Bollywood actor Rajkumar Khurana has been invited by GC Entertainment CEO Galina Kappani as a special guest for the event to be held on 16 October2021. Galina Kappani honored Rajkumar Khurana in the Hollywood International Talent Show with the Best Actor Award.
Apart from Bollywood, the steps of Rajkumar Khurana are now moving towards Hollywood as well. Rajkumar Khurana doing Dr. Elham Madani’s Hollywood movie film Phynix Woman . Dr.Elham Madani
is the founder of the World Cinema Academy and the director-producer of the Wind International Film Festival, Sunil Babbar’s Hollywood film Count 10 and Dame Munni Iron Founder and President Art for Peace California USA are going to start the movie in which Rajkumar Khurana is going to play an important role.
On 25 November 2020, Rajkumar Khurana’s film Mughalsarai Junction has been released, produced by Mahavir Prasad.
Recently, Rajkumar Khurana has completed the shooting of producer-director Zakir Sisodia’s film ‘Anokha Insaaf’ in Makrana, Rajasthan.
Apart from this film, he will soon show his talent in the double shaded negative and positive character of an English officer in Deepak Abhua’s film ‘The Great Sultana’, apart from this, producer James Harry has made his two big Hindi films Madhulika and Uljhan contracted for. Raj Rawat’s film ‘Reporter’ will also see Rajkumar Khurana with many veteran actors of Bollywood.Movie going to release Curtain director Mr Jimmy Handa & movie start up director Mr Nalin singh’s Game of 100 crore & One Movie Arranged Marriage Producer Mr Ganesh Jwala.
Let us tell you that Rajkumar, who has been active in the acting world for the last 25 years, has played many challenging characters in many serials, short films and films till now.
Along with the actor, Rajkumar Khurana is also a table tennis player. In 2019, he has also won the Gold Medal and Bronze Medal of Table Tennis.
रितेश पांडे का गाना “लवंडिया लंदन से लाएँगे” 200 मिलियन का जश्न वाराणसी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने मनाया
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे के बम्पर सांग “लवंडिया लंदन से लाएँगे” ने 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बड़ी सफलता का जश्न वाराणसी के फाइव स्टार होटल ताज गंगा में एक बेहतरीन केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस सेलेब्रेशन के मौके पर इस धांसू गीत से जुड़ी हुई पूरी टीम को एक शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार, रितेश पांडे, नीलम गिरी, प्रियंका रेवड़ी, प्रियांशू सिंह, पल्लवी गिरी, संगीतकार आशीष वर्मा, गीतकार आर एस प्रीतम, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित सहित भोजपुरी इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने जश्न मनाया और पूरी टीम को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने कहा कि रितेश पांडे के गाए हुए और उनके द्वारा ही एक्ट किए गए सांग लवंडिया लंदन से लाएंगे ने 200 मिलियन व्यूज का इतिहास रच दिया है। इसके लिए इस एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मुबारकबाद की हकदार है। भोजपुरिया दर्शकों का भी शुक्रिया कि इस गाने को उन्होंने इतना प्यार दिया है और अभी भी इसे लोग खूब बजा रहे हैं, यूटयूब पर देख रहे हैं।”
सिंगर एक्टर रितेश पांडे भी इस अवसर पर बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि इस गाने ने तो कमाल कर दिया है। 200 मिलियन व्यूज, कोई खेल नहीं है, मगर यह सब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी और इस के ओनर रत्नाकर कुमार जी के सपोर्ट के बिना सम्भव नहीं था। उन्होंने इस गाने के फिल्मांकन से लेकर इसके प्रोमोशन तक और फिर इसके रिलीज तक जो कदम उठाए, उसी का नतीजा है यह सुपर सक्सेस। मैं अपने सभी फैन्स, भोजपुरी के तमाम दर्शकों का भी आभारी हूं कि सभी इस गाने को इतना प्यार दे रहे हैं।”
आपको बता दें कि सुनहरे रंग की बेहतरीन ट्रॉफी सभी टीम मेम्बर्स को दी गई जिसपर लवंडिया लंदन से लाएंगे 200 मिलियन व्यूज दर्ज है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुए इस वीडियो सांग की इतनी बड़ी सफलता पर यह जश्न मनाया गया।
भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकार और फैन्स सुपरस्टार रितेश पांडे और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार को बधाई दे रहे हैं। विदेशी बालाओं के ठुमके वाला यह पार्टी सांग रितेश पांडे का एक ट्रेंड सेटर सांग बन गया है। लोग इसको हर फंक्शन, समारोह और पार्टी में बजा रहे हैं।
गाने के संगीतकार आशीष वर्मा और गीतकार आर एस प्रीतम हैं। विडियो डायरेक्टर लवकेश विश्वकर्मा, डीओपी लवकेश विश्वकर्मा, धमेंद्र विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और एडिटर लवकेश विश्वकर्मा हैं।
The industry with a Golden Heart – Bollywood has been ever willing to embrace new and talented budding artists.
Alfaiz Khan is the new artist who pursued his passion for acting and finally gets rewarded with his debut launch in the music video TERE ISHQ NE that is produced by the Join Films Academy. Not only this, this handsome lad has also had a dream debut in a recently released short film.
Gorgeous Sakshi Singh plays Alfaiz’s love interest in the song that is performed by Aman Kumar. The music video is directed by Jagannath Das (JD), cinematography by Sajid Khan, Music direction by Ashwin, lyrics penned by Aman Kumar, edited by Bhautik Nandha and is produced by Virendra Rathod, Shikha Malhotra and Anup Malhotra.
Alfaiz reveals that he has signed up for 2 more ablums and a couple of web series. Mumbai based Join Films Academy is instrumental in providing a platform that launches trained new-comer actors in films, television and web series.
“As I was always fond of joining the film industry since my childhood, I got the opportunity to learn the nuances of acting through Join Films Acting Academy. Having grown up watching films in my early days, I had decided then itself to join this industry,” reveals this lad who hails from Kota, Rajasthan.
Alfaiz Khan is a huge fan of Bollywood stalwart Nawazuddin Siddiqui, watching him was the source of inspiration for this newcomer who is still a student of Class XII. “I consider Nawaz Sir as my role model and derive this inspiration from his journey in Bollywood,” he adds.
No wonder his family is presently a bit reluctant to encourage him for acting career as they consider that finishing his studies ought to be the premier goal of this youngster. “I shall fulfil my family’s expectation first by completing my graduation before taking a full time plunge in the film industry,” ends Alfaiz Khan.
————Fame Media
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने किया साइन, जल्द होगी शूटिंग शुरू
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुबोध यादव “सेठ” और विख्यात डीओपी आर आर प्रिंस अब फ़िल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं। जी हां, पहली बार फ़िल्म के निर्माण के क्षेत्र में उतरे सुबोध यादव “सेठ” और आर आर प्रिंस एक साथ मिलकर “टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री” के बैनर तले एक भोजपुरी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें सुपरस्टार “खेसारी लाल यादव” मुख्य भूमिका में एकदम अलग अंदाज में दिखाई देंगे। इस भव्य सिनेमा का निर्देशन करेंगे पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा के रूप में मशहूर फ़िल्म डायरेक्टर पराग पाटिल। इस फ़िल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा जिसमें विशेष सहयोग मार्केटिंग हेड विजय कुमार यादव का होगा। फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी और डीओपी आर आर प्रिंस होंगे, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है
विदित हो कि अभी फ़िल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है और बाकी कलाकारों के बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा।
आपको बता दें कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। पराग पाटिल ने खेसारी लाल यादव को लेकर “संघर्ष” “लिट्टी चोखा” और “आशिकी” जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा है कि टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने जा रही पहली फिल्म “प्रोडक्शन नम्बर वन” खेसारी लाल यादव अभिनीत एक बेहतरीन मूवी होगी, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है।
लेखक राकेश त्रिपाठी के धारदार लेखनी में फ़िल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है ताकि भोजपुरी ऑडिएंस को एक साफ सुथरा मनोरजंन मिल सके। इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव का किरदार और उनका गेटअप बिल्कुल अलग होगा, जोकि उनके फैन्स के लिए यह सिनेमा दरअसल एक सरप्राइज पैकेज होगा।
देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन पर “फाईटर किंग” का टीजर हुआ लांच, दिखा समर सिंह का एंग्रीयंगमैन एक्शन अवतार
देसीस्टार समर सिंह के बर्थडे पर लांच हुआ फिल्म “फाईटर किंग” का टीजर, समर सिंह का एक्शन देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं
करोड़ो दिलों के किंग समर सिंह को आज उनके बर्थडे पर खूब बधाइयाँ दी जा रही हैं और इसके उपलक्ष्य में उन्होंने अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। समर सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “फाइटर किंग” का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है।
भोजपुरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में एक्टर समर सिंह, बॉलीवुड व साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे, यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे प्रभावी रूप में दिख रहे हैं। समर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है। समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी टीजर समर सिंह के धांसू एक्शन से भरपूर है। फ़िल्म की लोकेशन भी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग है। टीज़र में हेलीकॉप्टर शॉट की झलक भी दिखाई देती है। यह किसी बड़ी साउथ फ़िल्म का ट्रेलर नजर आता है जिसमे आपकी कल्पना से परे एक्शन है।
टीज़र में समर सिंह दबंग पुलिस इंस्पेक्टर के गेटअप में एंग्री यंगमैन लग रहे हैं। समर सिंह की पिछली फिल्म “विनाशक” को भी सिनेमाघरों में बंपर रिस्पांस मिला था अब उनके फैन्स को इस फ़िल्म फाइटर किंग से भी इसी तरह की उम्मीदें हैं।
गौरतलब है कि समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत देसीस्टार समर सिंह के शानदार अभिनय से सजी एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग में उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। संजीव श्रीवास्तव इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक हैं। फुल टू एक्शन पैक्ड इस फ़िल्म में समर सिंह का किरदार काफी पॉवरफुल और चैलेंजिंग है।फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है। इस फ़िल्म के लिए समर सिंह की खूब मेहनत साफ तौर पर झलकती है। एक्शन के अलावा फिल्म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है।
फ़िल्म के निर्माता समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. (श्वेता सिंह व समरजीत सिंह), लेखक निर्देशक संजीव ए श्रीवास्तव, डिओपी साजिद शेख, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, शेखर मधुर, राजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, ईपी मोहम्मद अफजल शाह, आर्ट डायरेक्टर सकिन्द्र विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैंनेजर रोहित मिश्रा, एडिटर बृजेश मालवीय, फाइट मास्टर हिरा यादव, कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी, पब्लिसिटी डिज़ाइनर नरसू बेहेरा व एसके आनंद यादव, डिजिटल हेड विक्की यादव, डिजिटल पार्टनर मार्स एंटरटेनमेंट हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। बृजेश सिंह, प्रमोद कुमार यादव, ए एन सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, तनुज अग्रवाल, अरविन्द सिंह, सुजीत सिंह, संजय सिंह , संजीव सिंह, राजीव सिंह (राजू सिंह) का विशेष रुप से शुक्रिया अदा किया गया है।
फाइटर किंग में मुख्य भूमिका में समर सिंह, यामिनी सिंह, सयाजी शिंदे, मनोज टाइगर, आकांक्षा दूबे, राजन पंडित, कार्तिकेय, संतोष पहलवान, मनोज लाल यादव इत्यादि हैं।