Mohd. Salamaat Sings For Music Album Love You Kehte Kehte

Mohd. Salamaat Sings For Music Album Love You Kehte Kehte

मोहम्मद सलामत की आवाज़ में म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड।

मुम्बई में स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में पिछले दिनों म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड किया गया। सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के अभिनय से सजी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” के गीत गाने वाले मोहम्मद सलामत की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ है। इस एल्बम में कुल 6 गाने होंगे जिसके संगीतकार अफ़रोज़ खान है जबकि इसके गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार है। कौशल फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस एल्बम में ये आर्टिस्ट दिखाई देंगे।

 

धनंजय सिंह, अक्षय उपाध्याय, प्रेरणा केसू और हरप्रीत कौर। इस रोमांटिक अल्बम की विशेषता ये होगी कि इसमे अलग अलग मूड के गाने होंगे। इसके वीडियो को फिल्मो के गीतों की तरह शूट किया जाएगा। संगीतकार अफ़रोज़ खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है। गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार का कहना है कि इस म्यूजिक एलबम के गीतों में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बेहद खूबसूरत है, जिन्हें अफ़रोज़ खान ने बड़ी मधुरता से कम्पोज़ किया है। इसके गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको के दिलो को छू जाएंगे। प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes