Business Tycoon Suraj Mate Honoured With Nelson Mandela Nobel Peace Award 2021

Business Tycoon Suraj Mate Honoured With Nelson Mandela Nobel Peace Award 2021

नेलसन मंडेला नोबल पीस अवार्ड 2021 से सम्मानित हुये बिज़नेस टायकून  सूरज माटे ।

मुम्बई: मे रविवार 24 दिसंबर को विले पार्ले स्थित सहारा स्टार होटल मे । नेलसन मंडेला नोबल पीस अवार्ड 2020, 2021 । का आयोजन किया गया । जँहा केन्द्रीय मंत्रि और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया सुप्रिमो राम दास आठवले, प्रोफेसर मधू कृषण सर के हाथो आँनरी डॉक्टरेट पी,एच,डी, सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया ।

साथ ही  रविवार 24th दिसंबर को ग्रैंड पेनीनसुला होटल साकीनाका  मे दार्शनिक मुम्बई प्रैस मीडिया अवार्ड 2020,2021 । के लिये फिल्म अभिनेता रजा मुराद, अली खान, राजेश पूरी, दिलिप सेन म्यूज़िक डायरेक्ट, ऐक्ट्रेस पारुल चौधरी । जैसें गडमानन्य जनो की मौजूदगी मे सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे समाज मे अपने अपने छेत्र मे सराहनीय योगदान देने वाले को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

अपको बता दे की हाल ही मे सूरज माटे चेयरमैन ग्लोबल  सनशाइन, बीते 21 जनवरी को एम्पॉवर डायरेक्ट सेल्लींग अंड बिज़नेस अवार्ड 2021 । मे सबको पीछे छोड़ते हुये,बेस्ट बिज़नेस मैन का खिताब अपने नाम कर लीया ।

    

सूरज माटे बताते है की लॉकडाउन के दौरान जहा लोगों के लिये मुस्किलो भरा रहा,वही मेरे लिये सुवसर लेकर आया जिसके चलते मैं लोगो के लिये कुछ कर पाया, यही कारन है की सूरज माटे इन दिनो सोशल मीडिया और अखबारो की हेडलाइन  बने हुये है ।

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes