Surjit Rathod a friend of Bollywood’s late star Sushant Rajput Will work with R K Infratech Company

Surjit Rathod a friend of Bollywood’s late star Sushant Rajput Will work with R K  Infratech Company

बॉलीवुड के स्वर्गीय स्टार सुशांत राजपूत के दोस्त सुरजीत राठौड़ आर. के. इंफ़्राटेच कम्पनी के साथ करेंगे काम

दुबई की शानदार लोकेशंस पे भव्य ढंग से शूट होगा 5 वीडियो सांग

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सुरजीत राठौड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में दस साल से बतौर निर्माता काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुरजीत सिंह राठौड़ वही शख्स हैँ जो लगातार सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ़ दिलवाने के लिए उनके फ़ैन्स का सहयोग कर रहे थे। सूरजीत सिंह राठौड़ के साथ केडिया ग्रूप के बाद अब एक बड़ा ग्रूप जुड़ गया है।

सुरजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि मार्च महीने में हम एक साथ 5 गाने रिलीज करेंगे जिसका निर्माण रामकिशोर जाठोलीया करेंगे जो आरके इंफ्राटेक कम्पनी के मालिक है। हमारे साथ इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार भी काम करेंगे। इन वीडियो सांग्स की विशेषता यह होगी कि इन्हें दुबई की शानदार लोकेशन्स में भव्य ढंग से शूट किया जायेगा, जिनका निर्देशन हरीश क़ोटीयन करेंगे। इन गानों के सह निर्माता गायनचंद देवपती हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के मित्र और इंडस्ट्री में पिछ्ले एक दशक से ज़्यादा समय से काम कर रहे सुरजीत सिंह राठौड़ आरके इनफ्राटेक कम्पनी के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह पांच वीडियो सान्ग हाई क्वालिटी के बनेंगे जिन्हें दर्शक खूब पसंद करेंगे।

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes