A look at Ashish Kadyan’s Journey From A Model To An Entrepreneur

A look at Ashish Kadyan’s Journey From A Model To An Entrepreneur

One of the top models Ashish is going to open an entertainment hub soon in Delhi

People associated with the world of film, glamor and modeling are now also involved in some business. If you look in Bollywood, big stars, whether Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan, Ajay Devgn or any other star, they are acting as well as in some other business today. The stars are producers also. There are also many stars who owns their studios or hotels. Now you take an example of Ashish Kadyan, one of the top models of the country. After making a big name in modeling, he has now become a entrepreneur too. Yes, model Ashish has stepped into the luxury restaurant area.

Very excited Ashish says, “since March 2017 I stepped into luxury restaurant cum lounge business.Gradually as the year passed by with the amount of learning and exposure I had acquired within the restaurant business it was time for me to expand my business horizons, hence with loads of hard work and blessings today I m opening an entertainment hub which will be consisting of multiple cafe/lounge / night club /boutique hotel. There will be a spectacular and luxurious outdoor and green atmosphere. I have also thought about the place, which I am sure will be accessible to everyone, because it is in Delhi’s heart – Qutub Minar Hotel. ”

Let us tell you that model turned entrepreneur Ashish Kadyan is from Panipat. After graduation, he pursued his passion for modeling. He wanted to make an identity in the fashion world. His confidence encouraged him to convert his passion into a career and started modeling. He has been modeling since 2011 and he has a ramp walk for many top designers.

Ashish, who has the courage to face any challenge, is very focused on his work and his passion. Despite his busy schedule, he has a special focus on his workout regime and diet. Proteins and running shoes carry with him whenever he travel.

Arjun Rampal is his icon and ideal model/actor. The reason to choose modeling career Ashish believes that he gets an opportunity to meet people who are not only from the business of fashion, but also from different industrial backgrounds. He also like to travel and discover different cuisines. Ashish recommends the aspiring models to focus on your work, that is the path to success!

मॉडल से बिजनस मैन बने आशीष कादयान की जर्नी पर एक नज़र !

टॉप मॉडल्स में से एक आशीष अब दिल्ली में जल्द ही एक इंटरटेनमेंट हब खोलने जा रहे हैं

फिल्म, ग्लेमर और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े लोग अब किसी न किसी बिजनस से भी जुड़े रहते हैं. आप बॉलीवुड में देखें तो बड़े से बड़े स्टार चाहे शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन हों या फिर कोई और आज वे सब एक्टिंग करने के साथ साथ किसी न किसी बिजनस में भी हैं. यह स्टार्स प्रोड्यूसर भी हैं. कई सितारों के स्टूडियो और होटल्स भी हैं. अब आप देश के टॉप मॉडल्स में से एक आशीष कादयान को ले लें. मोडलिंग में एक बड़ा नाम करने के बाद अब वह एक बिजनसमैन भी बन गए हैं. जी हाँ मॉडल आशीष ने लक्जरी रेस्टोरंट के क्षेत्र में कदम रखा है.

बेहद उत्साहित आशीष कहते हैं ”मार्च 2017 से मैंने लक्जरी रेस्तरां और लाउंज के व्यवसाय में कदम रखा है. इतने समय में मैंने बहुत कुछ सीखा और अपने व्यवसाय को विस्तार देने के लिए अब कड़ी मेहनत और लोगों के आशीर्वाद के साथ मैं जल्द ही एक मनोरंजन केंद्र खोल रहा हूं जिसमें शामिल होंगे कई कैफे / लाउंज / नाइट क्लब / बुटीक होटल। वहां शानदार और आलीशान आउटडोर और हरा भरा वातावरण माहौल होगा. मैंने इस तरह के आईडिया के साथ उस स्थान के बारे में भी विचार किया है,जो मुझे यकीन है कि सबकी पहुँच में होगा, क्योंकि यह दिल्ली के दिल में है – क़ुतुब मीनार होटल.”

आपको बता दें कि एक मॉडल से उद्यमी बने आशीष कादयान पानीपत से सम्बन्ध रखते हैं. ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्होंने मॉडलिंग के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाया। वह फैशन जगत में अपनी एक पहचान बनाना चाहते थे. उनके आत्मविश्वास ने उन्हें अपने जुनून को कैरियर में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। वह 2011 से मॉडलिंग कर रहे हैं  और कई टॉप के डिजाइनरों के लिए उन्होंने रैम्प वाक किया है.

किसी भी चुनौती को कुबूल करने की हिम्मत रखने वाले आशीष अपने काम और अपने जूनून को लेकर बेहद केंद्रित रहे हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वह अपने वर्क आउट और आहार पर विशेष ध्यान केंद्रित रखते हैं। जब कहीं वह सफ़र करते हैं तो प्रोटीन और दौड़ने वाले जूते अपने साथ ले कर जाते हैं.

अर्जुन रामपाल को अपना आइकन और आइडियल मानने वाले आशीष मॉडलिंग करियर को चुनने की वजह यह मानते हैं कि यहाँ उन्हें उन लोगों से भी मिलने का मौका मिलता है जो न केवल फैशन के व्यवसाय से हैं, बल्कि अलग अलग औद्योगिक पृष्ठभूमि से भी हैं। उन्हें यात्रा करना और विभिन्न व्यंजनों की खोज करना भी बहुत पसंद है। आशीष इच्छुक मॉडल को यह सलाह देते हैं कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें, यही सफलता का मार्ग है! “

The battle of cricket on the outskirts touches the heart – Battalion 609 – Sparsh Sharma

The battle of cricket on the outskirts touches the heart – Battalion 609 – Sparsh  Sharma

सरहद पर क्रिकेट की जंग हृदय को स्पर्श करता है “बटालियन 609” का जवान स्पर्श शर्मा

इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्म ‘बटालियन 609’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि एक वार फिल्म होते हुए भी इसमें क्रिकेट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. भारत पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच बोर्डर पर होता है. कैसे सोल्जर्स की टीम बनती है, यह फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच है. जो सरहद पर खेला गया है. यह अपने आप में एक अनोखी फिल्म है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों के विषय को छूती एक अनूठे विषय पर बनी डायरेक्टर बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी की फिल्म ‘बटालियन 609 का निर्माण नारायणदास लालवानी द्वारा किया गया है. फिल्म यह कहना चाहती है कि जरुरी नहीं है कि जंग के द्वारा ही दो देशों के मुद्दे हल हों. बातों से समस्या का समाधान निकल सकता है युद्ध से नहीं.

 

‘बटालियन 609’ अपने तेवर से देशप्रेम के विषय वाली फिल्म लगती है, मगर शुरू होने के कुछ ही देर बाद अंदाजा हो जाता है कि इसमें इंडिया-पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को क्रिकेट मैच से जोड़कर देश प्रेम का जज्बा जगाने की कोशिश की गई है. यह कोशिश कच्ची साबित हुई है. इंडिया-पाकिस्तान की सीमा पर अब तक ‘फिल्मिस्तान’, ‘वार छोड़ न यार’ जैसी कई फिल्में बनी हैं और यह भी उसी कड़ी की फिल्म है. फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की सरहद से शुरू होती है, जहां दोनों देशों के जवान सीमा रक्षा के अपने फर्ज को मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं. भारत की बटालियन 609 का कैप्टन कामराज मिश्रा (शोएब इब्राहिम) देश प्रेम को लेकर बहुत ही जुनूनी और जज्बाती है. कामराज की बटालियन में उसका दोस्त जसपाल सिंह (स्पर्श शर्मा), इकबाल कुरैशी (विश्वास कीनी), बलबीर सिंह (जश्न सिंह कोहली), जैसे जांबाज हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अनवर आलम (विकी आहूजा) के भी अपने बहादुर जवान हैं. इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प होती है और दोनों सेना के कैप्टन आपस में क्रिकेट मैच खेलने का फैसला करते हैं. तय होता है कि जो मैच हारेगा, उसे अपने देश की जमीन में से 18 किलोमीटर की जगह देनी होगी. कामराज अपने सीनियर्स की गैरजानकारी में यह फैसला लेता है और फिर उसे तालिबान के साथ-साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

फिल्म में शोएब इब्राहिम, स्पर्श शर्मा, एलीना कजान, फरनाज शेट्टी, विक्की आहुजा, विश्वास कीनी, विकास श्रीवस्तव, जश्न कोहली, चंद्रप्रकाश ठाकुर और करीम हाजी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के नायक कामराज मिश्रा का किरदार शोएब इब्राहिम ने निभाया है. टीवी ऐक्टर शोएब इब्राहिम इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की असफल कोशिश की है.

फिल्म में उनके साथियों की भूमिका में विश्वास कीनी और जश्न सिंह कोहली ने ठीक ठाक काम किया है. मोदी के रूप में शुक्ला जी कार्टून जैसे है. पाकिस्तानी कैप्टन की भूमिका में विकी आहूजा कुछ ज्यादा ही ओवर एक्टिंग करते हैं. अभिनेत्रियों की बात करें, तो उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा मौका नहीं मिला है. एलीना कजान और फरनाज शेट्टी खूबसूरत लगी हैं. कामराज के सामानांतर किरदार है जसपाल सिंह का, जिसको सब जस्सी बुलाते है. यह  किरदार इस फिल्म में सबसे इंट्रेस्टिंग है, जिसे स्पर्श शर्मा ने बखूबी निभाया है. यह एक ऐसा किरदार है जिससे दर्शकों को प्यार हो जाता है. जस्सी के किरदार में इतने सारे शेड्स हैं कि यह चरित्र हमें याद रह जाता है. दरअसल जस्सी एक इंडियन फौजी है और उसके अन्दर फ़िल्मी कीड़ा है. वह फिल्मो से बड़ा इंस्पायर्ड है और सदाबहार एक्टर्स के मशहूर डायलॉग बोलता है. वह किसी भी सिचुएशन में किसी मशहूर कलाकार का कोई संवाद बोल देता है जो उस स्थिति में सटीक लगता है. यह एक ऐसा किरदार है जो फिल्म में कॉमेडी भी क्रिएट कर रहा होता है. जस्सी की कॉमेडी का अंदाज़ ऐसा है कि दर्शकों को गुदगुदा कर निकल जाता है. जस्सी एक ऐसा किरदार भी है जो अपने वतन के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा भी रखता है. इस फिल्म में स्पर्श शर्मा के अपोजिट हिरोइन फर्नाज़ शेट्टी हैं. इनके साथ जस्सी का रोमांस चलता रहता है.  फ़रनाज़ ने फिल्म में बिजली का किरदार अदा किया है. जस्सी कैसे बिजली को इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है, यह देखना फिल्म में बड़ा रोचक प्रतीत होता है. इस फिल्म में बिजली और जस्सी की क्युट सी लव स्टोरी है.

कई वर्षों तक थिएटर करके एक्टिंग की बारीकियां सीखने वाले स्पर्श शर्मा की यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले कबीर सदानंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोलू और पप्पू’ और ‘फ़गली’ में उन्होंने अभिनय किया था. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बटालियन 609’ में अपनी अदाकारी से स्पर्श शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वह एक वेरस्टाइल ऐक्टर हैं, जो हर रोल में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लेते हैं.

देशप्रेम को जगाने के लिए दोनों देशों के बीच आन-बान समझे जाने वाले क्रिकेट के खेल को ‘बटालियन 609’ में समेटा है, मगर  कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर है. संवाद कही – कही अच्छे है. हंसाते है, गुदगुदाते है और भावुक भी कर देते है.

दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों का क्रिकेट मैच की बिसात पर 18 किलोमीटर की जमीन का दांव लगाना अनरियलिस्टीक लगता है. सेकंड हाफ में क्रिकेट बोर करता है. फिल्म ‘लगान’ की याद दिलाती है.

‘दो पैग पीके’, ‘खोया रहूं तुझमें’ जैसे फिल्म के गाने ठीक-ठाक हैं. लेकिन गांड में डंडा डालने की बात गाने में गीतकार की गन्दी सोच का परिचायक है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नोटिस की जाये इसमें संदेह है । हलके- फुल्के मनोरंजन और टाइम पास के लिए यह फिल्म एक बार देखी जा सकती हे

स्टार रेटिंग: 3* / 5*    रमाकांत मुंडे.

Fans of Vicky Kaushal get to meet their matinee idol through URI: The Surgical Strike’s association with Independent TV

Fans of Vicky Kaushal get to meet their matinee idol through URI: The Surgical Strike’s association with Independent TV

Blue Bang Media & Entertainment Pvt. Ltd clinches the deal in a multi agency pitch

Mumbai, 9th January 2019:- Vicky Kaushal led, URI: The Surgical strike has forged a unique alliance with leading DTH service brand, Independent TV. While URI: the Surgical Strike has been touted as one of the most bankable films in tinsel town, Independent TV has a strong presence in its domain, which makes the association lucrative for both parties.

The salient features of the brand inherently align itself to the theme of the film and central characters of the film.   Major Vihan Shergill played by Vicky Kaushal Indian Army Commando leading his team to a mission which resonates well with Independent TV and hence the association fructified. Vicky Kaushal’s rising stardom and popularity together with studio support, the deal entails a massive co-branded campaign for their upcoming film ‘URI The Surgical Strike’  released Worldwide on 11th January 2019.

  

Kaushal will be seen in this role as a tough and patriotic Indian Army Commando who takes an oath to strike back and finish the enemies- believes in his fighting spirit, pride and honour of the country and Indian Army. Independent TV is India’s one of the leading DTH service provider, a respectable name in its category. The essence of the brand and that of the film’s central character alongside the plot line come alive in this co- branded campaign. In addition, an audience meet and greet between Independent TV and star cast of the film be organised as a part of the association.

Team Independent TV shares their opinion and views, “We are proud to associate with this film not just for its wide reach and rich content. Any film that holds up the country’s history and Indian Defence’s contribution becomes much more than a film. Such films are etched in public memory and have strong archival values even after its theatrical shelf life. We want to associate with relevant content that not just makes business sense but resonates with our brand communication of dishing out avant garde content to every Indian household.

Mr. Vinay Punjabi, MD and CEO, Blue Bang Media, the agency behind envisaging this association said,  “The concept  of the movie motivated us to create a seamless alliance between the film and the brand. A film based on patriotism and respect for Indian Army deserve to go to maximum homes in the country and the brand being a DTH service provider can realise the objective through this alliance . The digital and outdoor campaign is massive which guarantees the maximum exposure to the movie and the vice versa. Such associations are rare to be seen. “

URI: The Surgical Strike is a blend of emotions and high class action produced by Ronnie Screwvala, starring Vicky Kaushal, Paresh Rawal, Yami Gautam in lead roles. It is an edge of the seat thriller inspired by true events of the terror attack in URI with an extremely talented cast that will keep audiences hooked till the end. The film promises a wide distribution over theatres pan India and a number  territories worldwide.

Leading film marketing and brand alliance agency, Blue Bang Media & Entertainment Pvt. Ltd clinched the plum deal, bridging brand Independent TV and versatile entertainer URI: The Surgical Strike. 

About Independent TV

Independent TV is the rapidly growing Direct to Home Entertainment Company across Asia. Reliance BIG TV is renamed as Independent TV in 2018. Its involvement in news, entertainment, and sports channels with various innovative offerings helped in earning a prominent place by making it world’s third largest DTH service provider. The core aim of Independent TV is to boost its significant presence in the complete entertainment and communication services. The brand provides highly evolved video streaming technology, and unmatched picture quality experience across devices and thus Independent TV is very much in-demand. You can explore all the amazing entertainment, blockbuster movies, up-to-the-minute news, and any of your favourite programs on the same. Independent TV also gives an additional and impressive services of customizing your entertainment experience, or binge-watching your favourite shows.

 

URI – Film Synopsis

Following the roguish terrorist attacks at Uri Army Base camp in Kashmir where innocent Jawans were killed in sleep, India takes the fight to the enemy first time ever in history, in its most successful covert operation till date with one and only one objective of avenging their fallen heroes.

URI – Film- Cast Crew List

Vicky Kaushal

Paresh Rawal

Yami Gautam

Mohit Raina

Kirti Kulhari

Beauty through Lens, Calendar Launch of Sandeep Ingle

Beauty through Lens, Calendar Launch of Sandeep Ingle

Sandeep Ingle and Vicky Gautam of Siddhi Films launched Calendar of 2019, based on unique location recently. Many person from Bollywood were present, like Sunil Pal, Ravi Tripathi, Megha Nighade winner of Marathi Big Boss, actress Deepali Sayyed, Vasant Bhandari of UB and many more.

10 beautiful model’s of India have presented various color and shades in the calendar. Previously model’s were presented in various types of sexy adult’s pose in calendar’s.

  

But Siddhi Films have presented this calendar in various shades on exotic background of Rajasthan. Every month depicts different story. Entire styling is by Sarika Jain, make-up by Kalpesh Joshi, Salma Sayyed & Prakash Dibvakar. Excellent photography and concept by Manoj Jain, Calender designed by Jimma Rohan Sameer, Megha & Blue Square Team.

Models are Rashmi Rekha, Smita Ray, Madhura Das Gupta, Zara Siddiqui, Ayra Katre, Zoya Zaveri, Rithik Gulati, Kaira Naidu & Ashmaya.

PR and Event managment by Fame Media (Wasim Siddique)

 

लेंस क्वीन में दिखाया खूबसूरती, कैलेंडर द्वारा संदीप इंगले ने ।

सिद्धि फिल्म्स के संदीप ईगले एवं विक्की गौतम ने नववर्ष २०१९ का नया कैलेंडर लेंस क्वीन  २०१९ हाल ही में लॉन्च किया, जो बेहद विशेष है। बॉलीवुड की कई हस्तियां जैसे सुनील पाल, रवि त्रिपाठी, मराठी बिग बॉस की विजेता मेघा धाड़े , एक्ट्रेस दीपाली सय्यद, यु बी के वसंत भंडारी के अलावा कई लोग शामिल हुए।

हिंदुस्तान की १० बेहद खूबसूरत मॉडल ने इस कैलेंडर में चार चाँद लगा दिए। पहले कैलेण्डरों में अभद्र एवं अश्लीलता भरी होती थी, परंतु इस कैलेण्डर में सिद्धि फिल्म्स ने राजस्थान के खूबसूरत लोकेशन पर इन मॉडल्स का बेहद खूबसूरत इस्तेमाल किया है, हर महीने पेज एक कहानी दर्शाता है। सारिका जैन ने इसकी स्टाइलिंग की है, मेकअप कल्पेश जोशी, सलमा सय्यद एवं प्रकाश दिबवकर ने किया है, परिकल्पना व फोटोग्राफी मनोज जैन का है, और कैलेंडर को डिज़ाइन जिम्मा रोहन्ज समीर, मेघा एवं ब्लू स्क्वायर की टीम ने किया है।

इस बेहतरीन कैलेंडर के मॉडल हैं रश्मि रेखा, स्मिता रे, मधुरा दास गुप्ता, ज़ारा सिद्दीकी, आइरा कतरे, ज़ोया ज़वेरी, ऋतिक गुलाटी, मनीषा कहुशल, काइरा नायडू और अश्माया।
———Wasim Siddique (Fame Media)

The Inspiring Journey of Shubham Jain: Founder of Leading Singing Portal Singing Sensations

The Inspiring Journey of Shubham Jain: Founder of Leading Singing Portal Singing Sensations

An Entrepreneur journey has never meant to be an easy one. It always includes  many sacrifices and compromises. The same way Shubham Jain’s story is indeed one of a kind. Here we are narrating you story of a Delhi boy that will make you so motivated that you’ll soon start working towards your goal.

A dream doesn’t become reality through magic; it takes sweat, determination and hard work. He started his own social media and artist management company by the name of Convos Media pvt Ltd with his partner Chitransh Jain then,

he saw a dream, and He thought of a platform, the one which they could not get so they both wanted to create it for more like others.

They started  a portal named Singing Sensations with no big intention than making the beautiful voices reach masses, He never thought that this idea will become so big, received appreciation and support from so many people, and almost an equal amount of Criticism, when appreciation took him high criticism sometimes broke to the core but He got up and did it again and again and again untill Singing sensations became a dream for others as well.

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes