Kimi’s Song Pari Hoon Mai Released

DJ Kimi’s Song Pari Hoon Mai Released

While everyone loves to play Garba at the holy festival of Navratri, Dj Kimi released her song “Pari Hoon Main”, it was liked by everyone.

The special thing about this song is that it has been made keeping in mind both Indian and Western music, this song has been shot in Dubai.

Kimi explained that the title of the song “Pari Hoon Main” will inspire all girls because every girl is a fairy to her family.

Kimi belongs to a musical family. Her father, the late Harish Hingu, has been a famous comedian in the Gujarati film industry, since childhood Kimi has loved singing and has also made a good mark in Gujarati people and performed in different cities of India. Also performed in Africa, London, Bangkok, Singapore, Dubai, Bahrain. She considers Dj Mitzi of Baroda as her mentor, and it is from her that Kimi learned to play Dj.

 

Dj Kimi settled in Dubai. Although Kimi had to stay away from music due to some problems in the beginning, Kimi did not give up and remembered that without music, my life was incomplete and today Dj Kimi became Dubai’s number 1 female Dj. Singing was a gift given by God, says kimi’

Kimi got her identity through music. She is one of the top Bollywood’s Female Dj and has got millions of fans.

To express her love for her fans and Hindustan and to meet her people, Dj Kimi is coming to India in Navratri to promote his songs.

Pari Hoon Main – This song is sung by Kimi herself, and is directed by Kenny. This Navratri her fans will get to hear her live.

Promotional tour in India is being organized through Tamanna Events.

———Wasim Siddique  (Fame Media)

Dj किमी – का गाना “परी हूँ मैं” हुआ रिलीज़ ।

नवरात्री के पावन पर्व में जहां सभी गरबा खेलना पसंद करते हैं वहीं Dj किमी ने अपना गाना “परी हूँ मैं” रिलीज़ किया ,जो बहुत पसंद किया जा रहा है

इस गाने की खास बात ये है कि इसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही म्यूजिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,इस गाने की शूटिंग दुबई में की गयी है ।

Kimi ने बताया कि इस गाने का शीर्षक “परी हूँ मैं” सभी लड़कियों को प्रेरित करेगा क्योंकि हर एक लड़की अपने परिवार के लिए परी होती है ।

किमी एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है। उनके पिता स्वर्गीय हरीश हिंगु गुजराती फ़िल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं ,बचपन से ही किमी ने सिंगिंग को पसंद किया और गुजराती लोगों में अपनी अच्छी पहचान भी बनाई और इंडिया के अलग अलग शहरों में परफॉर्म भी किया। साथ ही आफ्रिका ,लंदन ,बैंकाक,सिंगापुर,दुबई,बहरीन, में भी शो किये । बड़ोदा के Dj मितज़ी को वो अपना गुरु मानती हैं,और उनसे ही Kimi ने Dj प्ले करना सीखा

इसके बाद क्या था Dj किमी दुबई में जाकर बस गयीं। हालांकि शुरुआत के दौर में कुछ परेशानियों के चलते किमी को म्यूजिक से दूर रहना पड़ा लेकिन किमी ने हार न माना और इस बात को याद रखा की बिना म्यूजिक मेरा जीवन ही नही और आज Dj किमी दुबई की नंबर 1फीमेल Dj बन गयी। गायकी तो भगवान का दिया हुआ उपहार था ही उनके पास तो कभी अपनी गायकी तो कभी नाचने पे मजबूर करने वाला Dj

किमी की पहचान बन गई ।बॉलीवुड की टॉप फीमेल Dj में भी उनका नाम लिया जाता है और इस तरह बन गए किमी के लाखों चाहने वाले ।

अपने फैन्स और हिंदुस्तान के प्रति प्रेम को ज़ाहिर करने और अपने लोगों से मिलने Dj किमी अपने गाने का प्रमोशन करने नवरात्रि में भारत आने वाली हैं। *

परी हूँ मैं*- इस गाने को खुद किमी ने गाया और म्यूजिक भी दिया है ,और इसके डायरेक्टर केनी हैं ।इस नवरात्रि किमी के फैंस किमी को भारत में लाइव सुन पाएंगे ।

इंडिया में प्रमोशनल टूर तमन्ना इवेंट्स के द्वारा किया जा रहा है ।।

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes