On February 7th the Hindi film Khunnas will be screened in theaters near you

On February 7th the Hindi film Khunnas will be screened in theaters near you

7 फ़रवरी को आप के नज़दीकी सिनेमाघरों मेंप्रदर्शित होगी हिंदी फिल्म “खुन्नस” ।

आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर और एक्शन से भरपूर फिल्म “खुन्नस” , ज़ा फ़िल्म्स इंटरनेशनल (सलीम जाफर) के द्वारा 7 फ़रवरी 2020 को पूरे देश में एक साथ  रिलीज  हो रही है ।  फ़िल्म  के निर्मात्री प्रिया कुमारी  ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा ये सूचना दी है। प्रेस वार्ता के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक -निर्देशक मिराक मिर्ज़ा एवं लेखक -निर्देशक  अतुल गुप्ता,  भी मौजुद थे । इस फ़िल्म के सह वितरक हैं “2 वी फिल्म्स”।फ़िल्म का संगीत ऑडियो लैब के द्वारा जारी किया गया है। इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं राम कुवंर और शरद सरगर(पाटिल)। कार्यकारी निर्माता हैं मनिष्का फिल्म्स और हेड ऑफ प्रोडक्शन हैं विद्या विवेक ।फ़िल्म के निर्माता ने बताया कि फ़िल्म का टिकट बुक माई शो पर भी आसानी से उपलब्ध  हो जायेगा। फ़िल्म के गाने बहुत कर्णप्रिय है जिसे  संगीत से सजाया है  विक्रमजीत रांझा,अमय नारे एवं अनिल शर्मा ने ,स्वरबद्ध किया है -पूजा,पूजा गिरी ,अनी चटर्जी एवं शिवा पूरण ने और लिखा है विक्रमजीत रांझा कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल ने। इस मनोरंजक एक्शन फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं मुकेश राज सिंह ।छायांकन राहुल सक्सेना का है ।संपादक आद्या यादव हैं। पाश्र्व संगीत सौरभ – गौरव एवं नृत्य निर्देशक संजय चौधरी  हैं।

मारधाड़ निर्देशक हैं प्रिंस। फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साह, संतोष रॉय, राम कुवंर, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह।फ़िल्म में इंद्राणी तालुकदार  ने आइटम सॉन्ग किया है। फ़िल्म के प्रचार प्रसार की ज़िम्मेदारी पब्लिश मीडिया की टीम कर रही है।

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes