Guru Shalini Sharma Agnihotri’s Students Presents Bharat Natayam Programme In Mumbai

Guru Shalini Sharma Agnihotri’s Students Presents Bharat Natayam Programme In Mumbai

गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री के डांस डायरेक्शन में भारत नाट्यम का प्रोग्राम

मुंबई के बोरिवली वेस्ट में स्थित प्रबोधनकर ठाकरे ऑडिटोरियम में भारत नाट्यम के एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री के स्टूडेंट्स ने यहाँ परफोर्म किया. इस प्रोग्राम में डांस डायरेक्शन और कोरिओग्राफी गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री की थी.

 

यहाँ कई विशेष अतिथि भी मौजूद थे. जिनमे शिशुपाल सिंह (एक्स चेयर मैन सेंट्रल चाइल्ड लेबर बोर्ड , भारत सरकार), श्री विलास विनायक पोतनिस (एम् एल ए), डॉ उमा रेले, श्री राहुल रेले (असिस्टंट डायरेक्टर नालंदा डांस रिसर्च सेंटर) इत्यादि शामिल थे. यहाँ गेस्ट ऑफ ओनर थीं निर्मला सामंत प्रभावलकर. श्री योगेश पटेल, सुनीला शर्मा, गुल मकई डायरेक्टर अमजद खान और संतोष शर्मा भी यहाँ मौजूद थे. आपको बता दें कि गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री एक वर्सटाइल क्लासिकल डांसर और डाइनामिक कोरिओग्रफ़र हैं. उन्होंने भारत और विदेशों में बहुत सारे शोज़ किये हैं. वह देश के अलावा लन्दन और अबू धाबी में भी स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देती हैं.

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes