Ishmeet Singh Celebrated His Birthday With His Beloved At His House Jannat

Ishmeet Singh Celebrated His Birthday With His Beloved At His House Jannat

हर साल की तरह इस साल भी इश्मीत सिंह ने अपना जन्मदिन यादगार बनाया, और यादगार हो भी क्यों ना जन्मदिन का मतलब केक काटकर पार्टी देकर नहीं, बल्कि इश्मीत जी की तरह उन गरीबों के साथ जन्मदिन मनाना और उन्हें अन्न दान करके उन लोगों के जिंदगी में भी खुशियां बांटना…

अपने इस खास दिन की शुरुआत उन्होंने अपने माता जी के आशीर्वाद से की और उनके इस खास दिन में शरीक होने उनके रिलेटिव्स भी आए…अपने व्यस्त जीवन को भूल कर इस खास दिन का उन्होंने भरपूर आनंद उठाया.

अपने प्रशंसकों और अपने चाहने वालों को उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया कहा जिन्होंने खास दिन को और भी खास बनाया… इसके साथ ही इश्मीत जी जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स और बिग बजट मूवी में अभिनय करने की तैयारी में है,अपने चाहने वालों को तो आनंदित किया ही और उन्होंने अपने बड़प्पन होने का सबूत भी दिया…

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes