राजपाल यादव और सुनील पाल ने की ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’
कॉन्टेन्ट, क्वालिटी और टाइटल ये ऐसी तिकड़ी है जो किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर सकती है। निर्माता संजीत कुमार ठाकुर, शिवप्रसाद शर्मा और जाने माने निर्देशक शैलेंद सिंह राजपूत ने सिद्धिका सिने क्राफ्ट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’ में इसी का सहारा लिया है जिससे फिल्म दर्शकों की पसंद के पैमाने पर खरी साबित हो सके। फिल्म के टाइटल से ही साफ ज़ाहिर होता है कि यह फिल्म इंग्लिश लैंग्वेज को लेकर एक हास्य व्यंग्य है जिसकी पृष्ठभूमि एक गांव है जहां का सरपंच गांव को आदर्श रूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। उसका बेटा विदेश रहता है, जो एक दिन अपने दो विदेशी दोस्तों के साथ गांव आता है जिनमें एक लडक़ी भी है। इनका आमना-सामना जब अंग्रेज़ी में अनपढ़ गांववासियों से होता है, तो हास्य की दिलचस्प स्थितियां पैदा होती हैं।
क्या गांव का कायाकल्प हो पाएगा और उस दौरान क्या घटनाएं घटित होंगी, यह फिल्म का अहम पहलू है। इस फिल्म की लेखिका मिनल म्हात्रे राजपूत है l फिल्म का संगित संदीपश्री का है l फिल्म में राजपाल यादव और सुनील पाल ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि कॉमेडी का फुल डोज़ देने वाली इस फिल्म के कुछ दृश्य ऐसे थे जिन्हें देखकर सेट पर मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। एक्टर रोहित कुमार की यह डेब्यू फिल्म है जिसमें उनके साथ हैं रूसी अभिनेत्री लिजन करिमोवा। साथ में मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, विजू खोटे और मुश्ताक खान का भी फिल्म में अहम रोल है। फिल्म में पांच गीत हैं जिनमें एक प्रमोशनल सॉन्ग है जिसे मशहूर सिंगर शान ने गाया है। सह निर्माता हैं मनोज खंडेलवाल। यह फिल्म समस्त भारत में 7 दिसम्बर को रिलीज हो रही है ।
राजपाल यादव और सुनील पाल ने की ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’
कॉन्टेन्ट, क्वालिटी और टाइटल ये ऐसी तिकड़ी है जो किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर सकती है। निर्माता संजीत कुमार ठाकुर, शिवप्रसाद शर्मा और जाने माने निर्देशक शैलेंद सिंह राजपूत ने सिद्धिका सिने क्राफ्ट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’ में इसी का सहारा लिया है जिससे फिल्म दर्शकों की पसंद के पैमाने पर खरी साबित हो सके। फिल्म के टाइटल से ही साफ ज़ाहिर होता है कि यह फिल्म इंग्लिश लैंग्वेज को लेकर एक हास्य व्यंग्य है जिसकी पृष्ठभूमि एक गांव है जहां का सरपंच गांव को आदर्श रूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। उसका बेटा विदेश रहता है, जो एक दिन अपने दो विदेशी दोस्तों के साथ गांव आता है जिनमें एक लडक़ी भी है। इनका आमना-सामना जब अंग्रेज़ी में अनपढ़ गांववासियों से होता है, तो हास्य की दिलचस्प स्थितियां पैदा होती हैं।
क्या गांव का कायाकल्प हो पाएगा और उस दौरान क्या घटनाएं घटित होंगी, यह फिल्म का अहम पहलू है। इस फिल्म की लेखिका मिनल म्हात्रे राजपूत है l फिल्म का संगित संदीपश्री का है l फिल्म में राजपाल यादव और सुनील पाल ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि कॉमेडी का फुल डोज़ देने वाली इस फिल्म के कुछ दृश्य ऐसे थे जिन्हें देखकर सेट पर मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। एक्टर रोहित कुमार की यह डेब्यू फिल्म है जिसमें उनके साथ हैं रूसी अभिनेत्री लिजन करिमोवा। साथ में मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, विजू खोटे और मुश्ताक खान का भी फिल्म में अहम रोल है। फिल्म में पांच गीत हैं जिनमें एक प्रमोशनल सॉन्ग है जिसे मशहूर सिंगर शान ने गाया है। सह निर्माता हैं मनोज खंडेलवाल। यह फिल्म समस्त भारत में 7 दिसम्बर को रिलीज हो रही है ।
संतोष रेनू यादव की भोजपुरी फिल्म ‘लालटेन’ का भव्य मुहूर्त मुंबई में संपन्न
सुपर म्यूजिक और फिल्म्स इंटरटेंमेंट व सी एच म्यूजिक और फिल्म्स प्रा. लि. की फिल्म गायक अभनेता संतोष रेनू यादव की भोजपुरी फिल्म ‘लालटेन’ का भव्य मुहूर्त मुंबई के अंधेरी स्थित व्यंजन बैंकेट हॉल संपन्न हो गया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जु़ड़े कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने फिल्म के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। संतोष रेनू यादव ने कहा कि फिल्म का नाम काफी अट्रैक्टिव है और कैची है। साथ ही इस टायटल से गांव कनेक्शन जुडा नजर आता है, जो भोजपुरी फिल्मों का बेस भी है। फिल्म ‘लालटेन’ के निर्देशक धीरू यादव हैं। इस औसर पर पावर स्टार संजीव मिश्रा ,दिनेश बागदी ,ज़ितेंदर झा उपस्थित थे
धीरू यादव ने बताया कि ‘लालटेन’ काफी अच्छी कांसेप्ट वाली फिल्म है। इसकी कहानी अखलाक खान ने लिखी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका नवोदित अभिनेता संतोष रेनू यादव है बांकी फिल्म की कास्टिंग अभी चल रही है। जल्द ही हम उसके नामों की घोषणा करेंगे। फिल्म के बांकी हिस्सों की तैयारी भी हम जोरशोर से कर रहे हैं। जल्द ही हम फिल्म की शुटिंग भी शुरू करेंगे। फिल्म के गाने और संवाद बेहद कम्युनिकेटिव है, जो लोगों के मनोरंजन को दुगना करेगा। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्ट धनंजय मिश्रा हैं, जिनके संगीत की लोकप्रियता खूब है।
उन्होंने बताया कि फिल्म ‘लालटेन’ का लिरिक्स प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती, कुमार सोना का है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं और इपी शैलेंद्र सिंह हैं।
27 नवंबर को लांच होगा रानी चटर्जी की फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का म्यूजिक
भोजपुरी फिल्मों की सबसे सफल अभिनेत्री रानी चटर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का म्यूजिक 27 नवंबर को व्यंजन स्वीट्स, दशवारा लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में लांच होगा। इसके लिए अनोखे अंदाज में तैयारियों चल रही है। भोजपुरी सिनेमा में यह पहली बार होगा, जब किसी फिल्म के म्यूजिक लांच का इनविटेशन डिजिटली तैयार किया गया है। यह इनविटेशन काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। बता दें कि फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का म्यूजिक मशूहर म्यूजिक कंपनी वेब लांच करेगी। फिल्म में रानी चटर्जी के अपोजिट रीतेश पांडेय नजर आएंगे ।
प्रशांत कुमार गिरी प्रस्तुत सुभा क्रियेएशन बैनर की भोजपुरी फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ की निर्मात्री वंदना गिरी हैं और प्रशांत कुमार गिरी ने इसे निर्देशित किया है। प्रशांत कुमार गिरी ने बताया कि फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ जिस तरह से फिल्म का फर्स्ट लुक लोगों को खूब पसंद आया था, उसी तरह फिल्म का म्यूजिक भी उनके दिलों में अपनी जगह एक बार में बना लेगी। ये हमारे भोजपुरी के दर्शकों पर भरोसा है। फिल्म की कहानी सामाजिक – पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए फिल्म के गाने भी उसी फ्लेवर के हैं।
उन्होंने कहा कि 27 नवंबर यानी मंगलवार को हम इसका म्यूजिक रिलीज कर देंगे। उसके बाद जल्द ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा करेंगे। उधर, रानी चटर्जी ने भी फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ के कथानाक को अपने मूड के हिसाब से बताया था। उन्होंने कहा था कि इसमें भोजपुरिया संस्कृति और संस्कार की झलक मिलेगी। इस फिल्म से खास कर महिलायें ज्यादा जुड़ पायेंगी। गौरतलब है कि फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ की कथा – पटकथा संवाद सभा वर्मा ने लिखा है , संगीत मधुकर आनंद, गीत सभा वर्मा, प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सच्चिदानंद पांडेय कवच का है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी गिफ्टी मेहरा, एक्शन प्रदीप खड़गा, संकलन शंकर रेगर और कोरियोग्राफी आकाश शेट्टी का है।
निर्देशक ब्रज भूषण की भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग शुरू मुंबई मे
ए आर डिजिटल इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही काजल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म प्रोड्यूसर अदिल अहमद और निर्देशक ब्रज भूषण हैं। फिल्म को लेकर सभी सेट पर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए निर्देशक ब्रज भूषण ने कहा कि ‘काजल’ वीमेन ओरिएंटेड और पारिवारिक फिल्म है, जिसमें काजल यादव का दमदार भूमिका दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म का नाम ‘काजल’ बेहद संजीदगी के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी कास्ट अपना हंड्रेड परसेंट दे रही है और उम्मीद है हम जल्दी ही शूटिंग खत्म कर इसे रिलीज करेंगे।
वहीं, फिल्म के सेट पर काजल यादव ने कहा कि फिल्म ‘काजल’ की कहानी काफी अच्छी है। इसको लेकर मैं एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफ की सबसे बेहतरीन फिल्म होने वाली है। मुझे फिल्म के डायरेक्टर ब्रज भूषण के साथ काम करने में मजा आ रहा है। यह फिल्म महिलाओं को खूब पसंद आयेगी। साथ ही भोजपुरिया दर्शकों के महिलाओं का सम्मान और आदर करने का मैसेज भी देगी। ‘काजल’ भोजपुरी समाज के बीच की कहानी है। भले ही यह महिला प्रधान फिल्म है, मगर यह सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। शूटिंग शुरू हो चुकी है फिल्म की और मैं सेट पर अपने काम को एंजॉय कर रही हूं। फिल्म के डायलॉग और गाने भी दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले होंगे।
बता दें कि फिल्म में काजल यादव के साथ आदित्य मोहन नजर आयेंगे। उनके अलावा हर्षित ,माया यादव ,पुष्पा शुक्ला,शम्स आगाज,उदय श्रीवास्तव, दिलीप सिन्हा भी फिल्म काजल में मुख्य भूमिका में हैं। इसके म्यूजिक डायरेक्टर एस कुमार हैं और इ पी शम्स का है। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी त्रिलोकी चौधरी हैं।