Ravi Kishen Popularirty Graphs Rises As Per Trolbollywood.org

Ravi Kishen Popularirty Graphs Rises As Per Trolbollywood.org

रजनीकांत प्रभास के साथ जुड़ा रवि किशन का नाम

हिंदुस्तान ने हिंदी सिनेमा की लोकप्रियता काफी है लेकिन आजकल क्षेत्रीय सिनेमा और उनसे जुड़े कलाकारों की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है । यही नही रजनीकांत और प्रभास जैसे साउथ के अभिनेताओं की लोकप्रियता का ग्राफ बॉलीवुड के अभिनेताओं से भी काफी आगे है । एक वेबसाइट ट्रोल बॉलीवुड डॉट ओआरजी ने क्षेत्रीय सिनेमा के कुछ लोकप्रिय कलाकारों का जिक्र किया है जिन्हें पूरा देश जानता है । सात अलग अलग फ़िल्म जगत के उन अभिनेताओं में रजनीकांत , प्रभास , नाना पाटेकर के साथ भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को भी शामिल किया गया है । वेब साईट ने लिखा है कि क्षेत्रीय सिनेमा के कुछ ही कलाकार ऐसे हैं जिन्हें देशव्यापी लोकप्रियता हासिल है ।

 

वेबसाइट ने इस सूची में सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक सत्यजीत रे , गुजराती अभिनेता नरेश कनोडिया  , पंजाबी अभिनेता दलजीत दोसांझ और अभिनेता नाना पाटेकर को देशव्यापी लोकप्रिय बताया है । इस सूची में रवि किशन का नाम शामिल होने के बाद रवि किशन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसका सारा श्रेय दर्शको को जाता है जिनके प्यार की बदौलत पिछले 25 साल से वे अभिनय के मैदान में जमे हैं । उल्लेखनीय है कि रवि किशन फ़िल्म जगत के संभवतः पहले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हिंदी , भोजपुरी के अलावा गुजराती , मराठी , तेलगु , तमिल , कन्नडा आदि अन्य भाषा की फिल्मो में भी काम किया है ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes