Rits Badiani Was Seen With Her Mother Celebrating Mothers Day

Rits Badiani Was Seen With Her Mother Celebrating Mothers Day

रित्स बदियानी मदर्स डे पर दिखीं अपनी माँ के साथ

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मदर्स डे हर वर्ष सिर्फ साधारण लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी इस दिन को क्रेज़ के साथ मनाते हैं!

हर वर्ष की तरह इस वर्ष पर भी मदर्स डे पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें अपनी माँ के साथ सोशल मीडिया पर देखने को मिली! रित्स बदियानी भी को हाल ही में अपनी माँ के साथ इस दिन को मनाते हुए देखा गया! उनकी माँ बेशक कैमरा की चकाचौंध से दूरी बनाकर रखती हों लेकिन इस बार रित्स ने अपनी माँ को कैमरा के सामने लाकर कमाल कर दिया! दोनों की तस्वीरें भी देखने को मिली! रित्स कहती हैं कि उनकी माँ ही हैं जो उन्हें लाइफ में आगे बढने की शक्ति देती हैं!

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes