The theme of the festival is – Mind Your Head
Mumbai, – Rahul Education has announced their annual inter-collegiate festival- UTSAV. It is the coming together and synergizing of more than 10,000+ students from colleges all over Mumbai, where they compete across various disciplines like sports, arts, culture, theatre, music, dance, films, technology and many more. In its second edition, ‘Utsav’ has incorporated the burning issue of mental health awareness as its central theme, calling in ‘Mind your Head’ and a conclave for the same will be held on 16th February 2020.
The event will see Legendary Actor Jeetendra Kapoor as the Chief Guest of Honour and the actor will be commemorating and awarding all the winners across colleges. The college festival will aslo see a number of other dignitaries attend the festival like-Shri Parshottam Rupala- Union Minister of State for Agriculture and farmers welfare (Govt of India ), Smt. Geeta Jain- MLA ,Mira Bhayandar, Shri. Narendra Mehta- Ex. MLA Mira Bhayandar, Smt. Dimple Mehta- Mayor, Mahanagar Pallika Mira Bhayandar, Shri. Chandrakant Vaity- Dy. Mayor,Mahanagar Pallika Mira Bhayandar, Smt. Shweta Shaini- Maharashtra Spokesperson, BJP, Dr Sandip Jha – Chairman, Sandip Foundation Nashik, Shri. Amarkant Mishra- Head Purchase dept, Tech Mahindra, Shri . Rajan B Vichare- Member of Parliament, Lok Sabha, Shri Pratap Sarnaik- MLA, for Ovala – Majiwada, Shri Maninderjeet Singh Bitta- Chairman, All- India Anti Terrorist Front (AIATF), Mr. Uttam Prakash Agarwal – Chartered Accountant among many others.
UTSAV will also see a number of celebrities and influencers as judges for various events. Dancer and choreographers Sanjana Sharma, Saurabh Prajapati, Actor Ankur Rathee, Film Producer Mansi Bagla, Fashion Designer Rashmi, Tik Tok Stars Aashna Hegde and Sanket will also be gracing the college festival.
Alongside the intense competition and entertainment, Utsav will strive to create awareness and generate understanding about concerns surrounding mental health through the festival. The authorities are working alongside the student’s body in bringing people from all walks of life with varied professional backgrounds to initiate stimulating discussions on mental health. The discussions will be led by Rishi Nityapragya ji, a devout disciple of Guru Sri Sri Ravi Shankar.
VIVO S1 Pro and HDFC Speciale have come on board as Title Sponsors for the college festival that commences from 13th February to 16th February. Global advertisers are on board as hoarding partners and Radio City will be on air media partners for Utsav 2020.
With young students, artists and influencers all under one roof, the aim is to create an open and engaging space for some intellectually enriching and socially valuable takeaways for one and all.
So, get ready to witness a breath-taking festival that offers exciting opportunities to showcase your talent and have a time of your life. Come celebrate life, spread smiles and make sure to bring your highest levels of enthusiasm, to UTSAV 2020!
अक्षरा सिंह और कल्लू स्टारर फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ की शूटिंग पूरी।
कल्लू और अक्षरा सिंह की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी “शुभ घड़ी”।
भोजपुरी सिनेमा के दर्शको के लिए शुभ घड़ी आ गई है, दरअसल जल्द ही एक फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है जिसका नाम है ‘शुभ घड़ी आयो’। इस भोजपुरी मूवी में पहली बार अक्षरा सिंह और कल्लू की केमिस्ट्री स्क्रीन पे दिखेगी। आपको बता दें कि कई वर्षों से दर्शक इस जोड़ी को बड़े परदे पर एक साथ देखना चाहते थे उनकी यह ख्वाहिश अब जाकर पूरी हुई है. क्यूट अभिनेत्री अक्षरा सिंह और नवजवान दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी फर्स्ट टाइम बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रही है. लेखक आशुतोष सिंह एवं निर्देशक चंदन उपाध्याय की इस फ़िल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ की शूटिंग हाल ही में कंप्लीट हुई है और अब इसके पोस्ट प्रोडकशन का काम जारी है.सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है.
संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि राज,श्याम देहाती,और यादव राज द्वारा फ़िल्म का संगीत सजाया गया है. फ़िल्म के निर्माता आशुतोष सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव है. इस फ़िल्म को लेकर कल्लू काफी उत्साहित हैं ‘इस फ़िल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसका लुक दर्शको के लिए एकदम नया होगा। फ़िल्म में अक्षरा जी मेरी अभिनेत्री है। हमारे फैन्स और सिनेमा के दर्शक हमे काफी समय से एक साथ देखना चाहते थे और अब जाकर उनकी यह आरज़ू पूरी होने जा रही है.”
दूसरी ओर अक्षरा सिंह भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं ‘यह फ़िल्म एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनाई गई है, जिसका कांसेप्ट फ्रेश है. निर्देशक चंदन उपाध्याय तकनीकी तौर पर बेहद अनुभवी निर्देशक है जिनके साथ मैंने पहली बार फ़िल्म की है। कल्लू जी के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है इसको लेकर काफी उत्त्साहित हूँ। हमे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को ऑडिएंस पसन्द करेंगी।”
ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म एक शुभ जोड़ी होने की वजह से बॉक्स औफिस पर भी शुभ सिद्ध होगी।
फर्स्ट लुक जारी होते ही निरहुआ की “रोमियो राजा” के थिएट्रिकल राइट्स हाथों हाथ बिक गए।
निर्माता राजेश कुमार वर्मा, बाबू भाई और निर्देशक मनोज नारायण की फिल्म होली में ऑल इंडिया रिलीज़ होगी।
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म रोमियो राजा फर्स्ट लुक जारी होते ही डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच हॉट केक की तरह बिक गई। जी हां, सिर्फ पोस्टर देखकर डिस्ट्रीब्यूटर खुशी फ़िल्म्स बिहार,प्रियंका फ़िल्म्स उत्तर प्रदेश,आस फिल्म्स पंजाब, एफ एफ इंटरनॅशनल मुंबई इत्यादि।
इतने अधिक इंप्रेस हुए कि उन्होंने इसको बहुत भव्य तरीके से आल इंडिया रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी ले ली है और इस तरह यह फिल्म अब पूरे भारत के सिनेमाघरों में होली के अवसर पर रिलीज़ के लिए तैयार है।
असल में इस फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं, और इसका पोस्टर लॉन्च होते ही यह चर्चा में आ गई थी।
लेखक निर्देशक मनोज नारायण की इस फिल्म के निर्माता राजेश कुमार वर्मा और बाबू भाई हैं जबकि इसे सोहम फिल्म्स और बिग बोलीवुड पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है।
मधुकर आनंद के संगीत से सजी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एकबार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी।
यह फिल्म होली के अवसर पर 6 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐकचुएली फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव का लुक किसी बड़ी बॉलीवुड मूवी या साउथ के किसी बड़े सिनेमा की झलक पेश कर रहा था। बाइक पर स्टाइलिश मूड में नजर आ रहे ‘रोमियो राजा’ को देखकर दिनेश लाल यादव निरहुआ के फैन्स अभी से उत्सुक हो गए है।
झारखंड की बेहतरीन लोकेशन पे शूट की गई इस फिल्म के डायरेक्टर मनोज नारायण है।
फिल्म के एक्शन सीन्स और सोंग्स इसकी यू एस पी हैं। तमाम तरह के मनोरंजन के साथ साथ फिल्म में एक बेहतरीन सोशल मैसेज भी है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना होना और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के नाम पर हो रही लूट को इस फिल्म का मुद्दा बनाया गया है, फिल्म का हीरो शिक्षा प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार और बुराइयों से लड़ता है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म निर्माता राजेश कुमार वर्मा और बाबू भाई भी इस बात से खुश हैं कि फिल्म को बहुत बड़े ढंग से देश भर में रिलीज़ किया जा रहा है और डिस्ट्रीब्यूटर..
ने इसको हाथों हाथ खरीद लिया। तो इस होली निरहुआ के साथ “रोमियो राजा” बनकर मनाएं रंगों का त्योहार..!
7 फ़रवरी को आप के नज़दीकी सिनेमाघरों मेंप्रदर्शित होगी हिंदी फिल्म “खुन्नस” ।
आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर और एक्शन से भरपूर फिल्म “खुन्नस” , ज़ा फ़िल्म्स इंटरनेशनल (सलीम जाफर) के द्वारा 7 फ़रवरी 2020 को पूरे देश में एक साथ रिलीज हो रही है । फ़िल्म के निर्मात्री प्रिया कुमारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा ये सूचना दी है। प्रेस वार्ता के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक -निर्देशक मिराक मिर्ज़ा एवं लेखक -निर्देशक अतुल गुप्ता, भी मौजुद थे । इस फ़िल्म के सह वितरक हैं “2 वी फिल्म्स”।फ़िल्म का संगीत ऑडियो लैब के द्वारा जारी किया गया है। इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं राम कुवंर और शरद सरगर(पाटिल)। कार्यकारी निर्माता हैं मनिष्का फिल्म्स और हेड ऑफ प्रोडक्शन हैं विद्या विवेक ।फ़िल्म के निर्माता ने बताया कि फ़िल्म का टिकट बुक माई शो पर भी आसानी से उपलब्ध हो जायेगा। फ़िल्म के गाने बहुत कर्णप्रिय है जिसे संगीत से सजाया है विक्रमजीत रांझा,अमय नारे एवं अनिल शर्मा ने ,स्वरबद्ध किया है -पूजा,पूजा गिरी ,अनी चटर्जी एवं शिवा पूरण ने और लिखा है विक्रमजीत रांझा कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व बाबूलाल ने। इस मनोरंजक एक्शन फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं मुकेश राज सिंह ।छायांकन राहुल सक्सेना का है ।संपादक आद्या यादव हैं। पाश्र्व संगीत सौरभ – गौरव एवं नृत्य निर्देशक संजय चौधरी हैं।
मारधाड़ निर्देशक हैं प्रिंस। फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साह, संतोष रॉय, राम कुवंर, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह।फ़िल्म में इंद्राणी तालुकदार ने आइटम सॉन्ग किया है। फ़िल्म के प्रचार प्रसार की ज़िम्मेदारी पब्लिश मीडिया की टीम कर रही है।
Celebrity guest and a versatile Singer Shaan, launched the music video “Unko Apne Kareeb dekha tha” sung by Hiroo Thadani.
Produced by Maaya S under her production company Rolling Panda Entertainment, the video features Hiroo Thadani and popular Tv Actor Puja Joshi. The beautiful soundtrack composed by Arbind & Lyton on the Nazm penned by veteran lyricist, Late. Madhosh Bilgrami, promises to take you on a dreamy trance.
There was no better way to portray this poet’s dream as visually appealing as Directed by Roop, a budding Director and a professional Film Editor. It’s stunningly shot by DOP Sarfaraz Ali Hasn Khan and every frame is a delight to watch. The music video has been powerfully executed under the supervision of Manohar Ravindran.
The icing on the cake is that Zee music company has released this single. The launch was a bash held at The Club, Mumbai, where the whole team of the music video was present along with the huge number of press Media.
Hiroo Thadani’s voice is rich in quality and is truly versatile. Legendary singer Kishore Kumar used to say that he was always in a dilemma, of who is a better artist ,Kishore Kumar or singer Kishore?
The same is with Hiroo Thadani, the managing director of A.B.C.
Chemicals Export Pvt Ltd. Whether he is better as an industrialist Hiroo Thadani or a soulful singer “Just Hiroo”
Incidentally just as the first love of everyone never perishes. Hiroo ji always had the desire and passion to become an actor and a singer!
From Shell’s Sales Representative to becoming Sales Manager of the Chemical Division (Western) of the Indian Petrochemicals, Hiroo Ji as an artist continued to perform at the site.
Hiroo Thadani’s previous single ‘Sun To Zara’ was a successful music video and the best part is his voice, which tends to make one feel soothed and relieved . The same feeling we used to get while listening to Jagjit Singh.
The melody and simplicity in the depiction of romance of Hiroo Ji’s songs becomes truly relevant in the current era of Rap culture.
After the success of ‘Sun To Zara’ his new single came ‘Tum Jaan Ho Meri …’.and post that we now have “Unko Apne Kareeb dekha tha”.
Hopefully Hiroo Thadani will feature as a playback singer in films very soon.
He says there is no age to carry out any kind of Job., Creativity is always young, it never sleeps.”
There is an absolute magnetic attraction in his personality. The age in which people talk about relaxation and retirement, Hiroo Thadani talks about Gym, singing and acting !