Payal Dev’s Romantic Song Created A Buzz, Heart Touching MAIN TERE ISHQ MEIN Got Included In The Trending Reels

Payal Dev’s Romantic Song Created A Buzz, Heart Touching MAIN TERE ISHQ MEIN Got Included In The Trending Reels

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’  ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल

 पायल देव सॉन्ग  का नया गाना ‘मैं तेरे इश्क में’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. पायल देव का नया गाना लोगों का दिल छू रहा है.

पायल देव सॉन्ग  नया गाना रिलीज म्यूजिक इंडस्ट्री में राज करने वाली सिंगर पायल देव की जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है। ऐसे में अब पायल का एक और गाना रिलीज किया गया है, जो कि दिल को छू लेने वाला है।

पायल देव का नया वीडियो सॉन्ग Whim Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल ‘मैं तेरे इश्क में’ मैं तेर इश्क में है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसे पायल देव के साथ राज बर्मन ने गाया है। गाना रिलीज होने के बाद से रील्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने को करिश्मा शर्मा और कमल कुमार के साथ वादियों में शूट किया गया है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं। इसके निर्माता आरती शर्मा व कमलेश कुमार पंडित तथा सह निर्माता  आशिफ खान हैं साथ ही इसमें राशिद खान जी ने म्यूजिक दिया है और इस गाने का निर्देशन अक्षय अगरवाल ने किया है।क्रिएटिव प्रोड्यूसर शेख साजिद अली और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज कुमार हैं। साथ ही इस गाने के लिए विशेष धन्यवाद जीरो कैपिटल को दिया गया है।  करिश्मा शर्मा और कमल के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों वादियों में रोमांस कर रहे हैं। Whim Music के साथ पायल देव का ये पहला गाना है। निर्माता आरती शर्मा और भी बड़े अच्छे मिलोडी रोमांटिक सॉन्ग गाने लेकर आने वाले हैं.

पायल देव म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। वो एक बेहतरीन गायिका और संगीतकार हैं। वो बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत गाती और लिखती हैं। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘अब तोहे जाने न दूंगी’ के साथ ही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ‘भरे बाजार’ और ‘मरजावां’ के लिए ‘तूम ही आना’ जैसे गानों को गाया है।

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’  ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल,

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes